Wednesday, 26 March 2025

ग्रेटर नोएडा में बनेगी भव्य फिल्म यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश होगा फिल्मी करियर का नया हब

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक अत्याधुनिक फिल्म यूनिवर्सिटी की स्थापना होने जा…

ग्रेटर नोएडा में बनेगी भव्य फिल्म यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश होगा फिल्मी करियर का नया हब

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक अत्याधुनिक फिल्म यूनिवर्सिटी की स्थापना होने जा रही है। यह यूनिवर्सिटी यमुना क्षेत्र की इंटरनेशनल फिल्म सिटी के अंतर्गत 20 एकड़ में बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत यह परियोजना न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक टैलेंट पूल तैयार करेगी, बल्कि इसे वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण केंद्र बनाया जाएगा।

फिल्म इंडस्ट्री को मिलेगा नया टैलेंट हब

फिल्म यूनिवर्सिटी को जोन 6 में स्थापित किया जाएगा जहां इंडस्ट्री से जुड़े स्पेशलाइज्ड कोर्स संचालित किए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों के तहत स्टूडेंट्स को डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमाटोग्राफी, एडिटिंग, साउंड डिजाइनिंग, वीएफएक्स और फिल्म प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में काम करने और फिल्म सिटी में सीधे प्रोजेक्ट्स से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी प्रैक्टिकल स्किल्स को मजबूत किया जा सकेगा।

विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगी लैस

इस फिल्म यूनिवर्सिटी को अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया जाएगा। इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट क्लासरूम्स, हाई-टेक स्टूडियो, एडिटिंग सूट्स, वीएफएक्स लैब्स और साउंड स्टेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को तकनीकी रूप से दक्ष और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स प्रदान करना है।

फिल्म फेस्टिवल और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बनेगा कैंपस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, इस फिल्म यूनिवर्सिटी के कैंपस को फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार, प्रदर्शनी और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी विकसित किया जाएगा। इससे यह यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगी, बल्कि सिनेमा और संस्कृति के संगम के रूप में उभरेगी।

स्टूडेंट्स को मिलेगा इंडस्ट्री में सीधा प्रवेश

फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी बेहतरीन अवसर लेकर आएगी। पढ़ाई के दौरान ही स्टूडेंट्स को फिल्म सिटी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा, जिससे वे इंडस्ट्री रेडी हो सकेंगे।

यूपी बनेगा फिल्म इंडस्ट्री का नया हब

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। जल्द ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण का नया ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यह फिल्म यूनिवर्सिटी न केवल उत्तर भारत के टैलेंट को संवारने का काम करेगी, बल्कि आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री के केंद्र बिंदु के रूप में उभरेगी। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर रही बड़ी तैयारी, शाहबेरी में 1500 मकानों-दुकानों पर गरजेगा बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post