Tuesday, 28 January 2025

Greater Noida के मेले में मची कबड्डी की धूम, हरियाणा ने हरियाणा को ही हरा दिया

उत्तर प्रदेश के Greater Noida के जेवर कस्बे में बल्देव छट मेले में दूसरे दिन महिला प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का…

Greater Noida के मेले में मची कबड्डी की धूम, हरियाणा ने हरियाणा को ही हरा दिया

उत्तर प्रदेश के Greater Noida के जेवर कस्बे में बल्देव छट मेले में दूसरे दिन महिला प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें लक्ष्मीबाई एकेडमी जींद हरियाणा की महिला खिलाडियों ने कलिंगा भिवानी हरियाणा की टीम को कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल जीत लिया। हजारों दर्शकों ने विजेता व उपविजेता महिला खिलाड़ियों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया। विजेता व उपविजेता टीम की कप्तान को खिलाड़ियों की मौजूदगी में मंच पर आयोजक नगर पंचायत जेवर के चेयरमैन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जेवर में होता है ऐतिहासिक मेला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा जेवर के श्री दाऊजी मंदिर पर गुरुवार को महिला प्रो कबड्डी टूर्नामेंट प्रारंभ किया गया, जिसमें दूरदराज से आई कुल 24 टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को बल्देव छट मेला के दूसरे दिन हुए सेमीफाइनल में हरियाणा की जींद व भिवानी की अलग अलग दोनों ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

देर शाम को लक्ष्मीबाई एकेडमी जींद हरियाणा व कलिंगा भिवानी हरियाणा के बीच महिला प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ, जहां लक्ष्मीबाई एकेडमी जींद ने 40 अंक लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी कलिंगा भिवानी की टीम को 17 अंक से परास्त कर जीत का परचम लहराया।

नगर पंचायत जेवर के चेयरमैन पहलवान नारायण माहेश्वरी ने विजेता टीम की कप्तान को एक ट्राफी, इक्कीस हजार रुपए नगद व एक प्लेयर किट व उपविजेता टीम की कप्तान को एक ट्राफी, इक्कीस हजार रुपए, एक प्लेयर किट देकर सम्मानित किया गया।

आज पुरुषों की कबड्डी का आयोजन

Greater Noida के जेवर में श्री दाऊजी मन्दिर पर चल रहे लक्खी मेला में शनिवार (आज) पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट होगा, जिसका फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इसमें विजेता टीम को 61 हजार रुपए नगद व एक ट्राफी व उपविजेता टीम को 41 हजार रुपए नगद व एक ट्राफी आयोजक डॉ. चिराग अग्रवाल द्वारा प्रदान की जायेगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ओपी शर्मा, यशु शर्मा, विजय शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, उमेश तायल, रविन्द्र शर्मा बौबी,नानक चंद प्रजापति समेत कमेटी के पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Noida News : जमीन विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग, कई घायल, मुकदमा दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post