Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट शहर पूरी तरह से समस्याओं का शायर बन चुका है। शहर में विभिन्न तरह की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसाइटी में लाइट गुल होने की वजह से लोग लिफ्ट में फंस गए। पावर बैकअप ना होने से निवासियों का गुस्सा फूट गया। निवासियों ने सोसाइटी के गेट पर देर रात हंगामा शुरू कर दिया। निवासियों का आरोप है कि अचानक लाइट जाने की वजह से लिफ्ट में 3 लोग फंस गए।
Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसायटी के निवासियों का कहना है कि सोसाइटी में लाइट की व्यवस्था सही नहीं है। शुक्रवार सुबह से ही लाइट आधे आधे घंटे में काटी जा रही थी। रात के समय करीब 8 बजे कुछ लोग लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे कि अचानक लाइट कटने की वजह से वह लिफ्ट में फंस गए। निवासी काफी देर तक लिफ्ट में फंसे रहे। सोसाइटी में काफी अधिक मात्रा में परिवार रहते हैं। लाइट ना आने से सभी को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे गुस्साए निवासियों ने सोसाइटी के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया।
बड़े हादसे को आमंत्रण देती हैं समस्याएं
लोगों ने बताया कि जब इस बारे में मेंटेनेंस विभाग से शिकायत की गई तो उन्होंने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। सोसाइटी में लाइट ना आने पर पावर बैकअप की सुविधा भी नहीं है। लाइट काटने से कई लोग लिफ्ट में फंस गए अगर इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। निवासियों को आए दिन ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलती है थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने निवासियों से बातचीत कर मामले को शांत करवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया। Greater Noida News
Noida News : ग्रेटर नोएडा में मिलेगा यूपी के हर कोने का खाना, होंगे एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।