Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर में बुधवार को एक अनोखा आयोजन हुआ। इस आयोजन में हवन, भजन, पूजन तथा भंडारे के साथ-साथ जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। दरअसल यह आयोजन भगवान श्री राम के लिए ही किया गया था। अवसर था अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का। ग्रेटर नोएडा में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पूरी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस वर्षगांठ को मनाने के लिए ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 में खास आयोजन किया गया साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट तथा ग्रेटर नोएडा के दूसरे सेक्टरों में भी भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पूरी धूमधाम के साथ मनाई गई।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में हुआ खास आयोजन
ग्रेटर नोएडा शहर के अल्फा 2 में स्थित एफ ब्लॉक मार्केट में श्री हरि ओम स्टोर के सामने भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को हवन भजन पूजन तथा भंडारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा के नागरिक राम भक्त एकत्रित हुए सभी लोगों ने भगवान श्री राम की अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा की याद में हवन किया। भगवान श्री राम से जुड़े भजन गए आरती की तथा भव्य भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर मौजूद ग्रेटर नोएडा के राम भक्तों ने कहा की अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना पूरी दुनिया के राम भक्तों के लिए एक सपने को पूरा करने जैसा है। उन्होंने यह भी कहा कि, भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी। उसी की याद में बुधवार 22 जनवरी 2025 को हवन पूजन तथा भंडारे का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में शामिल होकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के सभी नागरिक प्रसन्नता का अनुभव कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि मानो राम भक्तों की एक पूरी टोली ग्रेटर नोएडा में जश्न मनाने के लिए आ गई हो।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर ग्रेटर नोएडा शहर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित निराला ग्रीन सफायर सोसाइटी में भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर ग्रेनो वेस्ट की निराला ग्रीन शायर सोसाइटी के इस्कॉन मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रीन शायर परिवार और राधा कृष्ण समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान इस्कॉन मंदिर की संकीर्तन मंडली ने भक्ती गीतों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाआरती की गई और प्रसाद बांटा गया। समिति के अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।
महिलाओं ने ढोलक की थाप पर जमकर किया नृत्य
सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन ग्रीन सोसाइटी के मंदिर में भजन संध्या हुई। महिलाओं ने ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया। अन्य निवासी भी इस खुशी में झूमते रहे। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया, पिछले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और जेपी अमन के मंदिर में भी इसी दिन मंदिर में श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। अर्चना शर्मा, कुमुद सिंह, शिप्रा सिंह अन्य मौजूद रहे।
छलेरा की गलियों में निकली शोभायात्रा
सेक्टर-44 के सनब्रिज स्कूल के बच्चों ने छलेरा की गलियों में समेत अन्य इलाकों में शोभायात्रा निकाली। जहां राम-लक्ष्मण और माता-सीता के रूप में बच्चे तैयार होकर इन शोभायात्राओं में शामिल हुए। सेक्टर-62 स्थित विनायक एवं कार्तिकय मंदिर में सुबह वैदिक प्रचार संस्थान ने राम परिवार का विशेष राज्य अभिषेक किया गया। सेक्टर- 20 स्थित हनुमान मंदिर के महासचिव संदीप पोरवाल ने बताया, कि मंदिर में सुबह से ही विशेष आयोजन हुए। वहीं, सेक्टर- 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर समेत सनातन मंदिर व इस्कॉन मंदिर में विशेष कीर्तन भजन हुए। सेक्टर 14ए स्थित शनि मंदिर समिति के सदस्य मान सिंह चौहान ने बताया कि यह पल सिर्फ आयोध्या वासियों के लिए ही नही बल्कि पूरे विश्व और हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
बता दें कि, अयोध्या में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार बुधवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई गई। कुछ स्थानों पर भगवान राम मंदिर की विशेष पूजा अर्चना और श्रृंगार किया गया। सेक्टर-117 स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में आरड्ब्ल्यूए की ओर से पहले लयबद्ध सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसी तरह सेक्टर- 78, 52, 110, 137, हरौला समेत अन्य इलाकों की सोसाइटियों में आयोजन हुए। कृष्णा मंडल नोएडा के मंत्री रवि यादव ने बताया, सेक्टर-63 के गढ़ी चौखंडी में भंडारे का आयोजन किया गया। इसी तरह अन्य गावों जिनमें होशियारपुर, सलारपुर के संकट मोचन मंदिर, छिजारसी, बिशनपुरा, सोरखा समेत अन्य गावों में कीर्तन भजन के आयोजन किए गए। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा के पत्रकारों ने अपनाया नोएडा वाला रास्ता, पंकज पाराशर को किया बर्खास्त
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।