Noida Exclusive News: भाजपा पालित 'गुंडे' के सामने फेल साबित हो रही है कमिश्नरी पुलिस

WhatsApp Image 2022 08 08 at 10.51.43 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:40 AM
bookmark
Noida/Lucknow/Dehradun : नोएडा/लखनऊ/देहरादून। चोरों को डकैत, डकैतों को खूंखर माफिया तथा छोटे-मोटे झपटमारों को अंतर्राज्यीय लुटेरे बनाकर आए दिन एनकाउंटर करने वाली नोएडा कमिश्नरी की पुलिस भाजपा द्वारा पाले हुए गुंडे के सामने पूरी तरह फेल साबित हो रही है। पूरे साल में प्रतिदिन एक तथाकथित एनकाउंटर करने वाले पुलिस अफसर उस बिगडैल श्रीकांत त्यागी का बाल तक बांका नहीं कर पा रहे हैं। जिसे सरकार ने 5 पुलिस वाले दे रखे थे। उन पुलिस वालों को तो निश्चित ही इस महिला विरोधी मानसिकता वाले गुंडे के सारे अडडे पता होंगे। भारतीय जनता पार्टी के पूरे सिस्टम के साथ सरकार की किरकिरी का आधार बने श्रीकांत त्यागी ने भाजपा की भरपूर फजीहत करा दी है। दावा है कि पुलिस की 18 टीमें उसे ढूंढ रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। श्रीकांत की लोकेशन उत्तर प्रदेश से सटे हुए उत्तराखंड में मिली है। यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से भी सहयोग के लिए संपर्क के संकेत दिए हैं। गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ओमेक्स ग्रैंड सोसायटी में रहने वाली पड़ोसी महिला के साथ अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी श्रीकांत त्यागी सुर्खियों में हैं। इसने सोशल मीडिया पर अपने आपको भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का नजदीकी बता रखा था।  इसका आधार इन नेताओं के साथ श्रीकांत की खींची गई फोटो हैं। नोएडा कमिश्नरी की पुलिस का पूरा सिस्टम उसकी तलाश कर रहा है। लेकिन त्यागी फरार है। कल रात को श्रीकांत के गुर्गों ने सोसाइटी की सुरक्षा में सेंध लगा दी। वे आक्रोश में वहा पहुंचे और जमकर हंगामा किया। गौतमबुद्घनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, जिलाधिकारी सुहास एलवाई और कमिश्नर आलोक सिंह ओमेक्स सोसाइटी का दौरा किया। फिलहाल सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  यह समाचार लिखे जाने तक श्रीकांत त्यागी का सुराग मिल जाने का दावा एक पुलिस अफसर ने किया है। सरेंडर करना चाहिए : बसंत त्यागी नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी बसंत त्यागी ने चेतना मंच से कहा है कि आरोपी श्रीकांत त्यागी को सरेंडर कर देना चाहिए। कानून से ऊपर कोई नहीं है उसने जो किया है वह भरना पड़ेगा। उसने महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाई है उसके लिए श्रीकांत दोषी है उसे सरेंडर करना चाहिए। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी से श्रीकांत त्यागी का कोई लेना देना नहीं है। फ्लैट पर चला बुलडोजर श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी में ग्राउंड फ्लोर के अपने फ्लैट को अतिक्रमण करके बड़ा बनाया हुआ था। इसमें साल की लकड़ी और बेशकीमती टाइलों का इस्तेमाल किया गया था। आज सुबह नोएडा प्राधिकरण का एक बुलडोजर ओमेक्स सोसाइटी पहुंचा और इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही के बाद सोसाइटी के निवासियों में एक विश्वास जगा है। उनका कहना है कि इस शिकायत  को लेकर वे प्राधिकरण के दफ्तर के सैकड़ों चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन करवाई नहीं हुई। आज की इस कार्यवाही के लिए सोसाइटी के निवासियों ने मीडिया का भी धन्यवाद किया है। पुलिस की कार्रवाई जारी: राजेश एस डीसीपी सेंट्रल राजेश एस ने चेतना मंच को बताया कि पुलिस की टीमे निरंतर अपना काम कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में कोतवाली फेस टू प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके स्थान पर परमहंस तिवारी की तैनाती की गई है।
अगली खबर पढ़ें

Noida : महिला से अभद्रता करने वाले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी मामले में एसओ फेज टू सुजीत उपाध्याय सस्पेंड

WhatsApp Image 2022 08 08 at 10.52.27 AM
Noida : महिला से अभद्रता करने वाले भाजपा नेता श्रीकांत मामले में एसओ सस्पेंड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:01 AM
bookmark

Noida : खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से है। यहां पर ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्र व्यवहार करने वाले भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। आज सुबह प्रशासन का बुलडोजर ओमेक्स सोसायटी पहुंचा और श्रीकांत त्यागी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से भी कदम उठाए गए हैं। सीओ फेस 2 सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है, उनके स्थान पर परमहंस तिवारी को सीओ फेस 2 बनाया गया है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि रविवार रात ही श्रीकांत त्यागी के 15 गुर्गे सोसायटी में घुस आए थे। जिन्होंने यहां निवास करने वाले लोगों पर पत्थरबाजी की और मारपीट की। इससे पहले श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी की एक महिला और उसके पति को गालियां दी थीं। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मिली है। उसका करीब 10 बार फोन ऑन-ऑफ हुआ है। वह हरिद्वार में एक जगह ब्ब्ज्ट में भी कैद हुआ है।

आपको बता दें कि इस मामले का एक वीडियो वायरल होने के बाद से श्रीकांत त्यागी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस ने दिल्ली, उत्तराखंड व यूपी में दबिश दी है। अफसरों ने कहा कि श्रीकांत त्यागी पकड़ा नहीं जाता, तब तक श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा। परिवार की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने आरोपी की चार महंगी गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

सोसाइटी में हंगामे की सूचना के बाद भाजपा सांसद महेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद लोगों ने उनका घेराव कर लिया। शर्मा ने भीड़ के सामने ही किसी को फोन लगाया और तल्ख लहजे में कहा, श्मेरे कहने पर पुलिस आई। मेरे जिलाध्यक्ष और मैं यहां पर हूं। हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। हमारी सरकार है। 15 लड़के सोसाइटी में कैसे आए? इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है।

ओमेक्स सोसाइटी में रविवार रात करीब 3 घंटे तक सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सांसद, विधायक और डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने कहा कि जो युवक सोसायटी में घुसे, वो त्यागी के गुंडे हैं। उसी के कहने पर आए थे। उपद्रवी युवकों ने सोसायटी के लोगों पर पथराव भी किया। बच्चों का एक वीडियो आया था। इसमें बच्चे रो रहे थे। 6 युवकों को पकड़ लिया गया है।

सोसायटी के लोगों ने बताया कि युवकों के हाथों में लाठी-डंडे थे। उन लोगों ने श्रीकांत त्यागी का पता पूछा था। इसके बाद उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हिरासत में लिए गए युवकों का कहना है कि वो सभी त्यागी समाज से हैं। त्यागी संगठन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कोई भी बवाल नहीं किया।

 

श्रीकांत त्यागी ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को भाजपा से संबद्ध नेता बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद महेश शर्मा भी ने किया था कि त्यागी का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, घटना के बाद त्यागी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें त्यागी बड़े भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहा है। भाजपा का एक लेटर पैड भी सामने आया है। इसमें युवा किसान समिति की राष्ट्रीय सूची में त्यागी का नाम दूसरे नंबर पर है।

नोएडा विकास प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि सोसाइटी के टावर एलेक्जेड्रा क् के फ्लैट-डी 003 के ग्रांउड फ्लोर पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गई थी। 14 सितंबर 2019 को नोटिस जारी किया था। इसके बाद 16 दिसंबर को अंतिम नोटिस जारी किया गया। 7 दिन के अंदर फ्लैट को ठीक करने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी ना तो कोई जवाब दिया गया और ना ही कोई अवैध निर्माण को हटाया गया।

Mainpuri- बेकाबू ट्रक ने सपा नेता की गाड़ी को टक्कर मारते हुए 700 मीटर तक घसीटा, नेता का कहना है कि ये है हत्या की साजिश

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : बूंद बूंद पानी को तरसे ग्रेटर नोएडा जैसे हाईटैक शहर में 500 परिवार

Empty bottle in socity
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:50 AM
bookmark
Greater Noida : अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक हाई टैक सोसाइटी के नागरिकों पर शत प्रतिशत लागू हुई दरअसल हुआ यह कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16सी स्थिति वेदांतम सोसाइटी में 2 दिन से मोटर खराब है जिसकी वजह से पूरी सोसाइटी में पानी नहीं आ रहा है लोग बाहर से पानी खरीद खरीद कर पी रहे हैं और इस्तेमाल में ला रहे है और नजदीक सोसाइटी में रह अपने रिश्तेदारों के यहाँ स्नान करके आ रहे है । निवासियों का कहना है की किचिन, बाथरूम कहीं पर भी पानी नहीं है आज रविवार का दिन होने की वजह से बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है, निवासियों ने अपना विरोध प्रकट करते हुए मेंटेनेंस ऑफिस जाकर बिल्डर के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की संतोषजनक जवाब ना मिलने पर गौर सिटी 2 पुलिस चौकी में जाकर बिल्डर की शिकायत की । फ्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान भी इसी सोसाइटी में रहते हैं आज पानी ना होने की वजह से उन्होंने अपने घर में डिस्पोजल कागज की प्लेटों में खाना खाया । वेदांताम निवासियों का कहना है की वेदांतम सोसाइटी में आए दिन कोई न कोई समस्या बनी रहती है कभी लिफ्ट नहीं चलती है लिफ्ट चलती है तो कभी खराब हो जाती है और दो लिफ्ट में एक लिफ्ट सिर्फ काम करती है बेसमेंट में पानी भरा हुआ है कचरा जगह-जगह पूरी सोसाइटी में डम्प हो रखा है नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की पिछले 2 दिन से सोसाइटी की मोटर खराब होने की वजह से बहुत दिक्कत हो रही है लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और चौकी जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं लेकिन बिल्डर पर कोई असर नही होता, वह हमेशा पैसे ना होने का रोना रोता रहता है सोसाइटी में लगभग 500 फैमिली निवास कर रही हैं जिससे बिल्डर ने पूरा पैसा लिया हुआ है कुश टावर अंडर कंस्ट्रक्शन है उनसे भी प्लान के मुताबिक पूरा पैसा लिया हुआ है । उमेश सिंह निवासी वेदांताम आज घर में पूजा है और रिश्तेदार भी आए हुए हैं बिना पानी के बहुत ही समस्या हो रही है आधे लोगों ने स्नान किया है आधे परिवार के लोग बिना स्नान किए हैं बाहर से जरूरत के लिए पानी खरीद कर लाए हैं उमेश सिंह निवासी वेदांता