Greater Noida news : बीती रात थाना ईकोटेक क्षेत्र में कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट व लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि पुराने विवाद में सुपरवाइजर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। मारपीट से गुस्साए सुपरवाइजर ने आरोपियों को फंसाने के लिए लूट की झूठी सूचना दी थी।
Greater Noida news :
थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मूल रूप से ग्राम भलाड जिला कांगड़ा हिमाचल निवासी राकेश कुमार पुत्र देवराज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वीडियोटेक्स कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। बीती रात वह ऑटो से आ रहे था। इस दौरान पुलिस लाइन सूरजपुर के पास कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त ने पुलिस को मारपीट व लूट की सूचना दी। सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात वीडियोटेक्स कंपनी में लाइन पर काम करने वाले ललित राघव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में ललित ने बताया कि सुपरवाइजर राकेश कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर सुनील कौल का खास आदमी है। इस कारण राकेश आए दिन उसे बेवजह परेशान करता था। राकेश द्वारा परेशान किए जाने की बात उसने अपने चाचा के लड़के वरुण राघव को बताई। इसके बाद देर रात वरुण ने अपने साले के लड़के आकाश, हिमांशु व उसके साथियों अजय, कृष्णा, गोविंद, जितेंद्र उर्फ जीता व रज्जू उर्फ कृष्णा ने राकेश को सूरजपुर पुलिस लाइन के पास सुनसान स्थान पर घेर लिया। आरोपियों ने राकेश को ऑटो से नीचे उतार कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राकेश के साथ केवल मारपीट हुई थी। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।