Greater Noida News : पुलिस कमिश्नर के नाम लिखा एक और पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अबकी बार ट्रैफिक पुलिस की उगाही लिस्ट सामने आई है। कमिश्नरेट में लंबे समय से एक कुर्सी पर जमे पुलिसकर्मियों को लेकर विभागीय पत्राचार चल रहा है। बीते 6 माह में तीसरा पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। पहले दो पत्रों में दी गई डिटेल्स की जांच करने की बात पुलिस अधिकारियों द्वारा कही गई थी। अबकी बार ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मियों पर पत्र जारी कर आरोप लगाए गए हैं।
Greater Noida News
पुलिसकर्मियों पर लगाया चालान घोटाले का आरोप
2015 बैच के आरक्षी आशीष, प्रिंस और तपन (संभवतः) पर ट्रैफिक कर्मचारियों से उगाही का आरोप लगाया गया है। सुरेंद्र मान और टीएसआई धीरेंद्र शास्त्री द्वारा टीएसआई और हेड कांस्टेबल को डील करने का आरोप लगाया गया है। पत्र में लिखा है कि इन लोगों का पूर्व में दो बार स्थानांतरण हो चुका है लेकिन डीसीपी द्वारा इनको रिलीव नही किया गया है। एक पुलिसकर्मी राजकुमार पर दो ऑफिस डील करने का आरोप लगाया गया है। वही चालान सेल में राहुल अत्री, ममता, रूबी, टीएसआई राहुल दिक्षित, आदित्य, सचिन जावला को लंबे समय से एक ही कार्यालय में नियुक्त होने और इनका स्थानांतरण न किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। आदित्य, राहुल अत्री एवं टीएसआई राहुल दिक्षित पर किसानों द्वारा चलाना में घोटाला किए जाने का आरोप लगाए जाने की बात कही गई है।
डीसीपी ट्रैफिक ने दिए जांच के आदेश
पत्र में लिखा गया है कि फील्ड की ड्यूटी 1 महीने में बदल दी जाती है। लेकिन यह सभी लोग 10 से 12 सालों से एक ही जगह पर पोस्टेड है। पत्र में गौतमबुद्धनगर में तैनात यातायात पुलिसकर्मी द्वारा लिखा होना बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि आए दिन यातायात विभाग में फील्ड में कार्यरत सिपाहियों पर कार्यवाही होती रहती है। जिसकी वजह से यातायात कर्मियों में तनाव का माहौल है। और वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं। वायरल हुई शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने जांच के दिए आदेश दिए हैं।
Yogi Adityanath Birthday Special- यूपी के सीएम का अजय बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनने का सफर
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।