Noida: 114 झुग्गीवासियों को सौंपे गये फ्लैटों का कब्जा

नोएडा । राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर, विधायक पंकज सिंह तथा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 30.97 करोड़ की लागत से 30 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस दौरान 114 झुग्गीवासियों के सेक्टर-122 में बने फ्लैटों का भौतिक कब्जा सौंपा गया। 222 फ्लैटों का कब्जा पहले ही दिया जा चुका है। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-122 में झुग्गीवासियों के लिए 208.49 करोड़ रू0 की लागत से वर्ष 2015 में 3568 भवनों का निर्माण किया गया था जिसमें 3468 फ्लैट दो कमरों के तथा 110 फ्लैट एक कमरे के बनाये गये हैं। प्राधिकरण ने 525 भवनों की मरम्मत भी पूरी कर दी है।
लोकार्पण व शिलान्यास किया इसके अलावा 30.97 करोड़ की लागत से 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। जिसमें फेस-।। में 2.61 करोड़ की लागत से स्टार्टअप हब, सेक्टर-43 में 5.92 करोड़ की लागत से सीवर लाइन की शिफ्टिंग, ग्राम रायपुर में 25.44 लाख की लागत से सामुदायिक भवन में ओपेन हाल का निर्माण, सेक्टर-5 में 14.04 लाख की लागत से 5 प्राथमिक तथा 3 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुरक्षण व मरम्मत का कार्य, सेक्टर-27, 99 तथा 100 से 68.33 लाख से 3 फाउंटेन का निर्माण तथा आठ स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण शामिल है। अटटा में 40.55 लाख से शौचालय का पुनर्निर्माण तथा चारदीवारी का निर्माण, सेक्टर-16ए में 3.33 करोड़ से फुटपाथ, लैंड स्केपिंग का निर्माण, डीएससी रोड़ पर 89.77 लाख से फुटपाथ का नवीनीकरण सेक्टर-112 में 1.59 करोड़ से अवशेष चारदीवारी का निर्माण कराया गया।
वहीं सेक्टर-73 से 78 तक तथा 122 में 1.30 करोड़ की लागत से नाली का उच्चीकरण कार्य, सेक्टर-77 में 1.26 करोड़ की लागत से ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी का निर्माण, सर्फाबाद में 1.09 करोड़ से सीसी रोड नाली का निर्माण, पर्थला खंजरपुर में 81.76 लाख की लागत से सडक़, नाली की मरम्मत का कार्य, ग्राम सोरखा जाहिदाबाद में 64.79 लाख की लागत से फुटपाथों का नवीनीकरण, सेक्टर-83 में 59.46 लाख की लागत से पार्क, वाणिज्यिक व फैसिलिटी भूखंडों के सामने इंटर लॉकिंग टाइल्स का कार्य, सेक्टर-37 में अंबेडकर विहार सामुदायिक केन्द्र में 28.18 लाख से मरम्मत का कार्य तथा सेक्टर-126 में 18.62 लाख की लागत से सडक़ों के चौड़ीकरण, फुटपाथ व नाली का कार्य कराया गया। इसके अलावा 11.08 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ नेहा शर्मा, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, डा. अविनाश त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के अलावा भाजपा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महासचिव उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, चंदगीराम यादव, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा, संजय बाली आदि मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें
नोएडा । राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर, विधायक पंकज सिंह तथा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 30.97 करोड़ की लागत से 30 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस दौरान 114 झुग्गीवासियों के सेक्टर-122 में बने फ्लैटों का भौतिक कब्जा सौंपा गया। 222 फ्लैटों का कब्जा पहले ही दिया जा चुका है। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-122 में झुग्गीवासियों के लिए 208.49 करोड़ रू0 की लागत से वर्ष 2015 में 3568 भवनों का निर्माण किया गया था जिसमें 3468 फ्लैट दो कमरों के तथा 110 फ्लैट एक कमरे के बनाये गये हैं। प्राधिकरण ने 525 भवनों की मरम्मत भी पूरी कर दी है।
लोकार्पण व शिलान्यास किया इसके अलावा 30.97 करोड़ की लागत से 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। जिसमें फेस-।। में 2.61 करोड़ की लागत से स्टार्टअप हब, सेक्टर-43 में 5.92 करोड़ की लागत से सीवर लाइन की शिफ्टिंग, ग्राम रायपुर में 25.44 लाख की लागत से सामुदायिक भवन में ओपेन हाल का निर्माण, सेक्टर-5 में 14.04 लाख की लागत से 5 प्राथमिक तथा 3 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुरक्षण व मरम्मत का कार्य, सेक्टर-27, 99 तथा 100 से 68.33 लाख से 3 फाउंटेन का निर्माण तथा आठ स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण शामिल है। अटटा में 40.55 लाख से शौचालय का पुनर्निर्माण तथा चारदीवारी का निर्माण, सेक्टर-16ए में 3.33 करोड़ से फुटपाथ, लैंड स्केपिंग का निर्माण, डीएससी रोड़ पर 89.77 लाख से फुटपाथ का नवीनीकरण सेक्टर-112 में 1.59 करोड़ से अवशेष चारदीवारी का निर्माण कराया गया।
वहीं सेक्टर-73 से 78 तक तथा 122 में 1.30 करोड़ की लागत से नाली का उच्चीकरण कार्य, सेक्टर-77 में 1.26 करोड़ की लागत से ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी का निर्माण, सर्फाबाद में 1.09 करोड़ से सीसी रोड नाली का निर्माण, पर्थला खंजरपुर में 81.76 लाख की लागत से सडक़, नाली की मरम्मत का कार्य, ग्राम सोरखा जाहिदाबाद में 64.79 लाख की लागत से फुटपाथों का नवीनीकरण, सेक्टर-83 में 59.46 लाख की लागत से पार्क, वाणिज्यिक व फैसिलिटी भूखंडों के सामने इंटर लॉकिंग टाइल्स का कार्य, सेक्टर-37 में अंबेडकर विहार सामुदायिक केन्द्र में 28.18 लाख से मरम्मत का कार्य तथा सेक्टर-126 में 18.62 लाख की लागत से सडक़ों के चौड़ीकरण, फुटपाथ व नाली का कार्य कराया गया। इसके अलावा 11.08 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ नेहा शर्मा, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, डा. अविनाश त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के अलावा भाजपा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महासचिव उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, चंदगीराम यादव, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा, संजय बाली आदि मौजूद थे।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान घाट पर किए गए हवन (यज्ञ) के कार्यक्रम में प्रसिद्ध किसान नेता भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी नजर आए.[/caption]
अब तक तो केवल कयास ही लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election 2022) में किसान यूनियन विपक्ष को समर्थन करेगी. इस कार्यक्रम के बाद तो यह साफ जाहिर हो गया कि विपक्ष खासतौर से समाजवादी पार्टी(SP) व रालोद (RLD)को भारतीय किसान यूनियन (BKU) का खुला समर्थन प्राप्त हो गया है. इस समर्थन से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खेमे में बेचैनी साफ देखी जा रही है. इस तस्वीर की चर्चा दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ तक शुरू हो गई है. विश्लेषक अपने-अपने ढंग से इसके मायने समझने व समझाने में लग गए हैं.