Tuesday, 26 November 2024

Greater Noida :  हिस्ट्रीशीटर के परिजन आपस में भिड़े !

Greater Noida :  थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर में मामूली विवाद में हिस्ट्रीशीटर के परिजन आपस में भिड़ गए।…

Greater Noida :  हिस्ट्रीशीटर के परिजन आपस में भिड़े !

Greater Noida :  थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर में मामूली विवाद में हिस्ट्रीशीटर के परिजन आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Greater Noida दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले 

तुगलपुर निवासी नेहा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पति की मृत्यु होने के बाद अपने माता-पिता के साथ तुगलपुर में रह रही है। इस कारण उसका भाई गौरव, मामा राजेश, महेश, बलेश, दिनेश, नगेंद्र, सुदेश इस बात से नाखुश हैं और आए दिन उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं। उसके पिता जितेंद्र उर्फ पप्पू उसके भाई गौरव को लड़ाई झगड़ा ना करने के लिए समझा रहे थे इस दौरान गौरव ने गाली गलौज शुरू कर दी और फोन कर अपने मामा को बुला लिया। घर पहुंचे मामा राजेश व तीन चार अज्ञात लोगों ने जितेंद्र और पप्पू के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की।

Greater Noida जितेंद्र उर्फ पप्पू हिस्ट्रीशीटर बदमाश है

इस दौरान आरोपियों ने चाकू से भी उन पर वार किया जिस कारण वह बेहोश होकर गिर गए।  इस दौरान उन्हें बचाने पहुंचे परिजनों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं गौरव ने दर्ज रिपोर्ट में  बताया  कि उसके पिता जितेंद्र उर्फ पप्पू हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और आए दिन उसकी मां के साथ मारपीट करते हैं। 17 जुलाई को जितेंद्र उर्फ पप्पू उसकी मां के साथ मारपीट कर रहे थे। इस दौरान जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पिता भाई सौरव, बहन नेहा ने मिलकर उस पर लाठी-डंडे चाकू से हमला कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है इस मामले में गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है।Greater Noida

ग्रेटर नोएडा की ताज़ा खबर : Jeevansathi.com के जरिए स्टेशन मास्टर बनकर फंसाया, फिर ठग लिए लाखों रुपये

Related Post