Noida News: BJP की आंधी में उड़ गए धुरंधर, नोएडा में 82% प्रत्याशी नहीं बचा सके अपनी जमानत!

Bjp 2 1
bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Mar 2022 09:11 PM
bookmark
UP Election Result 2022: यूपी चुनाव परिणाम 2022: 10 मार्च यानि की कल का दिन सभी पार्टियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण थी। तो वही गौतमबुद्ध नगर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 82 % प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। तो वही कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 39 प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहे थे। जिसमें से तीन ने जीत गए और चार प्रत्याशी की जमानत बची और 32 की जब्त हो गई। जानिए किसको मिले कितने वोट ? नोएडा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतरे थे। तो वही यहां से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही जमानत बचा पाई। जबकि पार्टी प्रत्याशी को 18.04 प्रतिशत मत मिल पाए। वही बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और 'आप' उम्मीदवार 16.66 प्रतिशत मत भी प्राप्त नहीं कर सके, जो जमानत बचाने के लिए जरूरी होता है। तो वहीं, दादरी विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे थे।इसमें से दूसरे स्थान पर रहने वाले सपा उम्मीदवार की ही जमानत बची। उन्हें 22.57 प्रतिशत मत मिले। वही जेवर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें से रालोद प्रत्याशी और बसपा के नरेंद्र कुमार जमानत बचाने में कामयाब हुए। बसपा प्रत्याशी को 19.51 प्रतिशत मत मिले। वहीं रालोद उम्मीदवार ने 26.25 प्रतिशत मत प्राप्त किए। क्या होता हैं जमानत जब्त के बाद ? जब कोई उम्मीदवार कुल पड़े वोट का 16.66 प्रतिशत से कम मत प्राप्त करता है, तो उसकी जमानत राशि जब्त हो जाती है। यानि 1/6 प्रतिशत मत प्राप्त करना बहुत ही जरूरी होता है। मान लिजिए कि किसी विधानसभा में एक लाख वोट पड़े तो जमानत राशि बचाने के लिए 16,666 मत प्राप्त करना जरूरी है। विधानसभा चुनाव में जमानत की राशि सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए दस हजार रुपये होती है। वहीं एससी और एसटी के लिए यह जमानत राशि पांच हजार की होती है। जो नामांकन के दौरान जमा कराई जाती है।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: फूट डालने वालों को बड़ा सबक: तेजपाल नागर

Ccs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:58 AM
bookmark
Dadri: दादारी ।  दादरी विधानसभा सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी तेजपाल नागर को जीत पर बधार्ई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज सुबह से ही उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ उन्हें बधाई देने पहुंची। इस जीत पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि ये जीत जनता की जीत है और पार्टी के हाईकमान की जीत है। मैं उन लोगों से कहा देना चाहता हूं की जो लोग अंग्रेजों की तरह 'फूट डालो राज करोÓ वाली राजनीति करना बंद करो। मुझे मेरी क्षेत्र की जनता ने इनता प्यार दिया है मैं हमेशा आभारी रहूंगा।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022: जेवर की जनता की जीत: धीरेन्द्र सिंह

WhatsApp Image 2022 03 10 at 4.23.39 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:17 PM
bookmark
Jewar : जेवर । गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने जीतने के बाद कहा है कि यह जीत जेवर की जनता की जीत है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की उस नीति और नियत की जीत है जिस माध्यम से वो सबका साथ सबका विश्वास के साथ सबका विकास करते है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जेवर क्षेत्र को जाति व संप्रदाय में बांटने की बहुत कोशिश की गई। बीजेपी और जनता की जीत उन लोगों के लिए सबक है जो बाहर चुनाव से चंद दिनों पहले आते हैं और लोगों को गुमराह करके उनसे वोट मांगते है। उन्होंने कहा कि जेवर की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 सालों में जो किए गए विकास और परिवर्तन पर मोहर लगाई है।