Noida News : अब आईटी/आईटीएस पार्कों में भी छलकेंगे जाम !

Photo 1519671482749 fd09be7ccebf
Noida News: Now there will be jam in IT/ITS parks too!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:53 AM
bookmark
Noida News : अब नोएडा के आईटी व आईटीएस पार्क में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके ही कार्यालय परिसर में बार की सुविधा मयस्सर होगी। प्रदेश में यह सुविधा हासिल करने वाला नोएडा पहला शहर होगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि आईटी/आईटीएस कंपनियों के अनुरोध पर नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। कंपनियां कई बार रेस्तरां के साथ बार चलाने का अनुरोध कर रही थीं। उनका तर्क था कि चौबीस घंटे काम करने वाले कर्मचारी कभी-कभी काम के दबाव में बोझिल महसूस करते हैं। इसके मददेनजर आईटी/आईटीएस पार्क में जिम, खेल, रेस्तरां समेत अन्य सुविधाओं के साथ-साथ बार की भी आवश्यकता है। इसीलिए प्राधिकरण ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है।

Noida News :

नोएडा में करीब 18 ऐसे आईटी/आईटीईएस भूखंड है जो 20 हजार वर्गमीटर से बड़े भूखंड है। इन पर आईटी पार्क बने हुए है। यहां चल रहे कैंटीन और रेस्टोरेंट में बार खोला जा सकता है। हालांकि इसके लिए उन्हे बार लाइसेंस के सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। जिसमें उनके पास करीब 1 हजार वर्गमीटर का एरिया होना जरुरी है। वहीं दो से तीन और भूखंड है जिनकी योजना चल रही है। क्या कहते हैं आबकारी अधिकारी ?  गौतमबुद्धनगर के आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि मौजूदा रेस्तरां में बार की अनुमति देना नोएडा प्राधिकरण का एक अच्छा कदम है। यह अब एक वर्जित विषय नहीं है और गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसी जगहों पर पहले से ही उनके आईटी हब में बार की अनुमति है। नोएडा में आईटी और आईटीईएस पार्कों में कई रेस्तरां हैं और वे बार लाइसेंस चाहते हैं, लेकिन प्राधिकरण के प्रतिबंधों के कारण, हम उन्हें अनुमति नहीं देते थे। लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय जिला शराब बार समिति द्वारा लिया जाता है, जिसके अध्यक्ष जिला मजिस्ट्रेट होते हैं। जबकि प्राधिकरण, पुलिस और आबकारी के अधिकारी इसके सदस्य होते हैं।

Delhi Kanjhawala Case Inside Story वह फैक्ट्स जो आपको कर देंगे हैरान

अगली खबर पढ़ें

Noida News : प्रेमी से बात न करने देना पति को पड़ गया महंगा

Download 2023 01 03T113716.036 1
Noida News: Not allowing her to talk to her lover cost her dearly
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jan 2023 05:47 PM
bookmark
Noida News : अपनी पत्नी को युवक से बात ना करने के लिए मना करना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। गुस्साई महिला ने अपने पति के गुप्तांग पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida news :

थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि मूल रूप से जिला बांका बिहार का रहने वाला अगस्त साह अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ चोटपुर कॉलोनी में रह रहा है। अगस्त साह ने अपनी पत्नी को किसी अन्य लड़के के साथ बात करते हुए देख लिया था। अगस्त साह ने रेखा को उक्त युवक से बात करने के लिए मना किया जिस पर पति-पत्नी के बीच जमकर वाद विवाद हुआ। इस दौरान रेखा ने किचन में रखे चाकू से अपने पति के गुप्तांग पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त पति की शिकायत पर पुलिस ने रेखा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी रेखा देवी को बहलोलपुर गांव के पास सहित गिरफ्तार कर लिया।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : हाई राइज इमारतों में अग्नि सुरक्षा के खास इंतजाम हों : अविनाश चन्द्र

IMG 20230102 WA0516
The Director General held a meeting with the Fire Department
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jan 2023 04:59 PM
bookmark
Noida News : अग्निशमन आपात सेवा उत्तर प्रदेश के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद कमिश्नरेट के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों, उद्यमियों, अस्पताल, मल्टीप्लेक्स व विद्यालयों के स्वामी एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान को और सुदृढ़ तरीके से चलाने के निर्देश दिए।

Noida News :

सेक्टर-62 सी डैक के सभागार में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित बैठक में महानिदेशक अविनाश चंद्र ने हाई राइज व अग्नि संसय वाले संवेदनशील भवनों की  इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट कराए जाने तथा इमारतों के स्केप रूट को अवरोध मुक्त मुक्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने  अग्निशमन व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरूप बनाने के लिए प्रशिक्षित स्टाफ को नियुक्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि हाईराइज इमारतों एवं भवनो में समय-समय पर मॉक ड्रिल करा कर लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी जाए। बैठक में उन्होंने उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवाएं अधिनियम 2022 के प्रावधानों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर अग्निशमन एवं आपात सेवाओं के उपनिदेशक अमन शर्मा गौतमबुद्धनगर के सीएफओ प्रदीप कुमार तथा गाजियाबाद के सीएफओ राहुल पाल द्वारा फायर सर्विस का प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक के पश्चात महानिदेशक ने फायर स्टेशन सूरजपुर का निरीक्षण किया तथा फायर स्टेशन फेस 1 पर नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रविशंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, राजीव बंसल, कमल कुमार, हेमंत भारद्वाज, राजीव सिंह, मोहम्मद अब्बास, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, आरके चतुर्वेदी, सौरव, अजीत पुंडीर सहित बड़ी संख्या में उद्योग एवं संस्थाओं के स्वामी एवं प्रतिनिधि  मौजूद थे।