Thursday, 4 July 2024

Greater Noida News: यूपी पुलिस के दरोगा की प्रताड़ना से तंग होकर महिला को देनी पड़ी अपनी जान, गांववालो ने घेरी कोतवाली

सुप्रिया श्रीवास्तव, 26 जुलाई, ग्रेटर नोएडा Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दनकौर कस्बे से एक दिल को व्यथित…

Greater Noida News: यूपी पुलिस के दरोगा की प्रताड़ना से तंग होकर महिला को देनी पड़ी अपनी जान, गांववालो ने घेरी कोतवाली
सुप्रिया श्रीवास्तव, 26 जुलाई, ग्रेटर नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दनकौर कस्बे से एक दिल को व्यथित करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक महिला ने दनकौर थाने के दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है।

महिला के घरवालों का आरोप है कि मृतका ने एक व्यक्ति के खिलाफ दनकौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसकी जांच दनकौर थाने के उपनिरीक्षक राम भजन सिंह कर रहे थे। घरवालों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से उप निरीक्षक राम भजन सिंह महिला और उसके पति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली है।

Greater Noida News –

गांववालो ने घेरी कोतवाली –

महिला की मौत से आक्रोशित घरवालों, परिजनों एवं गांववालों ने दनकौर पुलिस चौकी का घेराव किया है। परिजनों ने महिला की मौत का जिम्मेदार दनकौर थाना उपनिरीक्षक राम भजन सिंह व एसओ को मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

मृतक महिला के परिजनों की तरफ से दनकौर थाना अध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र भी लिखा गया है, जिसमे दनकौर थाने में तैनात पुलिसकर्मी रामभजन सिंह पर कई इल्जाम लगाते हुए उन पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

पाठकों की सुविधा के लिए हम महिला के परिवारजनों द्वारा लगाए गए आरोपों का पत्र नीचे हूबहू प्रकाशित कर रहे हैं-

Greater Noida News:

नोएडा कमिश्नरी पुलिस की मीडिया सेल ने इस संदर्भ में जारी किया अपना बयान-

इस पूरे मामले में नोएडा कमिश्नरी पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से बयान जारी किया गया है। पुलिस की मीडिया सेल के मुताबिक -“वादिया द्वारा माननीय न्यायालय आदेश 156(3) सीआरपीसी के अंतर्गत थाना दनकौर पर मुकदमा अपराध संख्या 184/23 धारा 363 366/328/342 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट बनाम विपिन आदि चार नफर के विरुद्ध पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक राम भजन सिंह द्वारा संपादित की जा रही थी। अभियोग से संबंधित अभियुक्त द्वारा कल आत्महत्या की गई है जिसकी पंचायत नामा को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है मृतकों के परिजनों परिजनों द्वारा अन्य परिवारजन के विरुद्ध पंजीकृत कराए गए अभियोग को खत्म करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया है। मृतका के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है। दिनांक 25.7.23 को मृतका के परिवारी जन द्वारा मृतिका की आत्महत्या में किसी का दोष नहीं होने संबंधी लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है फिर भी प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी। शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।”

Greater Noida : बच्चों की कहासुनी में भिड़ गए परिजन, खूब चले लाठी डंडे

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

Related Post