Friday, 22 November 2024

आज जेवर एयरपोर्ट के पास 1184 खुशकिस्मत लोगों को मिलेंगे सस्ते प्लाट,घर बैठे देखें ड्रॉ का लाइव प्रसारण

Greater Noida Latest News ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित उत्तर प्रदेश के यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIEDA) क्षेत्र…

आज जेवर एयरपोर्ट के पास 1184 खुशकिस्मत लोगों को मिलेंगे सस्ते प्लाट,घर बैठे देखें ड्रॉ का लाइव प्रसारण

Greater Noida Latest News ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में स्थापित उत्तर प्रदेश के यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YIEDA) क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के नजदीक घर बनाने का सपना देखने वालों का सपना आज पूरा होने जा रहा है। इस सपने को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) साकार करेगा। यमुना प्राधिकरण द्वारा पिछले दिनों निकाली गई आवासीय प्लॉट योजना का ड्रॉ  आज 18 अक्टूबर 2023 को सम्पन्न किया जा रहा है । इस ड्रॉ में बेहद सस्ते प्लाट मिलेंगे।

यहाँ पर देखेँ ड्रॉ का लाइव प्रसारण

Ten news youtube channel 

Parichowk.com facebook page 

यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना की लाटरी प्रक्रिया को आवेदक घर बैठे देख सकते हैं। प्राधिकरण ने यूट्यूब चैनल और फसबुक पर इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की है । प्राधिकरण की और से जारी विज्ञापन व वेबसाइट पर अपलोड क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदक सीधे लाटरी प्रक्रिया से जुड़ सकेंगे।लाटरी प्रक्रिया सुबह 10 बजे से ग्रेटर नोएडा के सैक्टर पी 3 के सामुदायिक भवन में चल रही है ।

अगस्त माह में लांच हुई थी स्कीम

आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा द्वारा अगस्त माह ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास आवासीय प्लॉटों की स्कीम (योजना) निकाली गई थी। इस योजना में प्रत्येक आय वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा गया है। यहां पर 120, 162, 200, 300, 500, 1000 व 2000 वर्गमीटर के आवासीय प्लॉटों की योजना निकाली थी। कुल 1184 प्लॉटों के लिए योजना में 1 लाख 40 हजार लोगों ने आवेदन किया था। जांच के बाद 1 लाख 30 हजार फॉर्म सही पाए गए। इसमें दिव्यांगों और किसानों के लिए कोटा निधारित है। सबसे ज्यादा आवेदन 200 वर्गमीटर प्लॉट के लिए आए हैं।

Greater Noida Latest News

18 अक्टूबर को होगा योजना का ड्रॉ

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने चेतना मंच को बताया कि आवासीय प्लॉट की योजना में लोगों ने भारी उत्साह के साथ आवदेन किए थे। ड्रॉ में शामिल होने वाले आवेदकों की अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी। आवेदक अपना नाम जांच सकते हैं। फॉर्म में कमी पाए जाने पर 10 हजार से अधिक आवेदक ड्रॉ से बाहर कर दिए गए थे। ड्रॉ में 1.30 लाख आवेदक शामिल हैं।

1184 लोगों को मिलेंगे सस्ते प्लाट

आपको यह भी बता दें कि 18 अक्टूबर 2023 बुधवार को होने वाले प्लाटों के ड्रॉ में 1184 लोगों को घर बनाने के लिए सस्ते प्लाट मिलेंगे। जिन आवेदकों ने किश्तों में प्लाट खरीदने के लिए आवेदन किए थे। उन्हें पहले ही योजना से हटा दिया गया है। जिन आवेदकों ने एकमुश्त धनराशि जमा करने के ऑप्शन के साथ आवेदन फार्म भरे हैं उन सभी 1 लाख 30 हजार आवेदकों के फार्म ड्रॉ में शामिल किए जाएंगे। जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का यह सबसे सुनहरा अवसर है ।

PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे रै​पिडएक्स ट्रेन का उदघाटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post