Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ग्रेटर नोएडा में एक और ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से करीब 120 करोड रुपए की एमडीएम मैथ ड्रग्स एवं ड्रग्स बनाने के उपकरण, रॉ मैटेरियल व कैमिकल, जिससे 30 से 40 करोड़ रुपये की सिंथेटिक ड्रग्स बनाई जा सकती थी व दो कार 9 मोबाइल, एक डोंगल व चार पासपोर्ट किए गए हैं। पुलिस ने 3 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। ड्रग्स सिंडीकेट से जुड़े ये विदेशी नागरिक ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स को दिल्ली एनसीआर के अलावा नोर्थ ईस्ट राज्यों व मुंबई तथा मुंबई बंदरगाह से कारगो के जरिए विदेशों में सप्लाई करते थे।
Noida News
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने मंगलवार को पूर्व में ड्रग्स के साथ पकड़े गए चिड़ी अरूग्वे को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को क्षेत्र में एक और ड्रग्स फैक्ट्री चलने के इनपुट मिले थे।
सूचना के आधार पर थाना बीटा-2, थाना कासना, थाना दादरी व स्वॉट टीम ने थाना बीटा-2 क्षेत्र के मित्रा एनक्लेव के बी 7 स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां से बड़ी मात्रा में एमडीएम मैथ ड्रग्स मिला। यहां से 30 किलो 900 ग्राम ड्रग्स व ड्रग्स तैयार करने के उपकरण व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने यहां से मूल रूप से नाइजीरिया निवासी सीमोन, कैसीना रैनी, इगुवे सोलोमन को गिरफ्तार किया।
इन लोगों ने परे घर को ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री में तब्दील कर रखा था। दिल्ली एनसीआर रीजन सप्लाई करने के लिए इन्होंने यहां पर बेस बनाया था। इस ड्रग्स सिंडीकेट से जुड़े लोग ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद कपड़ों के निर्यात की आड़ में कपड़ों के बंडल के अंदर ड्रग्स छिपाकर भेजते थे। इनके सभी फाइनेंसियल ट्राजंक्शन, विदेश से जुड़े सप्लाई के तार तथा संभावित लिंक खंगाले जा रहे हैं।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं विदेशी नागरिक
उन्होंने बताया कि गत 17 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर पुलिस ने थ्रीटा 2 में एक ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया था। यहां से करीब 300 करोड रुपए का ड्रग्स बरामद हुआ था। उस दौरान 9 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस व्यापक अभियान चला रही है।
ग्रेटर नोएडा बन रहा ड्रग्स के कारोबार का बड़ा हब Greater Noida News
Greater Noida News: ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।