Sunday, 22 September 2024

Greater Noida News : मालामाल होंगे दो गांवों के किसान, मिलेंगे अरबों रुपये

Greater Noida News : एक पुरानी कहावत है कि ”भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है”। यह कहावत…

Greater Noida News : मालामाल होंगे दो गांवों के किसान, मिलेंगे अरबों रुपये

Greater Noida News : एक पुरानी कहावत है कि ”भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है”। यह कहावत दो गांवों के किसानों पर चरितार्थ हो रही है। दरअसल, इन दिनों ही गांवों की जमीन पर आधुनिक टाउनशिप बनाने की योजना है। इस योजना के तहत किसानों को उनकी जमीन का मुंहमांगा मुआवजा देकर जमीन खरीदने की योजना है। इस योजना से किसानों को 5 अरब रुपये मिलने का अनुमान है।

Greater Noida News

आपको बता दें कि UP के बुलंदशहर जिले में स्थापित बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की नजर दो ऐसे गांवों पर पड़ी है जहां अत्याधुनिक टाउनशिप विकसित की जा सकती है। ये दोनों की गांव ग्रेटर नोएडा व बुलंदशहर की सीमा पर स्थापित हैं। सबकुछ ठीक डाक रहा तो इन दोनों गांवों की 210 एकड़ जमीन को अधिग्रहित (एक्वायर) करने के बदले बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (BDA) 4 अरब 84 करोड़ रुपये किसानों को देने के लिए तैयार है।

क्या पूरी योजना

दरअसल, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव मैमराला चक्रसैनपुर व घोडी बछेडा बुलंदशहर जिले की सीमा पर स्थित है। इन दोनों ही गांवों की आधी से अधिक जमीन बुलंदशहर की तरफ है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की नजर इस जमीन पर पड़ गई है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण यहां अत्याधुनिक टाउनशिप बनाकर मोटा मुनाफा कमाना चाहता है। प्राधिकरण के अधिकारियों को लगता है कि ग्रेटर नोएडा शहर के आकर्षण के कारण यहां टाउनशिप में फ्लैट व दुकान आदि बेचना बेहद आसान रहेगा। इस कारण बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (BDA) के अधिकारियों ने इस योजना को अमली जामा पहनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Read More – Greater Noida : धरना स्थल पर ही किसान बनाएंगे आगे की रणनीति, मांग पूरी होने तक करेंगे आंदोलन

210 एकड़ जमीन ली जाएगी

ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में पड़ने वाले गांव कैमराला व घोड़ी बछेडा की 210 एकड़ जमीन पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण अत्याधुनिक टाउनशिप बसाना चाहता है। इस विषय में प्राधिकरण के सचिव डीपी सिंह का कहना है कि कैमराला व घोड़ी बछेडा को बुलंदशहर में में अधिसूचित भूमि की योजना के लिए चिन्हित कर लिया है। जिस स्थान पर यह जमीन है वहां का सर्किल रेट 1700 रुपये प्रति वर्गमीटर है।

बुलंदशहर विकास प्राधिकरण बीडीए उस जमीन का मुआवजा 5100 रुपये प्रति वर्गमीटर देने को तैयार है। इस रेट से हिसाब से किसानों को 210 एकड़ जमीन के बदले 4 अरब 84 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। BDA के सचिव डीपी सिंह ने बताया कि मुआवजे का रेट गौतमबुद्धनगर के जिला प्रशासन को तय करना है। मुआवजे का तय होते ही BDA किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदना शुरू कर देगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पेंच

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नजर भी कैमराला चक्रसैनपुर व घोड़ी बछेडा की बुलंदशहर की तरफ वाली जमीन पर है। यह अलग बात है कि यदि यह जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लेनी है तो इसके लिए शासन स्तर पर लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इस विषय में पूछे जाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण जल्दी ही इस विषय में फैसला लेगा।

Greater Noida News

बीडीए के अधिसूचित क्षेत्र में पड़ने वाली जमीन को लेकर गौतमबुद्धनगर के जिला प्रशासन में भी हलचल है। तकनीकी तौर पर यह जमीन गौतमबुद्धनगर का हिस्सा है किंतु बीडीए के अधिसूचित क्षेत्र में आती है। बीडीए ने इस जमीन का मुआवजा तय करने का अनुरोध गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से किया है। गौतमबुद्धनगर ​के जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सहमति मांगी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में मुआवजे की दर की बात करें तो यहां मुआवजे के रेट 4125 रुपये प्रति वर्ग मीटर है चेतना मंच की नजर इस खबर पर बनी रहेगी। जल्द ही आपको आगे के अपडेट से अवगत कराएंगे। Greater Noida News

Greater Noida News: सपा की दादरी विधानसभा कार्यकारिणी की हुई घोषणा, इन लोगों को सौंपी गई यह जिम्मेदारियां

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1