Thursday, 26 December 2024

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों मेट्रो छोड़िए, रैपिड रेल लीजिए, ये होंगे स्टेशन

Rapid Rail in Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों द्वारा पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक…

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों मेट्रो छोड़िए, रैपिड रेल लीजिए, ये होंगे स्टेशन

Rapid Rail in Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों द्वारा पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो संचालित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। रविवार को इसी मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया गया था। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है। खुशखबरी यह है कि ग्रेटर नोएडा के नागरिकों को रैपिड रेल की सौगात मिलेगी। आगामी 14 दिसंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

Rapid Rail in Greater Noida

आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आए थे। ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में सीएम योगी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी। इसी बैठक में सीएम के समक्ष इंदिरा गांधी गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। अब इस प्रस्ताव को लेकर आगामी 14 दिसंबर को लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कहां से कहां तक चलेगी रैपिड रेल

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाए जाने की जो परियोजना तैयार की गई है, उसके तहत रैपिड रेल के ठहराव के लिए बीच के स्टेशन भी तय किए गए है। जिनमें सराय काले खां, बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-142, नॉलेज पार्क- 2, परी चौक, इकोटेक-6, दनकौर, यीडा नॉर्थ सेक्टर-18, यीडा सेंट्रल सेक्टर- (21 व 35) और नोएडा एयरपोर्ट। आपको बता दें कि परी चौक पर गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलने वाली रैपिड रेल का भी स्टेशन है। यहां से एयरपोर्ट तक आगे का रूट एक ही होगा।

यीडा उठाएगा पूरा खर्च

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक चलने वाली रैपिड रेल का पूरा खर्च उठाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तैयार है। गाजियाबाद से जेवर का रूट फाइनल हो जाने के बाद अब परी चौक तक ही ट्रैक का निर्माण करना होगा।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा के सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह बताते हैं कि नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल के माध्यम से आईजीआई से जोड़ने का पूरा प्रयास है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है। उम्मीद है कि इस रूट को लेकर भी शासन से अनुमति मिल जाएगी। गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट टू नोएडा एयरपोर्ट को पहले ही सहमति मिल चुकी है। लखनऊ में होने वाली बैठक में इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।

आज का समाचार 12 दिसंबर 2023 : नोएडा में हर माह होते है 9 दुष्कर्म, किसानों का हल्ला बोल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post