Greater Noida : थाना दादरी पुलिस ने खेलते खेलते लापता हुए 2 बच्चों को महज 3 घंटे के अंदर सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों ने कमिश्नरेट पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
Greater Noida
प्रताप विहार कॉलोनी में रहने वाला 4 वर्षीय बच्चा और 3 वर्षीय बच्ची गुरुवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते खेलते दोनों बच्चे लापता हो गए। कुछ समय बाद जब परिजनों को बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली तो वह बदहवास हो उठे।
उन्होंने अपने स्तर पर बच्चों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। थक हार कर परिजनों ने थाना दादरी पुलिस को सूचना दी। दादरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों की तलाश शुरू की। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर बच्चे रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को दादरी रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल तलाश कर लिया।
दादरी पुलिस ने महज 3 घंटे में बच्चों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे खेलते खेलते घर से काफी दूर निकल आए। घर का रास्ता पता ना होने के कारण बच्चे रेलवे स्टेशन के पास घूम रहे थे।
Greater Noida ठेली पटरी वालों की हुई बल्ले बल्ले, मिला पक्का ठिकाना
Chandigarh: प्रदर्शनकारियों ने हथियार छीने, पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।