Noida: 114 झुग्गीवासियों को सौंपे गये फ्लैटों का कब्जा

IMG 20211223 WA0031
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:29 PM
bookmark

नोएडा । राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर, विधायक पंकज सिंह तथा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने 30.97 करोड़ की लागत से 30 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इस दौरान 114 झुग्गीवासियों के सेक्टर-122 में बने फ्लैटों का भौतिक कब्जा सौंपा गया। 222 फ्लैटों का कब्जा पहले ही दिया जा चुका है। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-122 में झुग्गीवासियों के लिए 208.49 करोड़ रू0 की लागत से वर्ष 2015 में 3568 भवनों का निर्माण किया गया था जिसमें 3468 फ्लैट दो कमरों के तथा 110 फ्लैट एक कमरे के बनाये गये हैं। प्राधिकरण ने 525 भवनों की मरम्मत भी पूरी कर दी है।

लोकार्पण व शिलान्यास किया इसके अलावा 30.97 करोड़ की लागत से 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। जिसमें फेस-।। में 2.61 करोड़ की लागत से स्टार्टअप हब, सेक्टर-43 में 5.92 करोड़ की लागत से सीवर लाइन की शिफ्टिंग, ग्राम रायपुर में 25.44 लाख की लागत से सामुदायिक भवन में ओपेन हाल का निर्माण, सेक्टर-5 में 14.04 लाख की लागत से 5 प्राथमिक तथा 3 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुरक्षण व मरम्मत का कार्य, सेक्टर-27, 99 तथा 100 से 68.33 लाख से 3 फाउंटेन का निर्माण तथा आठ स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण शामिल है। अटटा में 40.55 लाख से शौचालय का पुनर्निर्माण तथा चारदीवारी का निर्माण, सेक्टर-16ए में 3.33 करोड़ से फुटपाथ, लैंड स्केपिंग का निर्माण, डीएससी रोड़ पर 89.77 लाख से फुटपाथ का नवीनीकरण सेक्टर-112 में 1.59 करोड़ से अवशेष चारदीवारी का निर्माण कराया गया।

वहीं सेक्टर-73 से 78 तक तथा 122 में 1.30 करोड़ की लागत से नाली का उच्चीकरण कार्य, सेक्टर-77 में 1.26 करोड़ की लागत से ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी का निर्माण, सर्फाबाद में 1.09 करोड़ से सीसी रोड नाली का निर्माण, पर्थला खंजरपुर में 81.76 लाख की लागत से सडक़, नाली की मरम्मत का कार्य, ग्राम सोरखा जाहिदाबाद में 64.79 लाख की लागत से फुटपाथों का नवीनीकरण, सेक्टर-83 में 59.46 लाख की लागत से पार्क, वाणिज्यिक व फैसिलिटी भूखंडों के सामने इंटर लॉकिंग टाइल्स का कार्य, सेक्टर-37 में अंबेडकर विहार सामुदायिक केन्द्र में 28.18 लाख से मरम्मत का कार्य तथा सेक्टर-126 में 18.62 लाख की लागत से सडक़ों के चौड़ीकरण, फुटपाथ व नाली का कार्य कराया गया। इसके अलावा 11.08 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास  किया गया।

इस मौके पर सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ नेहा शर्मा, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, डा. अविनाश त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के अलावा भाजपा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महासचिव उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, चंदगीराम यादव, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा, संजय बाली आदि मौजूद थे।

अगली खबर पढ़ें

UP Politics: दिल्ली से आई एक तस्वीर से उत्‍तर प्रदेश में मची खलबली, जानें पूरा मामला

Rakesh Tikait 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2021 10:44 PM
bookmark
नई दिल्‍ली/नोएडा : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से आई एक तस्वीर ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (UP Politics) में खलबली मचा दी है. तमाम राजनीतिक विश्लेषक इस तस्वीर को लेकर विश्लेषण में जुट गए हैं. दरअसल आज (23 दिसंबर) को प्रसिद्ध किसान नेता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली में किसान घाट (Kisan Ghat) पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम से जो तस्वीर सामने आई है, उसी की बदौलत उत्तर प्रदेश की राजनीति (UP Politics) में खलबली मच गई है. क्‍या राकेश टिकैत लड़ने जा रहे हैं चुनाव? कही ये बड़ी बात हुआ यह कि चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान घाट पर किए गए हवन (यज्ञ) के कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ प्रसिद्ध किसान नेता भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी नजर आए. टिकैत इस कार्यक्रम में पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे थे. उन्होंने चौधरी चरण सिंह की समाधी पर पुष्प अर्पित किए तथा जयंत चौधरी की बगल में बैठकर हवन किया. जैसे ही हवन व पुष्पांजलि की तस्वीर सामने आई वैसे ही राजनीतिक हल्कों में खलबली मच गई. साफ-साफ कहा जाने लगा कि लो भाई अब तो भारतीय किसान यूनियन (BKU)  व राष्ट्रीय लोकदल (RLD)  का भी गठबंधन हो गया है. [caption id="attachment_12509" align="aligncenter" width="800"]Rakesh Tikait Kisan ghat चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान घाट पर किए गए हवन (यज्ञ) के कार्यक्रम में प्रसिद्ध किसान नेता भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी नजर आए.[/caption] अब तक तो केवल कयास ही लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election 2022) में किसान यूनियन विपक्ष को समर्थन करेगी. इस कार्यक्रम के बाद तो यह साफ जाहिर हो गया कि विपक्ष खासतौर से समाजवादी पार्टी(SP) व रालोद (RLD)को भारतीय किसान यूनियन (BKU) का खुला समर्थन प्राप्त हो गया है. इस समर्थन से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खेमे में बेचैनी साफ देखी जा रही है. इस तस्वीर की चर्चा दिल्ली से लेकर उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ तक शुरू हो गई है. विश्लेषक अपने-अपने ढंग से इसके मायने समझने व समझाने में लग गए हैं. Kisan Andolan : 383 दिन बाद घर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कुछ ऐसे हुआ स्‍वागत आज ही रालोद (RLD) मुखिया जयंत चौधरी ने अलीगढ़ जिले के इगलास कस्बे में एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन  में जयंत ने साफ तंज कसा कि आज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को नींद नहीं आएगी. उन्होंने किसान घाट पर हुए कार्यक्रम का भी जिक्र किया.
अगली खबर पढ़ें

Noida:चुनाव को लेकर सपाइयों ने किया बैठक का आयोजन

WhatsApp Image 2021 12 23 at 12.23.43 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:07 AM
bookmark

नोएडा ।  समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव में  सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता सपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने की एवं संचालन जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने किया। बैठक में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्या  बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी हाई कमान जिसे भी प्रत्याशी बनाएगा उसे सभी कार्यकर्ताओं के साथ जो भी दावेदार हैं सब मिलकर चुनाव लड़ाएंगे।

 बैठक में मुख्य अतिथि महेश आर्या व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव द्वारा नोएडा ग्रामीण संगठन में उपाध्यक्ष पद पर टीटू यादव, वीरपाल अवाना एवं सचिव पद पर रवि राघव, विनय सिंह, राजीव शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं मूलचंद शर्मा व विकाश शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। महिला सभा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष पद पर बबली शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

इस अवसर पर बोलते हुए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्या ने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा की जबरदस्त लहर चल रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभाओं में उमड़ता जनसैलाब सत्ता परिवर्तन का उद्घोष कर चुका है। सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर अखिलेश  को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर जाएं।हर वर्ग का व्यक्ति समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है और चाहता है कि अखिलेश यादव पुन: प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें जिससे विकास के पथ पर प्रदेश फिर से अग्रसर हो सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव ने कहा कि अबकी बार नोएडा से सपा प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजने का कार्य हम सभी को करना है। पार्टी से नए जुडऩे वाले समाज के प्रबुद्ध लोगों से पार्टी और मजबूत होगी।इस अवसर पर प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि नोएडा ग्रामीण संगठन जल्द ही टीमें बनाकर गांव व सेक्टर में पार्टी का प्रचार अभियान तेज करेगी। पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारियों व वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में घर घर जाकर पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी में जुडऩे से बेहद खुशी महसूस हो रही है क्योंकि समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है इसी सम्मान के चलते हुए सपा में शामिल हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेताभरत प्रधान, दिनेश प्रधान, सुनील चौधरी, सत्ते नेता,  फूल सिंह यादव, बबलू चौहान, मोहम्मद तस्लीम, सूरज राणा, सूबे यादव, रेशपाल अवाना, सपा नेता व फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, अतुल शर्मा, रोहित शर्मा, प्यारे लाल यादव, संजय त्यागी, अर्जुन प्रजापति, सुनीता गुलाटी, नवीन दुबे, मुकेश प्रधान, धर्मेंद्र बाल्मीकि, बिक्रम पहलवान अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष हाजी अली शेर, मनोज गोयल, जगत चौधरी, सिब्बत पहलवान, सतपाल पहलवान, लाल यादव, धर्मेंद्र पहलवान, राहुल अवाना, लखन यादव, नूरुल,हसन तनवीर हसन, ओमवीर बंसल, श्रीपाल अवाना, मुमताज आलम, राजीव यादव, दीपक यादव, बलबीर यादव, सुरेंद्र गौतम, रणधीर चौधरी, जितेंद्र यादव, सिराजुद्दीन मलिक, विकी तंवर, नरेंद्र शर्मा, प्रिंस यादव, कर्मवीर अवाना, योगेश भाटी, सुमित अम्बवता, कवित गुर्जर, श्याम सिंह , सुशील यादव, मनोज प्रजापति, सुरेंद्र गौतम सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।