Saturday, 18 January 2025

Greater Noida / Jewar News : जेवर के घेवर बने जहरीले, स्वास्थ्य विभाग पर संरक्षण देने का आरोप

Greater Noida / Jewar News : जेवर के घेवर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन…

Greater Noida / Jewar News : जेवर के घेवर बने जहरीले, स्वास्थ्य विभाग पर संरक्षण देने का आरोप

Greater Noida / Jewar News : जेवर के घेवर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन मोटा मुनाफा कमाने के लालच में रक्षाबंधन पर्व के दौरान मिलावटखोरों ने जेवर के घेवर को जहरीला बना दिया है, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। आरोप है कि इन मिलावटखोरों को स्वास्थ्य विभाग का भी संरक्षण मिला हुआ है।

Greater Noida / Jewar News In Hindi

बता दें कि श्रावण मास के अंत में आने वाले भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के जेवर में घेवर नामक मशहूर मिठाई बड़े पैमाने पर तैयार की जाती है। इसमें शुद्ध देसी घी का उपयोग किया जाता है। खास बात यह है कि जेवर के घेवर केवल आसपास के इलाके में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मशहूर हैं। अब मिलावटखोरों ने इसी का लाभ उठाते हुए लोगों की जान के साथ खेलना शुरू कर दिया है।

जानकारी मिली है कि कुछ मिलावटखोरों ने रक्षाबंधन के अवसर पर मोटा मुनाफा कमाने के लिए जेवर के मेन चौराहा, टप्पल रोड, झाझर रोड, खुर्जा रोड आदि जैसे इलाकों में जहरीले मिलावटी घेवर बेचने के लिए स्टॉल लगा लिए हैं। देखने में ये घेवर बिल्कुल असली घेवर जैसे नजर आते हैं, लेकिन ये मिलावटी घेवर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग पर संरक्षण देने का आरोप

Greater Noida / Jewar News : आरोप है कि इन मिलावटखोरों को स्वास्थ्य विभाग का संरक्षण भी मिला हुआ है। यही कारण है कि ऐसे मिलावटखोरों की दुकानों पर न तो छापेमारी होती है और न ही इनके यहां से घेवर की जांच के लिए नमूने लिए जाते हैं। इसलिए इन दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।

दूसरी ओर जेवर में मिलावटी घेवर बिकने की बात सामने आने पर खरीदारों ने भी जेवर के घेवर से अपना मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है। इस कारण असली घेवर बेचने वाले दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वे ग्राहकों की आस में टकटकी लगाए बैठे रह जाते हैं और मिलावटी घेवर बेचने वाले अपना खेल कर जाते हैं। यहां तक की जेवर मेन चौराहे पर फल की ठेली लगाने वाले भी नकली घेवर बेचने के धंधे में शामिल बताए जा रहे हैं।

हालांकि इस मामले में उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह ने दावा किया है कि फूड इंस्पेक्टर को जेवर, जहांगीरपुर, रबूपुरा आदि में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। लेकिन उनका यह दावा कितना कारगर होगा, यह कहना मुश्किल है।

Ekta Kapoor : एमी अवार्ड अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं एकता कपूर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post