Monday, 10 March 2025

Greater Noida: प्यार चढ़ा परवान, हिन्दू युवक ने मुस्लिम युवती से रचाई शादी, सीमा हैदर से हो रही है तुलना

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर कस्बे में रहने वाले एक युवक का कई माह से बुलन्दशहर की एक…

Greater Noida: प्यार चढ़ा परवान, हिन्दू युवक ने मुस्लिम युवती से रचाई शादी, सीमा हैदर से हो रही है तुलना

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर कस्बे में रहने वाले एक युवक का कई माह से बुलन्दशहर की एक युवती से फोन पर प्रेम प्रसंग चल रहा था । मंगलवार को युवती ने अपने मजहब की दीवार को तोड़ते हुए अपने परिजनों की मौजूदगी में जेवर के गैर मजहब के युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली । युवती दुल्हन बनकर युवक के घर आ गई दुल्हन को युवक के परिजनों ने भी स्वीकार कर लिया है ।

Greater Noida
यूँ चढ़ा प्यार परवान

बता दे कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ज़ेवर कस्बे के एक 26 वर्षीय युवक की फेसबुक पर दोस्ती हो गई । यही दोस्ती इतने आगे बढ़ी कि धर्म की दीवारें टूट गई । दोस्ती के दौरान अलग अलग धर्म के युवक व युवती दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों परिवारों को युवक युवती के प्यार के आगे आखिर झुकना पड़ गया । युवती ने अपने मजहब की दीवार को तोड़कर हिन्दू धर्म अपना कर कोर्ट मैरिज कर ली । युवती का परिवार भी दोनों के प्यार के सामने नतमस्तक नजर आया। मंगलवार को युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर ग्रेटर नोएडा के जेवर पहुंचा जहां युवक के परिजनों ने नई नवेली दुल्हन को स्वीकार कर लिया और युवती ने मुस्लिम धर्म को ठुकराकर हिन्दू धर्म अपना लिया । इस विवाह को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।

सीमा हैदर से तुलना

Greater Noida

मुस्लिम युवती द्वारा हिन्दू युवक से कोर्ट मैरिज करने के बाद दुल्हन बनकर अपनी सुसराल जेवर आयी युवती को लोग सीमा हैदर से जोड़कर देख रहे हैं । क्योंकि सीमा हैदर ने भी मुस्लिम धर्म ठुकराकर हिन्दू लड़के सचिन से नेपाल में शादी की थी । उस तरह ही मुस्लिम युवती ने अपने धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म अपना कर हिन्दू लड़के से विवाह कर लिया।

आठ बच्चो की मां युवक के साथ फरार

जेवर के एक अविवाहित मुस्लिम युवक के साथ तीन दिन पूर्व खुर्जा से 40 वर्षीय एक महिला अपने आठ बच्चो को छोड़कर फरार हो गई । महिला का पति व युवक के परिजन दोनों की तलाश कर रहे हैं । अभी तक उनका कोई सुराग नही लगा है । आठ बच्चो की मां को भगाकर ले गये युवक के पड़ोसी भी इस घटना से हैरान है। Greater Noida

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने रखा चंद्रयान तीन की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए व्रत, कहा – इससे हमारे देश का दबदबा होगा कायम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post