Thursday, 28 November 2024

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को मिलेंगे 3,900 करोड़ रुपये

नोएडा/जेवर। यमुना सिटी में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह…

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को मिलेंगे 3,900 करोड़ रुपये

नोएडा/जेवर। यमुना सिटी में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से बन रहे हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए अपनी जमीन देने वाले 9 हजार किसानों को 3,900 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह सिलसिला सोमवार (तीन जुलाई-2023) से शुरू हो जाएगा।

Jewar Airport

पैसा बांटने के लिए लगाए गए हैं 25 अधिकारी

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए किसानों की जमीन के अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। जिन किसानों ने अपनी जमीन जेवर एयरपोर्ट के लिए दी है, उन्हें मुआवजा वितरण की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए तहसील प्रशासन ने 25 अधिकारी व कर्मचारियों की 6 टीमें बनाकर सभी गांवों में डयूटी लगाई है। पिछले सप्ताह अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति ने प्रभावित सभी छह गांवों के किसानों की जमीन का मुआवजा घोषित कर दिया था।

Rashifal 2 July 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन

इन गांवों की ली गई है जमीन

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए दूसरे चरण में जेवर के रन्हेरा, कुरैब, करौली बांगर, दयानतपुर, वीरमपुर व मुढरह गांव के लगभग 9 हजार किसानों से 1,181 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। अधिग्रहण की सभी प्रक्रिया पूरी कराते हुए पिछले सप्ताह इन गांवों की जमीन का 3,398 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से मुआवजे की घोषणा की गई थी। किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए तहसील से प्रत्येक गांव में किसानों से मुआवजे की फाइल तैयार कराने के लिए टीमों का गठन कर सोमवार से तैनाती के आदेश दिए गए हैं। टीमें किसानों से जरूरी कागजात लेकर फाइल अपर जिलाधिकारी के कार्यालय को भेजेंगी। जहां से प्रभावित किसानों के बैंक खातों में मुआवजे की रकम भेजी जाएगी।

Noida News : नोएडा के रईसजादों का ‘जश्न’ बना चर्चा का विषय, वीडियो में देखिए रईसी का नशा

Jewar Airport

3,398 रुपये प्रति वर्गमीटर के रेट पर ली गई है जमीन

आपको बता दें कि सरकार ने किसानों की जमीन 3,398 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से ली है। इस प्रकार 1,181 हेक्टेयर जमीन 3,900 करोड़ रुपये में ली गई है। 3,900 करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन के खाते में आ गई है। इस राशि को सोमवार यानि तीन जुलाई से वितरित किया जाएगा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#jewarairport #noidanews

Related Post