Sunday, 10 November 2024

जंगल जैसे हालात में रहने को मजबूर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू 2 के निवासी

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर म्यू 2 में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में निवासियों को काफी समस्याओं का…

जंगल जैसे हालात में रहने को मजबूर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू 2 के निवासी

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर म्यू 2 में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों का आरोप है कि सेक्टर के पदाधिकारी द्वारा कई बार प्राधिकरण में शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। लोग समस्याओं के बीच जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां खड़ी हुई है, अपार्टमेंट की हालत जर जर 

दरअसल Greater Noida स्थित सेक्टर म्यू 2 के ब्लॉक ए में चार मंजिला अपार्टमेंट बने हुए हैं। जिनकी हालत जर जर हो चुकी है। ग्रीन बेल्ट में बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां खड़ी हुई है जिनमे जंगली जानवर, सांप, गोहरा आदि खतरनाक जीव निवास करते हैं। सेक्टर में स्थित पार्क का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है। Greater Noida सेक्टर म्यू 2 के ब्लॉक ए में 1900 फ्लैट बने हुए हैं। जिनमें करीब 1,200 परिवार रहते हैं, लेकिन निवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी कई बार प्राधिकरण से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।

शादी ब्याह जैसे कार्यक्रम के लिए दूसरे सेक्टर में  जाना पड़ता है 

सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सेक्टर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसकी प्राधिकरण में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन अधिकारी सेक्टर की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। लोगों के घरों में गैस की पाइपलाइन लगाने की परमिशन तक प्राधिकरण ने नहीं दी है। वहीं, सेक्टर में सामाजिक केंद्र और मार्केट का भी निर्माण नहीं कराया गया है। निवासियों को अगर शादी समारोह या अन्य किसी भी तरीके का प्रोग्राम करना हो तो उसके लिए 6 किलोमीटर दूर जाते हैं या फिर किसी और सेक्टर के सामाजिक केंद्रो में आयोजन करते हैं।

सेक्टर में सामाजिक केंद्र और मार्केट तक नहीं 

महासचिव दीपक ठाकुर ने बताया कि सेक्टर में स्थित पार्कों की हालत भी जर जर पड़ी है पार्कों में लगे झूले टूटे पड़े हैं बड़ी-बड़ी घास खड़ी है। कहीं पर भी प्राधिकरण द्वारा डस्टबिन नहीं लगाए गए हैं। लोग जगह-जगह पर कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं। जिससे सेक्टर में गंदगी का आलम बढ़ता जा रहा है। वहीं, सफाई कर्मचारी समय से कचरा उठाने के लिए नहीं आते हैं।

जमीन को लेकर भिड़े सगे भाई, आधा दर्जन से अधिक घायल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post