Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ही चाक चौबंद बनाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF को सौंपी जाएगी। CISF के साथ ही नोएडा कमिश्नरी पुलिस के जवान भी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। नोएडा पुलिस कमिश्नरी में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के 131 जवानों को जेवर एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा।
अभेद बनाया जाएगा जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को
जेवर एयरपोर्ट की परिकल्पना से लेकर जेवर एयरपोर्ट के निर्माण तक पर नजर रखने का काम यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के (यीडा) सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह कर रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, सुरक्षा एजेंसी ने पहले से ही जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि, जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीआईएसफ (CISF) को सौंपा गया है। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआईएफ (CISF) के 1047 जवान तैनात किए जाएंगे। सीआईएफ का सहयोग नोएडा पुलिस कमिश्नरी की पुलिस करेगी। जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद (खामी रहित) बनाया जाएगा। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के 131 जवान (CISF) का सहयोग करेंगे ।
नोएडा पुलिस के 12 इंस्पेक्टर समेत 132 जवान होंगे तैनात
नोएडा पुलिस कमिश्नरी की कमान पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह संभाल रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि, जेवर एयरपोर्ट के 19 काउंटर पर नोएडा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का काम संभालेगी। नोएडा पुलिस के 125 इंस्पेक्टर 48 सब इंस्पेक्टर तथा दीवान समेत कुल 131 जवान तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि, जेवर एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले नोएडा पुलिस कमिश्नरी के 132 जवानों के नाम तय कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं जेवर एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई । जल्दी ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय तक से जेवर एयरपोर्ट पर तैनात होने वाले जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी।
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा जेवर एयरपोर्ट
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के क्षेत्र में एयरपोर्ट स्थापित हो रहा है। यह एयरपोर्ट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। बात पूरे विश्व की करें तो अमरीका के दो एयरपोर्ट तथा सउदी अरब के एयरपोर्ट के बाद जेवर एयरपोर्ट विश्व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट यीडा के क्षेत्र में जेवर तथा उसके आसपास के गांवों की जमीन पर बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट कुल पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर बन रहा है। भारत के अब तक के बड़े से बड़े एयरपोर्ट की बात करें तो देश की राजधानी में स्थापित इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) 2066 हेक्टेयर जमीन पर बना हुआ है। नवी मुंबई में बन रहा एक और बड़ा एयरपोर्ट 2320 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर अन्तर्राष्ट्रीय कारगो तथा जहाजों को रिपेयर करने वाला रिपेयर सेंटर भी स्थापित हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट को सडक़ मार्ग के द्वारा देश की राजधानी से लेकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा लखनऊ से सीधा जोड़ा जा रहा है। इस एयरपोर्ट का रेल मार्ग के द्वारा पूरे देश से जोडऩे की योजना पर भी काम चल रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जेवर एयरपोर्ट दुनिया का अनोखा एयरपोर्ट बनेगा।
बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष भरेंगे उड़ान
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से वर्ष 2050 तक बीस करोड़ यात्री प्रतिवर्ष उड़ान भरा करेंगे। प्रतिवर्ष उड़ान भरने के मामले में जेवर एयरपोर्ट देश के सभी हवाई अड्डे को पीछे छोड़ देगा। अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) से प्रतिवर्ष 6 करोड़ यात्री उड़ान भरते हैं। वर्ष 2024 तक आईजीआई से 10 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। उसके बाद इस एयरपोर्ट की क्षमता नहीं बढ़ सकेगी। जेवर एयरपोर्ट से 2050 तक बीस करोड़ यात्री उड़ान भरेंगे। इस प्रकार हर मामले में जेवर एयरपोर्ट अव्वल साबित होगा। जेवर एयरपोर्ट से इसी साल दिसंबर में हवाई उड़ान शुरू की जानी थी। काम में थोड़ी देरी के कारण अप्रैल-2025 में जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो जाएगा। Greater Noida News
सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, यमुना अथॉरिटी ने तैयार किया नया प्लान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।