Noida News : सेक्टर-51 के सी.ब्लॉक के पार्क बदहाल, सीईओ से शिकायत

WhatsApp Image 2022 09 05 at 3.33.28 PM e1662438915393
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:29 PM
bookmark
Noida : नोएडा। सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए ने सी ब्लॉक स्थित दोनों पार्कों कर बदहाली पर सख्त नाराजगी जताई है। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी को पत्र भेजकर पार्कों की दशा सुधारने का अनुरोध किया है। आरडब्ल्यूए का कहना है कि चार महीने पहले भी इस बाबत सीईओ को शिकायत भेजी गई थी, लेकिन उस पर अब तक गौर नहीं किया गया। आरडब्ल्यूए ने कहा है कि अगर प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर के पार्कों का निरीक्षण नहीं करेंगे, ठेकेदार काम नहीं करेगा, बिना निरीक्षण के ही बिल पास कर दिया जाएगा और आरटीआई का जवाब नहीं दिया जाएगा तो फिर शहर स्वच्छ और सुंदर कैसे बनेगा। सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सी ब्लॉक के निवासियों की ओर से लगातार पार्कों की बदहाली दूर करने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ठेकेदार न तो पार्क की सफाई की ओर ध्यान देता है न ही पार्कों को हरा भरा रखने की ओर कोई कदम उठाता है। पार्क की मेंटिनेंस के लिए कोई लेबर भी नहीं आती हैं। पार्क की घास सूख चुकी है, जबकि यह मौसम मानसून का है। ठेकेदार लगातार इन पार्कों की मेंटेनेंस का बिल प्राधिकरण से वसूलता आ रहा है और हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। संजीव कुमार ने बताया कि आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी से अनुरोध किया है कि इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं और हॉर्टिकल्चर विभाग व ठेकेदार को पार्कों की मेंटेनेंस और साफ-सफाई पर ध्यान देने का आदेश दें। उन्होंने सेक्टर 51 के सभी पार्कों के नोएडा प्राधिकरण के साथ हुए एग्रीमेंट कांटेक्ट की कॉपी आरडब्ल्यूए को मुहैया कराने की मांग की है। पत्र में इस बात की भी शिकायत की गई है कि सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए की ओर से अनेक आरटीआई ऑनलाइन माध्यम से नोएडा प्राधिकरण से जानकारी के लिए लगाई गई, परंतु नोएडा प्राधिकरण उसका जवाब नहीं देता है।
अगली खबर पढ़ें

Srikant Tyagi : श्रीकांत त्यागी को समाज के किसी व्यक्ति से खतरा नहीं है : अनु त्यागी

Annu tyagi 1 final e1662450867296
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:58 AM
bookmark
Noida : नोएडा। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके पति श्रीकांत त्यागी को किसी विनय त्यागी से कोई खतरा नहीं है और इस बाबत उन्होंने अदालत में कोई आवेदन नहीं किया है। गौरतलब है कि एक अखबार में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि जेल में बंद श्रीकांत त्यागी को माफिया विनय त्यागी से जान का खतरा है। उस खबर में कहा गया है कि गैंगस्टर एक्ट में लुक्सर जेल में बंद श्रीकांत त्यागी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विनय त्यागी और उसके शूटरों से जान का खतरा है। श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने जिला न्यायालय में याचिका देकर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर, वज्र वाहन में अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से लैस 21 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में पेशी पर लाने की मांग की है। खबर में आगे कहा गया है कि इस याचिका पर सुनवाई कर न्यायालय ने जेल मैनुअल के हिसाब से सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने एक वीडियो जारी कर खबर को गलत और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके पति श्रीकांत त्यागी को किसी विनय त्यागी से कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें उनके समाज के किसी व्यक्ति से नहीं, किसी और से खतरा है। उन्होंने कहा कि उनके पति तो षडयंत्र के शिकार हुए हैं, लेकिन आप लोग किसी षडयंत्र का शिकार न हों।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida West News : ला रेजिडेंसिया सोसायटी में 18वीं मंजिल से कूदी महिला

La residentia 1 final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:58 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट। थाना बिसरख क्षेत्र के टेकजोन-4 में स्थित लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी की 18वीं मंजिल से कूदकर एक महिला ने देर रात आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के चलते महिला ने 18वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उन्हें यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टेकजोन-4 में स्थित लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी के टॉवर नंबर-14 के 18वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 1801 में चंद्रमोहन पुत्र नत्थू अपने परिवार के साथ रहते हैं। जानकारी के मुताबिक कल रात चंद्रमोहन की पत्नी 54 वर्षीय नीरू का परिवार के सदस्यों से विवाद हो गया। इस दौरान घर में चंद्रमोहन, उनका बेटा और उनकी बहू भी मौजूद थी। विवाद के बाद नीरू अपने कमरे में चली गईं और कुछ ही देर बाद कमरे की बालकनी से छलांक लगा दी। सूचना मिलते ही परिजन उन्हें यथार्थ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।