Saturday, 3 May 2025

जूस विक्रेता को बना रखा था अवैध वसूली का गल्ला, TSI व हेड कांस्टेबल निलंबित

Greater Noida News : कई दशक पहले मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान की एक फिल्म आई थी। इस फिल्म में…

जूस विक्रेता को बना रखा था अवैध वसूली का गल्ला, TSI व हेड कांस्टेबल निलंबित

Greater Noida News : कई दशक पहले मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान की एक फिल्म आई थी। इस फिल्म में कादर खान ने एक भ्रष्ट सरकारी बाबू का किरदार निभाया था। समस्याओं का निस्तारण के लिए कादर खान रिश्वत लेता हुआ दिखाया गया था। समस्या का समाधान कराने वाले को कहा जाता था कि आफिस के नीचे चाय वाले से दो चम्मच चीनी की चाय लेकर आए। परेशान व्यक्ति जब दो चम्मच वाली चाय लेता था उससे चाय वाला दो सौ रुपये वसूलता था। इस पर चाय वाला समझाता था कि चाय के दो रुपये काटकर 198 रुपये रिश्वत के सरकारी बाबू के पास जाएंगे।

Greater Noida News

कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिला है। ग्रेटर नोएडा में रिश्वत लेने वाले टीएसआई और यातायात पुलिसकर्मी वाहन चालकों से ली जाने वाली रिश्वत को स्वयं अपने हाथों में नहीं पकड़ते थे, इसके लिए एक जूस वाले से सेटिंग की गई थी। जूस वाले को ही रिश्वत देनी होती थी, तब जाकर दो हजार के चालान कटने से बचता था। 2000 रुपये के चालान से बचने के लिए 500 रुपये वसूल किए जाते थे। घटना का वीडियो वायरल होने पर टीएसआई सतेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल परवेज को निलंबित कर एसीपी-3 सेंट्रल जोन को मामले की जांच दी गई है।

कैसे हुआ खुलासा

शनिवार सुबह सीआरपीएफ कैंप के पास कच्ची सड़क पर यातायात पुलिसकर्मियों ने एक ईको कार चालक को रोक लिया। आरोप है कि जांच पड़ताल करने के बाद पुलिसकर्मियों ने दो हजार रुपये का चालान करने का डर दिखाया। इसके बाद चालान से बचने के लिए पांच सौ रुपये नकद देने के लिए कहा। चालक ने नकद नहीं होने और ई-वॉलेट से भुगतान करने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने एक जूस विक्रेता के पास भेज दिया। चालक ने बातचीत करने के बाद पांच सौ रुपये ई-वॉलेट से जूस विक्रेता को भुगतान कर दिया। पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली गई। जूस विक्रेता का कहना था कि उसके खाते में इसी तरह रुपये पुलिसकर्मी स्थानांतरित कराते हैं और शाम को कुछ पैसे देकर रुपये वापस ले लेते हैं।

वायरल वीडियो में जूस विक्रेता के खाते में ऑनलाइन रुपये भेजने के बाद ईको वैन चालक उससे पूछताछ करता है। वह पांच सौ से कम रुपये कराने की बात करता है। तब विक्रेता कहता है कि कुछ रुपये उसे मिलेंगे बाकी पुलिसकर्मी उससे ले लेंगे। चालक कहता है कि अब तक कितने रुपये खाते में आ गए, तब विक्रेता कहता है कि केवल आठ सौ आए हैं। इस मामले में अब जूस विक्रेता के खाते की जांच के अलावा उसके नंबर पर रुपये भेजने वालों से भी पूछताछ की जाएगी।

दर्दनाक हादसा : दुनिया से एक साथ अलविदा हुए तीन सगे दोस्त

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post