Saturday, 18 May 2024

Greater Noida News: GBU में जमकर हुआ बवाल, 15 स्टूडेंट घायल, 33 हिरासत में

Greater Noida News: : ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड की दबंगई देखने को मिली है। देर रात…

Greater Noida News: GBU में जमकर हुआ बवाल, 15 स्टूडेंट घायल, 33 हिरासत में

Greater Noida News: : ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड की दबंगई देखने को मिली है। देर रात सिगरेट पीने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और जिम्स हॉस्टल के छात्रों के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद गार्ड्स एकत्र होकर हॉस्टल के छात्रों का हमला बोल दिया, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में 15 छात्र घायल हो गए। गार्डों ने हॉस्टल के छात्रों की कई बाइक भी तोड़ डाली। मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लिखकर मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News

मामला गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्थित मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल का है, जो जिम्स के विद्यार्थियों का हास्टल है। रविवार की देर रात सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों में मारपीट हो गई। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने अपने पांच अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मारपीट की। छात्रावास में रहने वाले कई अन्य छात्र भी मौके पर आ गए। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड व उसके साथियों ने लाठी-डंडे से लैस होकर छात्रों को छात्रावास के कमरे में घुसकर पीटा। मारपीट में करीब 15 छात्र घायल हुए है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इकोटेक 1 कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद कालेज प्रबंधन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पुलिस द्वारा 33 लोगों को हिरासत मे लिया गया है। छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। दोनो पक्षो से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Greater Noida News : मलाईदार पोस्टिंग पर 12 साल से जमे हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शिकायत पत्र

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post