Friday, 18 October 2024

Dr Bhimrao Ambedkar: सपाइयों ने याद किये डॉ.अम्बेडकर

ग्रेटर नोएडा। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित…

Dr Bhimrao Ambedkar: सपाइयों ने याद किये डॉ.अम्बेडकर

ग्रेटर नोएडा। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा की बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। वह गरीब, पिछड़े, दलितों के सच्चे मसीहा थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा समानता और समता के लिए कार्य किया और दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया उनका कहना था किसी भी समाज, देश का विकास शिक्षा से ही संभव है।

भारत में विश्व की सबसे मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करने का श्रेय बाबा साहब को ही जाता है। उन्होंने कहा कि  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज देश के मौजूदा हालात में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार प्रासंगिक है। सभी साथी उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए राष्ट्र को मजबूत करने का काम करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद कार्यालय पहुंचे। जहाँ कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से नरेंद्र नागर, उपदेश नागर, श्याम सिंह भाटी, जगबीर नंबरदार, सुधीर तोमर, प्रमेन्द्र भाटी, अतुल शर्मा, मेंहदी हसन, दीपक नागर, अमन नागर, हैप्पी पंडित, योगेश चौधरी, अजीत भाटी, सीपी सोलंकी, विपिन नागर, कुलदीप भाटी,  संजीव नागर, अक्षय पंडित, दीपक भाटी, विजय गुर्जर, नाजिम राइन, प्रवीण गुर्जर, वकील सिद्दीकी, डॉ इमरान, प्रशान्त भाटी, विक्रान्त चौधरी, नरेश भाटी, राकेश गौतम, आशु खान, शाहरुख भाटी, राहुल गौतम आदि मौजूद रहे।

Related Post