Thursday, 2 January 2025

ग्रेटर नोएडा की ताज़ा खबर : Jeevansathi.com के जरिए स्टेशन मास्टर बनकर फंसाया, फिर ठग लिए लाखों रुपये

ग्रेटर नोएडा। Jeevansathi.com पर आईडी अकाउंट बनाकर लड़कियों से बात करने के बाद सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी…

ग्रेटर नोएडा की ताज़ा खबर : Jeevansathi.com के जरिए स्टेशन मास्टर बनकर फंसाया, फिर ठग लिए लाखों रुपये

ग्रेटर नोएडा। Jeevansathi.com पर आईडी अकाउंट बनाकर लड़कियों से बात करने के बाद सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो जालसाजो को थाना दादरी पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। सरकारी नौकरी लगवाने की एवज में आरोपी लड़कियों से लाखों रुपए वसूल कर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देते थे।

दो जालसाज गिरफ्तार

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दादरी नवीन मंडी के पास से शक्ति सिंह पुत्र अंग्रेज बहादुर निवासी गोंडा व पटेल नगर दिल्ली निवासी रोबिन सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से 90 हजार रूपए व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए शक्ति सिंह ने बताया कि उसने Jeevansathi.com पर अपना अकाउंट बना रखा है। इस अकाउंट के माध्यम से वह लड़कियों को रिक्वेस्ट भेज कर उनसे शादी की बात करना शुरू करता है। इस दौरान वो खुद को रेलवे मास्टर बताकर लड़कियों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता है। लड़कियों को विश्वास में लेने के बाद वह उनसे अपने साथी रोबिन के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराता था। इसके कुछ समय बाद वह फर्जी नियुक्ति पत्र, आई कार्ड व नौकरी संबंधित कागजातों की फोटोकॉपी भेज देता है। इन दस्तावेजों के आधार पर वह और पैसे लेने के बाद युवतियों को आश्वासन देता था कि ओरिजिनल नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात जल्द ही उसके पते पर डाक के माध्यम से पहुंच जाएंगे।

जालसाज ने 370000 रूपये ठगे
बता दें कि थाना दादरी में एस्कॉर्ट कॉलोनी दादरी निवासी कामनी (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताएं कि उसने गत दिनों अपनी शादी के लिए Jeevansathi.com पर एक आईडी बनाई थी। इस आईडी पर उसे शक्तिपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति की रिक्वेस्ट आई जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। उक्त व्यक्ति ने उसे बताया कि वह रेलवे में स्टेशन मास्टर है और उससे शादी करना चाहता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान उसने कहा कि वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा। शक्तिपाल सिंह ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए उसे डेढ़ लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। कामनी ने बताया कि उसकी बातों में आकर उसने उसे पैसे दे दिए इसके बाद उसने उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाकर उसके व्हाट्सएप पर सेंड कर दिया। इसके बाद शक्तिपाल सिंह ने उससे और पैसे मांगे। पीडि़ता के मुताबिक आरोपी ने धीरे-धीरे उससे 370000 रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। कुछ समय बाद जब वह जॉइनिंग लेटर लेकर पहुंची तो उसे पता चला कि वह फर्जी है इसके बाद उसने शक्ति पाल सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

Related Post