Monday, 25 November 2024

Greater Noida : जेवर एयरपोर्ट के पास चला बाबा का बुलडोजर, 200 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी बचाई

Greater Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा के निकट स्थित जेवर एयरपोर्ट कस्ब के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल…

Greater Noida : जेवर एयरपोर्ट के पास चला बाबा का बुलडोजर, 200 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी बचाई

Greater Noida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा के निकट स्थित जेवर एयरपोर्ट कस्ब के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के आसपास सक्रिय भू माफियाओं पर बाबा का बुलडोजर चलाकर युमना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में 200 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर बचाया गया।

Greater Noida News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में पास यमुना सिटी में भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से बन रहे इस एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट के नाम से पहचाना जाता है। इस एयरपोर्ट के चारों तरफ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIEDA) एक आधुनिक शहर को विकसित कर रहा है। इस शहर का अभी तक नामकरण नहीं हुआ है। अभी तक इस शहर को यमुना के नाम से जाना जाता है। यमुना क्षेत्र में जमीनों की कीमत रात दिन तेजी से बढ़ रही है। जमीनों के बढ़ते हुए रेट से मोटी कमाई करने के लालच में इस क्षेत्र में अनेक भू माफिया सक्रिय हो गए हैं।

भू माफियाओं पर चला बुलडोजर

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 को यमुना विकास प्राधिकरण की टीम ने जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया। यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यमुना क्षेत्र में जहांगीरपुर तथा अलीअहमदपुर उर्फ गढ़ी गांव की 9 हजार वर्ग मीटर से भी अधिक जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जे कर लिए थे। शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 को अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के द्वारा 9 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। श्री भाटिया ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी अधिक है। Greater Noida News

Free Wi Fi : यूपी के हर गांव के ग्रामीणों को फ्री में मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा, कनेक्ट कर सकते हैं वाई फाई

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post