Greater Noida Live ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित हो रहा जेवर एयरपोर्ट सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला प्रोजेक्ट है। जेवर एयरपोर्ट का पूरा नाम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। मंगलवार 17 अक्टूबर 2023 को UP के CM योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट का हवाई निरीक्षण करके एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति का पूरा जायजा लिया।
CM योगी ने लगाए तीन चक्कर
आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे CM योगी अपने स्टेट प्लेन से एयरफोर्स के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरे। हिंडन एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर के द्वारा उन्हें बुलंदशहर में जाना था। बुलंदशहर जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैलीकॉप्टर के द्वारा जेवर एयरपोर्ट को बारीकी से हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उनके हैलीकॉप्टर ने जेवर एयरपोर्ट की साइट के 3 चक्कर लगाए। CM. योगी ने एयरपोर्ट के निर्माण की पूरी प्रगति को ध्यानपूर्वक देखा। उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतना मंच को बताया कि निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति से संतुष्ट हुए। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की खूब सराहना भी की।
Greater Noida Live
2024 से उड़ेगी फ्लाइट
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट से वर्ष-2024 के अक्टूबर माह तक फ्लाईट उडऩे लगेगी। कुछ अधिकारी यह भी प्रयास कर रहे हैं कि अक्टूबर 2024 से पहले ही फ्लाईट शुरू कर दी जाए। इस बीच फरवरी 2024 में जेवर एयरपोर्ट के पहले रनवे तथा टर्मिनल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।Greater Noida Live
UP के CM योगी ने खिलाडिय़ों के लिए खोल दिया खजाना, देंगे 29 करोड़ रूपए
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।