Greater Noida News : दनकौर। दनकौर क्षेत्र के गांव बरसात में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदार की अनदेखी के कारण गांव के लोगों का जीवन नारकीय बन चुका है। गांव में मुख्य रास्ते की अनदेखी कर दूसरी जगह विकास कार्य किए जा रहे हैं। गांव के मुख्य रास्ते में जल भराव एवं कीचड़ की वजह से ग्रामीण परेशान हैं। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने इस समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया।
Greater Noida News :
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव बरसात में पिछले लगभग 3 साल से गांव के मुख्य मार्ग में जलभराव एवं कीचड़ होने की वजह से ग्रामीण परेशान है। गांव में स्कूली बच्चे एवं बड़े बुजुर्गों को इस मार्ग से गुजरने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो गांव की बुजुर्ग महिला एवं पुरुष गिरकर चोटिल हो गए हैं लगातार शिकायत करने के बावजूद भी इस गांव के मुख्य रास्ते को ठीक नहीं किया जा रहा। जबकि गांवों में इस मार्ग को ठीक करने के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस मार्ग को तत्काल ठीक कराया जाए अन्यथा ग्रामीणों में भारी रोष है। इस दौरान रामकिशन, वीर सिंह प्रधान, नीरज भाटी, अरविंद टाईगर, बालेश्वरी देवी, धर्मवती देवी, जगबीर सिंह, सुबे सिंह, कविता, पिंकी, दया, किरण देवी, रविंद्र नागर, हरिसिंह, उदयवीर सिंह, गुरुदत्त शर्मा, विजेंद्र प्रजापति, मांगेराम, रमेश राठी व चौधरी लाला आदि लोग मौजूद रहे।