Noida News : एनीडेस्क एप से लगाई महिला को चपत

WhatsApp Image 2022 09 06 at 1.21.00 PM
Noida News: Cyber thugs withdraw 1.7 lakh from bank account
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2022 08:27 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । बिजली बिल जमा कराने के नाम पर साइबर ठग ने एक महिला के मोबाइल फोन पर लिंक भेज कर उसके खाते में सेंध लगा दी। साइबर ठग ने महिला के खाते थे 48 हजार रुपये निकाल लिए।

Noida News :

सेक्टर-48 में रहने वाली पल्लवी ने थाना सेक्टर-39 में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को विद्युतकर्मी बताते हुए कहा कि उनके घर का बिजली का बिल जमा नहीं है। बिल जमा ना होने की स्थिति में उनके घर की बिजली कट सकती है। फोन करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कराने का ऑफर दिया। पल्लवी द्वारा सहमति देने पर उसने  मोबाइल फोन पर एनीडेस्क एप का लिंक सेंड कर स्टॉल करने को कहा। पल्लवी के मुताबिक जैसे ही उन्होंने इस लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 48 हजार रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने जब उस नंबर पर फोन करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पल्लवी की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : दिसंबर तक फर्राटा भरेंगी 310 ई-साइकिलें

B837da9d25d767560201c2f94cc786c0 original
E Cycle
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:16 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। इस वर्ष दिसंबर तक 310 ई-साइकिलें सड़कों पर दौडऩी शुरू हो जायेगी। ये सभी साइकिल एप बेस्ड होंगी। इनका पेमेंट भी डिजिटल फारमेट में ही करना होगा। प्राधिकरण ने बताया कि दो महीने में इन साइकिलों को सड़कों पर चलते देखा जा सकेगा।

Noida News :

ई-साइकिल के लिए शहर में 62 स्थानों पर ई डॉक स्टेशन भी बनाए गए है। प्रत्येक स्टेशन से 10 ई साइकिल चलेंगी। यानी 62 डॉक स्टेशनों पर 620 ई साइकिलों का संचालन किया जाएगा। शहरवासी एक डॉक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल प्राप्त कर सकते है और उन्हें किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर जमा कर सकते है। ई साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी। ये योजना पीपीपी मॉडल पर चलेगी। खर्चा निकलने के लिए कंपनी डॉक स्टेशन पर 50 वर्गफीट में अपना विज्ञापन कर सकती है। इन 62 स्टैंड से मिलेंगी ई साइकिल सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट ,सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्के, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग आदि है।
अगली खबर पढ़ें

Political News : दीपावली बाद होगा नोएडा व जिला अध्यक्ष का चयन

Congress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:40 AM
bookmark
Political News  : नोएडा/ग्रेटर नोएडा। वर्ष-2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मददेनजर कांग्रेस ने अभी से संगठनात्मक तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत जहां प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रांतीय अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गयी है। वहीं अब जिला व महानगर अध्यक्षों के बदलाव की भी तैयारी चल रही है।

Political News  :

कल लखनऊ में पांच प्रांतीय अध्यक्षों को संबंधित क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद  जिला अध्यक्षों के चयन की कवायद शुरू हो जाएगी। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दीपावली बाद सभी जिला व महानगर अध्यक्षों का चयन हो जाएगा। पार्टी के अंतरंग सूत्रों पर यकीन करें तो नोएडा महानगर तथा गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष के पद पर भी बदलाव की कवायद शुरू हो गयी है। इस बार नोएडा महानगर में किसी ब्राह्मïण को अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है। वहीं जनपद में किसी गुर्जर बिरादरी के कार्यकर्ता की ताजपोशी हो सकती है। नोएडा महानगर में ब्राह्मïणों में पार्टी के उपाध्यक्ष व जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा का नाम प्रमुखता से चल रहा है। वहीं इस दौड़ में पूर्व पीसीसी सदस्य सतेन्द्र शर्मा भी दावेदारी कर रहे हैं। जबकि जनपद में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला का नाम प्रमुखता से चल रहा है। हालांकि अध्यक्ष पद की दौड़ में अन्य गुर्जर कार्यकर्ता भी अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। पवन शर्मा व दीपक भाटी पुराने कर्मठ, समर्पित तथा सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मिलेगा पश्चिमी उप्र का प्रभार सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इस बार पांच प्रांतीय अध्यक्ष बनाये गये हैं। पश्चिमी उप्र में नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रभार सौंपा जा सकता है। वे इसके पूर्व बसपा में थे तथा उनका काफी गहन सांगठनिक अनुभव भी है। कल लखनऊ में होने वाली बैठक में सिददीकी के नाम का ऐलान होने की पूरी उम्मीद है।