Monday, 20 May 2024

Noida News : जमीन विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग, कई घायल, मुकदमा दर्ज

Noida News : वाजिदपुर गांव में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग…

Noida News : जमीन विवाद में जमकर मारपीट और फायरिंग, कई घायल, मुकदमा दर्ज

Noida News : वाजिदपुर गांव में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हो गए। दोनों ही पक्ष एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस मामले में दोनों ही पक्षों की ओर से नोएडा सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

बता दें कि न्यायालय के निर्देश पर विवादित जमीन की पैमाइश के लिए एक टीम मौके पर आई थी। पैमाइश के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट और फायरिंग भी हुई।

क्या है मामला?

Noida News : वाजिदपुर गांव निवासी रामनिवास उर्फ सुल्ला तथा पंकज पुत्र हरबल के बीच एक प्लॉट को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों ही पक्ष प्लॉट पर अपने मालिकाना हक का दावा कर रहे हैं। पंकज ने इस संबंध में न्यायालय में वाद दायर कर रखा था।

न्यायालय के निर्देश पर एक टीम जमीन की पैमाइश के लिए शुक्रवार को वाजिदपुर गांव पहुंची थी। टीम के सदस्य जमीन की पैमाइश कर रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद पंकज तथा रामनिवास उर्फ सुल्ला पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इस कदर बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे।

मारपीट के दौरान हुई फायरिंग

Noida News : इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर-63 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आपस में झगड़ रहे कई लोग फरार हो गए, जबकि तीन को पुलिस ने दबोच लिया।

दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया मुकदमा

Noida News : इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। अनिल पुत्र रामनिवास ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने बड़े भाई रवि, पिता रामनिवास और फूल यादव के साथ अपने पुराने मकान पर पहुंचा था, तभी राजू पुत्र सुनहरी, पंकज पुत्र हरबल, पप्पू पुत्र सुनहरी, सुंदर पुत्र सुदेश और अन्य लोगों ने आकार वाद-विवाद शुरू कर दिया।

उसने बताया कि इसी दौरान उन लोगों ने लाठी-डंडों और फावड़े से वार किया और जान से मारने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने बताया कि इस मारपीट में उसके बड़े भाई और फूल यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं।

दूसरे पक्ष ने क्या की शिकायत?

Noida News : दूसरे पक्ष की ओर से राजू पुत्र सुनहरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह न्यायालय के आदेश पर अपने भतीजे पंकज के साथ अपनी जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे। वहां सुल्ला उर्फ रामनिवास व अनिल पहले से मौजूद थे। उन्होंने अमीन के सामने ही मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद अमीन वापस लौट गया। वे लोग भी अपने घर वापस लौट आए।

आरोप है कि कुछ देर बाद सुल्ला उर्फ रामनिवास एवं उसके पुत्र अनिल, रवि और जोगिंदर तथा उसके भतीजे राहुल एवं दीपक ने अवैध हथियार और लाठी-डंडों से उनके घर पर हमला कर दिया। उसने बताया कि आरोपियों ने उसकी भाभी और बच्चों के साथ भी मारपीट की और जान मारने की नीयत से गोली चला दी। एडीसीपी सेंट्रल डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Ramesh Bidhuri Remark: लोकतन्त्र के मंदिर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान…

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post