Greater Noida News फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर (Call Center) के खुलासे के बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस फरार संचालकों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें तीन राज्यों में छापेमारी कर रही है। वही आशंका जताई जा रही है कि फर्जी कॉल सेंटर के संचालक विदेश भाग सकते हैं। आरोपियों के विदेश भागने से रोकने के लिए पुलिस ने संबंधित एजेंसियों से भी संपर्क साधा है।
Greater Noida News
थाना फेस-1 पुलिस ने सेक्टर-6 में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर (Call Center) का पर्दाफाश करते हुए 84 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कार्रवाई के दौरान फर्जी कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड योगेश पुजारी और हर्षित पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें तीन प्रदेशों में दबिश दे रहीं है।
Greater Noida News
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों की आखिरी लोकेशन दिल्ली (Delhi) के बसंत कुंज इलाके में मिली है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के सरगना गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं। सूचना के बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Commissionerate Gautam Buddha Nagar) पुलिस और अलर्ट हो गई है। पुलिस ने आरोपियों को विदेश भागने से रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों से भी संपर्क साधा है।
बड़ी खबर : नहीं रहे गुर्जर समाज के बड़े पुरोधा केसरी सिंह गुर्जर, याद आएंगी बड़ी-बड़ी मूछें
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं। अब तक की जांच में पुलिस को इस कॉल सेंटर के जरिए 100 करोड रुपए से भी अधिक की ठगी किए जाने का पता चला है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल खंगालने के लिए बैंकों से संपर्क कर रही है। बैंकों में धनराशि होने पर उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधिकारियों को कहना है कि नोएडा पुलिस जल्दी एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी जिस पर इस कॉल सेंटर की ठगी का शिकार बने पीडि़त अपने जानकारी दे सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Bulandshahr News: कुएं में उतरे तीन किसानों की जहरीली गैस से दर्दनाक मौत, इलाके में हड़कंप