Friday, 2 May 2025

ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में टूटा दाखिलों का रिकार्ड

Greater Noida News :नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का प्रशासन इस समय खुशी से फुला नहीं समा रहा है।…

ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में टूटा दाखिलों का रिकार्ड

Greater Noida News :नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का प्रशासन इस समय खुशी से फुला नहीं समा रहा है। इस खुशी का कारण यूनिवर्सिटी में हुए छात्र छात्राओं के एडमिशन है। यूनिवर्सिटी के इस सत्र में रिकॉर्ड 2601 विद्यार्थियों के एडमिशन हुए हैं। इस विश्वविद्यालय के 10 से अधिक कोर्स ऐसे हैं, जिनमें सीटें फुल हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय के पिछले 15 वर्ष के इतिहास में सबसे अधिक स्टूडेंट्स के एडमिशन होने से यूनिवर्सिटी प्रशासन बेहद ही प्रसन्न नजर आ रहा है।

Greater Noida News

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ने कुल 123 कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को इनवाइट किया था। जिस पर 2023-24 सत्र में कुल 17098 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 30 सितंबर तक 2601 स्टूडेंट ने दाखिला ले लिया है। पिछले वर्ष एडमिशन की संख्या से यह 410 अधिक है। सबसे अधिक बीटेक की 790 सीटों में लगभग 750 सीटों पर दाखिले हुए हैं। बीटेक कंप्यूटर साइंस 120, आईटी 120 के अलावा पिछले दो वर्षों में शुरू हुई आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस 60, डाटा साइंस 60, मशीन लर्निंग 60 जैसी नई ब्रांच में सीटें फुल हो गई हैं।

विश्वविद्यालय में बीसीए 60, एमसीए 80, इंटीग्रेटेड बीटेक-एमटेक कंप्यूटर साइंस 90, बीकॉम 180, बीबीए-एमबीए 90, बीएससी और बीए 45-45, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 70, एलएलएम एक वर्ष 30, एलएलएम दो वर्ष 30 और एमटेक कंप्यूटर साइंस वर्किंग प्रोफेशनल्स की 10 सीटें फुल हो गई हैं। इसके अलावा बीए इकोनॉमिक्स, बीए पॉलिटिकल साइंस, बीएससी-बीए एप्लाइड साइकोलॉजी में सभी सीटें फुल हो गई हैं। हालांकि अभी बीएड के कुछ कार्यक्रमों में दाखिले होने हैं। आशा की जा रही है कि करीब 150 विद्यार्थी और इन कोर्स में आएंगे।

शुरू किए गए 17 नए कोर्स

विश्वविद्यालय की ओर से इस सत्र में 17 नए कोर्स शुरू किए गए। इनमें से कुछ में अच्छे दाखिले हुए तो कुछ विद्यार्थियों को तरस रहे हैं। इनमें एमए हिंदू अध्ययन में मात्र एक विद्यार्थी ने दाखिला लिया है। इसके अलावा बीटेक सिविल में 15 सीट, मैकेनिकल में 12 और इलेक्ट्रिकल में 11 सीटें ही भर पाईं हैं। वहीं बीएससी गणित में 25, केमेस्ट्री में 20 और फिजिक्स में 15 सीटें ही भरी हैं।

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा की 10 कंपनियों पर लगा 50-50 हजार का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post