Thursday, 7 November 2024

Greater Noida: लूटने के लिए अजीब हरकतें कर रहे चोर,किसान पर उल्टी कर ले उड़े लाखों की नगदी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लूट पाट का एक अजीबो गरीब मामला पेश आया है । बैंक से पैसे निकाल…

Greater Noida: लूटने के लिए अजीब हरकतें कर रहे चोर,किसान पर उल्टी कर ले उड़े लाखों की नगदी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लूट पाट का एक अजीबो गरीब मामला पेश आया है । बैंक से पैसे निकाल कर बाहर दुकान पर चाय पी रहे किसान के कपड़ों पर उल्टी कर बाइक सवार बदमाश 2 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए। किसान की शिकायत पर थाना जेवर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

किसान पर उल्टीकर ले उडे लाखों की नगदी

Greater Noida ग्राम रामपुर बांगर निवासी प्रेमचंद ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उन्होंने जेवर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से दो लाख रुपए निकाले थे। पैसे निकालने के बाद वह चाय के खोखे पर बैठकर चाय पीने लगा। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके ऊपर उल्टी कर दी। पैसों से भरा बैग रखकर वह अपनी कमीज को साफ करने लगा। इस दौरान पास खड़े दो व्यक्ति पैसों से भरे बैग को लेकर बाइक से फरार हो गए। उन्होंने शोर मचाया और बाइक सवारो का पीछा किया। लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े पीडि़त ने बताया कि रूपये के बैग में उसके चेक बुक आधार कार्ड पैन कार्ड आदि रखे हुए थे।

कार के शीशे तोड़ लैपटॉप व सामान साफ

Greater Noida में ही सड़क किनारे खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले गिरोह ने थाना बिसरख क्षेत्र में तीन घटनाओं को अंजाम दिया। चोर कारों का शीशा तोड़कर चार लैपटॉप पर्स व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सेक्टर-122 निवासी रंजन सिंह तिवारी ने बताया कि वह किसी काम से गौर सिटी मॉल आए थे। वह अपनी कार सर्विस रोड पर खड़ी कर मॉल में चले गए कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो उन्हें कर का शीशा टूटा हुआ मिला कर कर में रख दो, लैपटॉप, दो बैग, 8500 रुपए, चश्मा बैंक कार्ड, पासपोर्ट आदि को चोरी कर ले गए। निराला एस्टेट सोसाइटी में रहने वाले चंद्र मोहन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह अपनी कार से चेरी काउंटी के पास स्थित बिहारी मार्केट में खरीदारी करने आए थे। वह सड़क किनारे कार खड़ी कर सामान खरीदने चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो उन्हें कार का शीशा टूटा हुआ मिला। कार में रखे लैपटॉप चार्जर घर की चाबी मोबाइल फोन पर जरूरी दस्तावेजों को चोरी कर ले गए। वही गौर सौंदर्यम सोसाइटी निवासी अनिरुद्ध गुप्ता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह नोएडा से अपने घर आ रहे थे। हिंडन नदी पार करने के बाद किसी बाइक सवार ने बताया कि उनकी टायर में हवा कम है। उन्होंने कर रोक कर टायर चेक किया तो उसमें हवा कम थी और टायर में कट लगा हुआ था। इसके बाद वह कार को पेट्रोल पंप लेकर पहुंचे। पेट्रोल पंप जाकर पता चला कि पिछले सीट पर रखा हुआ उनका लैपटॉप गायब था। उन्होंने शक जताया है कि बाइक सवार ने उनका लैपटॉप चोरी कर लिया है।

किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण अधिकारी से मिले सपाई

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post