Shiv Nadar University Murdercase : ग्रेटर नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में हुआ दोहरा हत्याकांड अभी पूरी तरह से सुलझा नहीं है। इस हत्याकांड में छात्र की वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिनकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। आखिर छात्र द्वारा इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल कहां से आई। विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही से हुआ हत्याकांड। अब विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे है। मृतक छात्रा के परिजन भी विवि प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं ।
जांच का केंद्र बनी छात्र के पास मिली अवैध पिस्टल
चिटहैरा गांव के पास स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीते गुरुवार को छात्र द्वारा छात्रा को तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसके बाद खुद ने भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की हत्या करने के बाद छात्र द्वारा 23 मिनट का वीडियो बनाया गया था। जिसमें छात्र ने छात्रा पर धोखेबाजी मानसिक तनाव और शारीरिक तनाव का आरोप लगाया गया था। छात्र और छात्र दोनों ही यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में पढ़ते थै।
मृतक छात्रा के परिजनो ने लगाया विवि प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप
मृतक छात्रा के परिजनों ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय में सुरक्षा होती तो उनकी बेटी की जान नहीं जाती । छात्रा के पिता का कहना है कि पुलिस को इस मामले में गहनता से जांच करनी चाहिए। मृतक छात्रा के चाचा का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन जो इतनी सुरक्षा के दावे करता है वहां पर आखिर अवैध पिस्तौल लेकर कोई कैसे आ सकता है। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए, हो सकता है इसमें और भी लोग शामिल हो। मृतका के परिजनों का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर से दी गई सफाई से हम संतुष्ट नहीं हैं इस मामले में हमें इंसाफ चाहिए।
स्टूडेंट काउंसलिंग कर सुलझा दिया था मामला
जांच में पता चला कि छात्रा स्नेहा द्वारा अनुज के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार शिकायत की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने स्टूडेंट काउंसलिंग का आयोजन किया जिसमें दोनों के बीच मामला सुलझा दिया गया। लेकिन जब बात दिमाग में बैठ जाए तो वह इतनी आसानी से निकलती नहीं है उसी प्रकार अनुज को स्नेहा का दूसरे लड़कों के साथ रहना गवारा नहीं था ।
Shiv Nadar University Murdercase यह बातें बनी जांच का केंद्र
विश्वविद्यालय में हुए हत्याकांड में कुछ बातें स्पष्ट नहीं हो पाई है।
1. आखिरकार विश्वविद्यालय के अंदर अनुज के पास अवैध पिस्टल कहां से आई। यह घटना विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
2. क्या विश्वविद्यालय के अंदर कोई भी अवैध हथियार या फिर हानिकारक चीज लेकर जा सकता है।
3. अनुज को कैंसर का पता कब चला और उसने कैंसर की जांच कहां कराई-
अमन भाटी