Noida News : भावांजलि षष्टम उत्सव में 14 पुस्तकों का किया विमोचन

IMG 20220628 WA0066
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:43 AM
bookmark
Noida : नोएडा। साहित्य समाज का दर्पण होता है। चाहे कवि हो या कोई कथाकार या उपन्यासकार, उसकी रचनाओं में तत्कालीन समाज का चित्रण देखने को मिलता है। साहित्यकार ही समाज, देश व राष्ट्र को नई दिशा देता है। यह कहना था उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के चेयरमैन व राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का। वे सेक्टर-6 स्थित एनईए सभागार में आयोजित भावांजलि षष्टम समारोह में पुस्तकों के विमोचन के बाद बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न रचनाकारों की 14 पुस्तकों का विधिवत विमोचन किया। कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण समूह संपादक निर्मेश त्यागी और उनके संपादक मंडल के सदस्यों सुनीता सोनू, यादवेन्द्र आर्य, रोहित मिश्रा ने किया।मुख्य अतिथि ने 14 लेखकों की पुस्तकों का विमोचन किया तथा उन्हें सम्मान पत्र/स्मारिका चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौंके पर प्रख्यात कविवर गोपाल सिंह नेपाली अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहली बार इंग्लिश पोयट्री की पुस्तक का विमोचन किया गया। अपराह्न के बाद कार्यक्रम अध्यक्ष मास्टर तेजपाल नागर भाजपा विधायक (दादरी) ने कवियों की हौंसला आफजाई की। उसके बाद उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
अगली खबर पढ़ें

चर्चा का विषय बना भाजपा नेता का मामला ,लोग पूछ रहे हैं कि यह कैसा नेता है?

WhatsApp Image 2022 06 27 at 5.47.37 PM e1656332310223
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:45 PM
bookmark
Noida: नोएडा। केन्द्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की युवा इकाई यानि भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष के साथ एक नायब तहसीलदार की बदतमीजी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। सवाल उठ रहा है कि क्या एक अदना सा सरकारी कर्मचारी इतना पावरफुल हो सकता है कि वह सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष को खुलेआम गालियां दे दे और उसका बाल भी बांका न हो? सवाल यह भी उठ रहा है कि जब अपनी ही सरकार में अपना ही काम भाजपा अध्यक्ष नहीं करा पा रहे हैं तो फिर भला वह समर्थकों व आम जनता का क्या भला करा पाएंगे। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो एवं ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो में नोएडा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव को एक नायब तहसीलदार न केवल धमका रहा है। बल्कि खुल्लम-खुल्ला बदतमीजी भी कर रहा है। पूरे प्रकरण की तह में जाने के लिए चेतना मंच ने मामले की व्यापक छानबीन की है। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रामनिवास ने चेतना मंच को बताया कि दरअसल दादरी तहसील क्षेत्र के हैबतपुर में उनके परिवार की दादालाई जमीन है। उन्होंने एसडीएम से कई बार आवेदन करके मांग की है कि खसरे में दर्ज उनकी जमीन की पैमाइश करके उन्हें दे दी जाए। मौके पर उनकी जमीन काफी कम मौजूद है। यदि उनके पास खसरे में दर्ज जमीन से अधिक हो तो प्रशासन उसे ले ले। इसी जमीन की पैमाइश को लेकर नायब तहसीलदार सुनील पंवार ने उनके पिताजी से 1 लाख रूपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने से मना करने पर नायब तहसीलदार बिफर पड़ा तथा उनके पिता जी तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। गढ़ी चौखंडी गांव निवासी रामनिवास यादव ने बताया कि जमीन की पैमाइश करवाने के लिए मेरे पिताजी ने कई बार दादरी तहसील में आवेदन दिया। 22 जून की दोपहर लेखपाल सरजीत सिंह का फोन आया। उन्होंने बताया कि आपकी जमीन की पैमाइश करने नायब तहसीलदार सचिन पवार आए हैं। आप खेतों पर आ जाइए। मेरे पिताजी और बड़े भाई खेतों पर पहुंचे। वहां कोई नहीं था। पिताजी ने कॉलबैक करके लेखपाल से पूछा तो उसने बताया कि गौर सिटी चौराहे पर पुलिस चौकी में आ जाइए। हम लोग यहीं पर बैठे हुए हैं। रामनिवास यादव का कहना है कि मेरे पिताजी और बड़े भाई गौर सिटी चौराहे पर पुलिस चौकी में पहुंचे। वहां नायब तहसीलदार सचिन पवार, लेखपाल सरजीत सिंह और चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुमित बालियान बैठे हुए थे। सचिन पवार ने मेरे पिताजी से पैमाइश करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। मेरे पिताजी ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया। इस पर सचिन पवार बुरी तरह बिफर गया। उसने पिताजी के साथ अभद्रता की और मारपीट करने पर उतारू हो गया। माहौल बिगड़ता देखकर मेरे पिताजी ने मुझे फोन किया और चौकी पर बुला लिया। रामनिवास यादव की ओर से जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में कहा गया है, 'गौर चौकी पर पहुंचकर मैंने सचिन पवार से कहा, यह पुलिस चौकी हमारे खेतों के क्षेत्र में नहीं है। आपने मेरे पिताजी और भाई को यहां क्यों बुलाया है। इस पर सचिन पवार में मुझसे परिचय मांगा। मैंने उन्हें बताया कि मैं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में नोएडा महानगर का अध्यक्ष हूं। यह सुनते ही सचिन पवार ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। सचिन पवार ने कहा कि नेतागिरी को घुसेड़ दूंगा। जाकर अपने जिला अध्यक्ष विजय भाटी और महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से पूछ, यहां सचिन पवार बैठा हुआ है। मैं कोई भाजपा वाजपा को मानने वाला नहीं हूं। जब अपनी पर आऊंगा तो कोई भाजपा वाला तुझे नहीं बचा पाएगा।'
 
View this post on Instagram
 

A post shared by CHETNA MANCH (@chetnamanchofficial)

यह मुद्दा इन दिनों राजनीति व प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या एक अदने से सरकारी कर्मचारी की इतनी हिम्मत हो सकती है कि वह सरेआम भाजपा अध्यक्ष को न केवल धमकी दे, बल्कि गालियां तक दे डाले? भाजपा नेता के पिता से 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगे और उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही न हो? सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि यह कैसी सरकार है जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष का खुद का जायज काम भी एक छोटा सा कर्मचारी तक करने को तैयार नहीं है। ऐसे अध्यक्ष अथवा नेता आम जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अपने समर्थकों का क्या भला कर पाएंगे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : अग्निपथ पर सत्याग्रह

New 1 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:55 PM
bookmark
Noida : नोएडा । केंद्र सरकार द्वारा निकाली गई अग्निपथ योजना के खिलाफ आज नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया। यह आंदोलन हाईकमान के निर्देश पर हर विधानसभा में किया जा रहा है। सेक्टर-4 में आयोजित इस सत्याग्रह पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 के चुनाव में इसे चुनावी एजेंडा बनाना है। महज 4 वर्ष के लिए युवाओं को नौकरी देने का जो सब्जबाग भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा दिखाया जा रहा है यह महज एक छलावा है। जनहित में इस योजना को तुरंत वापस लिया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी, प्रेम सिंह नेताजी, वरिष्ठ नेता कुंवर नूर मोहम्मद, प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी, फिरेसिंह नागर, चौधरी ललित अवाना, रामकुमार शर्मा, हरेंद्र शर्मा, आर.के. प्रथम, संजय तनेजा, जितेंद्र चौधरी, अशरफ खान, सोनू प्रधान, रिजवान चौधरी, विनोद पांडे, आसिफ आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।