Thursday, 23 January 2025

Greater Noida News : मुलायम सिंह को जयंती पर सपाइयों ने किया याद

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के…

Greater  Noida News : मुलायम सिंह को जयंती पर सपाइयों ने किया याद

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं भारत के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।  इस अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में और गरीबों में फल वितरण किए।

इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि नेताजी ने सदैव गरीब, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक और पिछड़ों के हितों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया।

पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य ने कहा कि नेताजी ने सदैव राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया। हम सब को उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना  है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, वीरसिंह यादव, नरेन्द्र नागर, सुनील भाटी देवटा, सुधीर तोमर, कृष्णा चौहान, औरंगजेब अली, महिमा यादव, सुधीर भाटी, रविन्द्र प्रधान, इंद्रपाल छौकर, कमल भाटी, मिंटी खारी, अकबर खान, कपिल सैफी, अक्षय चौधरी, विकास भनौता, विनोद लोहिया, राव संजय भाटी, अवनीश भाटी,  हैप्पी पंडित, अनीस अहमद, विकास जतन, दीपक शर्मा, अजय चौधरी, कुलदीप भाटी, विक्रम टाईगर, सुमित राणा, लोकेश जनमेदा, नीतीश भाटी, इंशाद  चौधरी, सीपी सोलंकी, अकरम चौधरी, नन्हें सिद्दकी, हरवीर प्रधान, हसमुद्दीन सिद्दकी, मोहित नागर, लखन जाटव, वकील सिद्दकी, जाकिर मुनिरी, हारून सैफी, हरीश खारी, सलामुद्दीन मेंबर, अभिषेक  आर्य, योगेश गौतम, ओमप्रकाश, इस्लामुद्दीन, संजीव बाल्मीकि, भूरा सिंह, राजेश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Related Post