Wednesday, 7 May 2025

प्रसिद्ध क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की शरण स्थली वाले गाँव में चला बाबा का बुलडोज़र

Greater Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार द्वारा इस समय भू माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया…

प्रसिद्ध क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की शरण स्थली वाले गाँव में चला बाबा का बुलडोज़र

Greater Noida News : नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार द्वारा इस समय भू माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। डीएम मनीष कुमार सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध रुप से कब्जा करने वालों को किसी भी तरह की रियायत नहीं दे रहे हैं। सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए उनके द्वारा एक मुहिम चलाई गई है। इसी मुहिम के तहत रविवार को नोएडा के गांव नलगढ़ा में बाबा का बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करायी गई।

Greater Noida News

आपको बता दें कि नोएडा का नलगढा वही गाँव है जहाँ पर आज़ादी के आंदोलन के दौरान हमारे क्रांतिकारी शरण लिया करते थे। सरदार भगत सिंह ने अंग्रेजों की संसद में जब बम धमाका किया था, वह बम नलगढा गाँव में ही बना था। सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद तथा उनके तमाम साथी नोएडा के नलगढा गाँव में अक्सर शरण लिया करते थे।

डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर एडीएम सदर अंकित कुमार रविवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम लेकर गांव नलगढ़ा पहुंचे और यहां पर भू माफियाओं द्वारा कब्जाई गई जमीन को कब्जामुक्त कराने का कार्य शुरू कराया। इस दौरान जमीन कब्जा कर किए गए निर्माण को बाबा का बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से जहां भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्यवाही की प्रशंसा की है।

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने डीएम के हवाले से जानकारी दी कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप राजस्व विभाग की टीम के द्वारा लगातार अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है और जमीनों को कब्जामुक्त कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर लगभग 500 वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से कब्जा मुक्त कराया गया। साथ ही ग्राम समाज की समस्त भूमि को चिन्हित करते हुए उस पर बोर्ड लगा दिया गया है। जिस पर लिखा है, “यह संपत्ति ग्राम समाज की है। इस पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” अंकित कुमार ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में इसी प्रकार से कार्रवाई करते हुए भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त किया जाएगा।

एनयूबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जगदीश यादव, संगठन का होगा विस्तार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post