ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। कभी-कभी दबंग भाजपा नेताओं के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश एवं निर्देश भी बेबस हो जाते हैं। इसी तरह का एक दबंग भाजपा नेता इन दिनों कुलेसरा में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुलेसरा का उक्त तथा कथित भाजपा नेता की दबंगई के आगे मुख्यमंत्री का आदेश भी बेबस एवं लाचार हो गया है।
ग्रेटर नोएडा न्यूज
आपको बता दें कि कुलेसरा में एक भाजपा नेता द्वारा नदी की जमीन पर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर उससे हर महीने लाखों रुपये का किराया वसूल किया जा रहा है। लेकिन यहां पर बाबा का बुलडोजर नहीं पहुंच पा रहा है।
एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं वहीं इस भाजपा नेता के अवैध इमारत पर बाबा का बुलडोजर आखिर क्यों नहीं पहुंच पा रहा है।
कुलेसरा गांव का रहने वाला उक्त दबंग भाजपा नेता नदी की जमीन पर गत कई वर्ष पूर्व इमारत का निर्माण करवाया था। आज उसी इमारत से वह लाखों रुपये का किराया वसूल रहा है। जबकि यह निर्माण पूरी तरह से अवैध है। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
अवैध बाजार लगवाने से लेकर अवैध निर्माण तक में पूरी तरह से संलिप्ता भाजपा नेता के कारनामे अब लोगों के सामने आ रहे हैं। अब देखना यह है कि भाजपा नेता की काली करतूत पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कब कार्रवाई करते हैं। यह आने वाले समय में पता चलेगा।
लखनऊ में 90 साल की वृद्धा की गला काटकर हत्या, चार बेटे थे लेकिन रहती थीं अकेली
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।