Saturday, 3 May 2025

Greater Noida : बाज नहीं आ रहे साइबर ठग, तीन बैंक खातों में लगाई लाखों की सेंध

Greater Noida : (चेतना मंच)। साइबर ठग ने एक व्यक्ति के 3 बैंक खातों में सेंध लगाकर 208301 रुपये निकाल…

Greater Noida : बाज नहीं आ रहे साइबर ठग, तीन बैंक खातों में लगाई लाखों की सेंध

Greater Noida : (चेतना मंच)। साइबर ठग ने एक व्यक्ति के 3 बैंक खातों में सेंध लगाकर 208301 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने थाना सूरजपुर में अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Greater Noida News

सेक्टर जीटा-1 स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस निवासी सैफ आलम आजमी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके एचडीएफसी, आईसीआईसी तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से साइबर ठग ने 208301 रुपये ऑनलाइन निकाल लिए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें पैसे निकालने के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों खातों को फ्रीज कर दिया है। इस मामले में 61600 की धनराशि को पुलिस ने रिकवर कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

Read More – Noida News : सेनापतियों के साथ सड़कों पर उतरे नोएडा के CEO डा. लोकेश एम.

कंपनी कर्मचारी को लूटा

बाइक सवार बदमाशों ने दादरी बाईपास पर एक कंपनी कर्मचारी के साथ मारपीट कर नगदी लूट ली और जाते-जाते बदमाश बाइक की चाबी भी छीन कर ले गए। दादरी के रेलवे रोड निवासी राकेश कुमार ने थाना सूरजपुर में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह एक कंपनी में कार्यरत है। ग्राम कैलाशपुर गांव से कंपनी का काम कर करीब 6 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रूपवास बाईपास के बराबर वाले कच्चे रास्ते से वह अपनी बाइक से दादरी बाईपास की तरफ जा रहे थे। तभी सुनसान स्थान पर बगैर नंबर की स्पलेंडर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया।

बदमाशों ने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी। उसने जब इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 13,500 रुपये लूट लिए। जाते-जाते बदमाश उसकी बाइक की चाबी भी निकाल कर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने बताया कि किसी तरह वह थाना सूरजपुर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। Greater Noida News

Greater Noida News : औद्योगिक प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post