Tuesday, 26 November 2024

Greater Noida Farmer Protest : 22 अगस्त को क्षेत्र के नौजवान बेरोजगारी के मुद्दे पर जुलूस निकालकर करेंगे धरना प्रदर्शन, किसानों ने मीटिंग कर लिया यह बड़ा फैसला

Greater Noida Farmer Protest : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा लगातार 93 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी…

Greater Noida Farmer Protest : 22 अगस्त को क्षेत्र के नौजवान बेरोजगारी के मुद्दे पर जुलूस निकालकर करेंगे धरना प्रदर्शन, किसानों ने मीटिंग कर लिया यह बड़ा फैसला

Greater Noida Farmer Protest : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पीड़ित किसानों द्वारा लगातार 93 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। क्षेत्र के नौजवान 22 अगस्त को बड़ी संख्या में रोजगार के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में किसान सभा की जिला एक्शन कमेटी ने मीटिंग कर निर्णय लिया है। साथ ही जिला एक्शन कमेटी ने आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण अधिकारियों की ओर से 10% आबादी प्लाट के मुद्दे सहित अन्य सभी चार बड़े मुद्दों को जल्दी ही हल करने का आश्वासन दिया है जिस पर एक बैठक माननीय सांसद सुरेंद्र नागर और धीरेंद्र सिंह विधायक को शामिल कर की जानी है इस संबंध में प्राधिकरण अधिकारी जल्दी ही कोई तारीख किसान सभा के पदाधिकारियों को बताएंगे।

Greater Noida Farmer Protest : जन आंदोलन में तब्दील हो चुका है धरना

Greater Noida Latest News : धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन जन आंदोलन में तब्दील हो चुका है। हजारों की संख्या में रोज किसान धरने पर आ रहे हैं। महिलाओं की भागीदारी के लिहाज से धरना ऐतिहासिक है। भूमिहीनों की जिला स्तरीय कमेटी भूमिहीनों को संगठित करने का कार्य कर रही है। आज धरने की अध्यक्षता श्रीमती संतोष भाटी ने की और संचालन सतीश यादव ने किया।

Greater Noida Farmer Protest : रोजगार की नीति बनवाकर ही लेंगे दम

Greater Noida News In Hindi : किसान सभा की जिला यूथ कमिटी के अध्यक्ष शिशांत भाटी ने कहा कि नौजवानों की टीम पूरे क्षेत्र में घूम कर 22 तारीख के आंदोलन की तैयारी में जुटी है। रोजगार की नीति बनवाकर ही दम लेंगे। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा लड़ाई जीत कर ही आंदोलन खत्म होगा।  किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा की गौतम बुद्ध नगर के किसानों का भयंकर शोषण किया गया है उन्हें कानूनी लाभों से वंचित किया गया है समझौता का उल्लंघन कर उनकी हकमारी की गई है किसानों में भारी आक्रोश है किसान अपने आप को उपेक्षित और उत्पीड़ित मानते हैं इसलिए धरने में हजारों की संख्या में किसान उपस्थित हो रहे हैं सरकार और प्राधिकरण के पास समस्याओं को हल करने के अलावा कोई चारा नहीं है।

Greater Noida Farmer Protest : मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

Greater Noida Today News : आज धरने को सुनील फौजी, जगबीर नंबरदार, निरंकार प्रधान, जगदीश नंबरदार, अजय चौधरी, मोनू मुखिया, करण सिंह नागर, सुंदर, सुशील,  ब्रह्मपाल सूबेदार, नरेंद्र भाटी, संजय नागर, नेतराम भाटी, राजू पल्ला, कृष्ण, ओमवीर त्यागी, गबरी मुखिया, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, मुकुल यादव, मोहित यादव, ने संबोधित किया। जोगेंद्री, पूनम भाटी, गीता भाटी, रीना भाटी, रमा नागर, वंदना नागर, प्रेमवती, फूलवती एवं सैकड़ो किसान धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post