Noida News : एनीडेस्क एप से लगाई महिला को चपत

Noida News :
सेक्टर-48 में रहने वाली पल्लवी ने थाना सेक्टर-39 में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को विद्युतकर्मी बताते हुए कहा कि उनके घर का बिजली का बिल जमा नहीं है। बिल जमा ना होने की स्थिति में उनके घर की बिजली कट सकती है। फोन करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कराने का ऑफर दिया। पल्लवी द्वारा सहमति देने पर उसने मोबाइल फोन पर एनीडेस्क एप का लिंक सेंड कर स्टॉल करने को कहा। पल्लवी के मुताबिक जैसे ही उन्होंने इस लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 48 हजार रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने जब उस नंबर पर फोन करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पल्लवी की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
सेक्टर-48 में रहने वाली पल्लवी ने थाना सेक्टर-39 में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को विद्युतकर्मी बताते हुए कहा कि उनके घर का बिजली का बिल जमा नहीं है। बिल जमा ना होने की स्थिति में उनके घर की बिजली कट सकती है। फोन करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कराने का ऑफर दिया। पल्लवी द्वारा सहमति देने पर उसने मोबाइल फोन पर एनीडेस्क एप का लिंक सेंड कर स्टॉल करने को कहा। पल्लवी के मुताबिक जैसे ही उन्होंने इस लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 48 हजार रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने जब उस नंबर पर फोन करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पल्लवी की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






