Greater Noida News : नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मेट्रो ट्रेन के द्वारा जोडऩे की नई डीपीआर बन गई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के इस फैसले से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो ट्रेन चलवाने के नाम पर राजनीति करने वालों के मुंह पर बड़ा तमाचा लगा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ कथाकथित सामाजिक संगठन मेट्रो ट्रेन के मुददे पर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डा. महेश शर्मा को जबरन घेरने की कोशिश कर रहे थे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने नोएडा मेट्रो ट्रेन की नई डीपीआर बनाने की घोषणा कर दी है।
हो रही थी राजनीति
आपको बता दें कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सीमा पर बसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट शहर तक मेट्रो चलाने को लेकर लम्बे अर्से से राजनीति हो रही थी। इस राजनीति में पर्दे के पीछे से कुछ बड़े नेता भी अपनी भूमिका निभा रहे थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाने में बाधा डाल रहे थे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अब साफ घोषणा कर दी है कि नोएडा के सेक्टर-51 से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क-5 तक शीघ्र ही मेट्रो रेल चलाई जाएगी। मेट्रो रेल की डीपीआर में मामूली सा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो रेल का सीधा रूट घोषित कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने स्पष्ट कर दिया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाने में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी। शीघ्र ही इस रूट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
Greater Noida News
यह है नोएडा मेट्रो का ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक रूट
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने जानकारी दी है कि संशोधित डीपीआर के तहत अब यह मेट्रो नोएडा के सेक्टर-51 स्टेशन से सेक्टर-61 तथा सेक्टर-71 कैलाश हॉस्पीटल के सामने से होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक जाएगी। पहले यह रूट सेक्टर-51 से सीधे सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने से होते हुए पर्थला से सीधे किसान चौक तक जानी थी। एनएमआरसी के एमडी डॉ लोकेश एम ने बताया कि मेट्रो रूट के अलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया जाएगा। इस बदलाव से ब्लू लाइन से दिल्ली आने वाले लोग आसानी से एक्वा लाइन में आ-जा सकेंगे। दोनों लाइनों को जोडऩे के लिए कॉमन प्लेटफार्म बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी भी ब्लू लाइन के सेक्टर-52 और एक्वा लाइन के सेक्टर-51 को जोडऩे के लिए ट्रेवलर युक्त एफओबी बनवाया जा रहा है। उसका काम भी तेजी से चल रहा है। लेकिन नए रूट से दोनों लाइनों को जोडऩे का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाई जाएगी। पहले चरण में ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक मेट्रो ले जाई जाएगी।
Greater Noida News
बड़ी खबर : हरियाणा के कई शहरों का सफर होगा आसान, यूपी सरकार कर रही यह काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।