Greater Noida Farmer Protest : अखिल भारतीय किसान सभा नौजवान कमेटी के नेतृत्व में आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों ने प्राधिकरण तक जुलूस निकाला। प्राधिकरण से प्रभावित गाँव के युवाओं ने कहा क़ानून में है कि अधिग्रहण से प्रभावित गाँव के हर परिवार के युवा को रोजग़ार दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर क्षेत्र का युवा फैक्ट्री पर काम ढूंढने के लिए जाता है तो 200 किमी दूर के बोर्ड लगे मिलते है और इस क्षेत्र का युवा रोजग़ार से वंचित रहता है। कंपनियों द्वारा लोकल बता कर युवाओं को नौकरी से निकाल दिया जाता है। इसी के चलते आज सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के युवाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जोरदार हल्ला बोल और प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
किसानो और बेरोजगार युवाओं का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल….. pic.twitter.com/XRWuOBIQbs
— Chetna Manch (@ManchChetna) August 22, 2023
प्राधिकरण के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष
Greater Noida Farmer Protest : युवाओं को संबोधित करते हुए मोहित नागर से कहा कि प्राधिकरण की शह पर शिक्षण संथान और उद्योगों में इस क्षेत्र में युवाओं के लिये कोई जगह नहीं है। जब तक प्राधिकरण इनके खिलाफ़ एक्शन नहीं लेंगे तब तक इस क्षेत्र के युवाओं को रोजग़ार और शिक्षा का बराबर अधिकार नहीं मिलेगा।
अपनी शर्तों से मुकर गया है प्राधिकरण
Greater Noida Latest News : युवा रघु भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का युवा दर दर भटक रहा है। रोजगार ना होने के कारण कुछ को भूखा सोना पड रहा है। ग्रामीण की जमीन पर प्राधिकरण कब्जा कर चुका है और अपनी शर्तों से मुकर गया है। अब आखिर युवा करें तो करे क्या? अगर जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो इस क्षेत्र का युवा इस प्राधिकरण को बंद करने का काम करेंगे।
युवाओं के पास ना जमीन बची और ना नौकरी
अमन टाइगर ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आसपास के गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहण करते समय प्राधिकरण द्वारा हर घर के एक युवक को नौकरी का वादा दिया गया था लेकिन अब प्राधिकरण अपनी शर्तों से मुकर गया है। अब युवाओं के पास ना तो जमीन बची है ना ही नौकरी। क्षेत्र का अधिकतर युवा बेरोजगार है अगर वह नौकरी के लिए निजी कंपनियों में जाते हैं तो उन्हें लोकल बता कर भगा दिया जाता है।
Greater Noida Farmer Protest : प्रदर्शन में शामिल सुशांत भाटी और दुष्यंत ने कहा कि अगर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार तथा शिक्षा का सामान अवसर नहीं मिला तो ग्रेटर नोएडा की कंपनियों में लगे हुए 200 किलोमीटर वाले बोर्डों को उखाड़ फेंकेंगे और प्राधिकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
Congress New CWC: चुनाव से पहले रूठों को मनाने की कवायद, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट और शशि थरूर को दी जगह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।