Noida Corona News: नोएडा में मिले 510 नए कोरोना केस, यूपी में गौतमबुद्ध नगर सर्वाधिक प्रभावित जिला

Gautam Buddha Nagar District Noida Corona News 510 new Covid 19 cases found in Noida most affected District in UP 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:52 PM
bookmark
नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में बुधवार को कोविड-19 (Covid 19) के 510 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का पहला जिला बन गया है, जहां पर उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर गई है. इसी के साथ राज्य सरकार द्वारा तय नियमों के अनुरूप बृहस्पतिवार से यहां पाबंदियां और सख्त की जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों के साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,110 हो गई है. जिलाधिकारी एनलवाई सुहास ने बताया, ‘‘हाल में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के मामले बढ़े हैं. बुधवार को गौतमबुद्धनगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) द्वारा निर्धारित पाबंदी (एक हजार से अधिक सक्रिय मामले होने पर) बृहस्पतिवार से यहां लागू होगी.’’ पढ़ें : Noida News: नोएडा में बढ़ा कोरोना का कहर उन्होंने बताया कि रात का कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बजाय रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू होगा. सुहास ने बताया कि ‘मास्क नहीं तो खरीददारी नहीं’ नियम को सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.’’ स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अबतक कोविड-19 के 64,651 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 468 लोगों की जान गई है. ये भी पढ़ें : WHO वैज्ञानिक का दावा- Omicron वेरिएंट पर अब भी प्रभावी हैं वैक्‍सीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार शर्मा के अनुसार, जिले में अब तक 11,500 लोग विदेश की यात्रा करके लौटे हैं, जिनमें से 2800 लोग उच्च खतरे वाले देशों से आए हैं. डॉ.शर्मा ने बताया कि विदेश से आए 800 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से अबतक 15 संक्रमित मिले हैं. जिलाधिकारी सुहास ने बताया कि इस समय कोई भी मरीज आईसीयू में भर्ती नहीं हैं और 400 मरीजों को कोविड अस्पताल के पृथक-वास में रखा गया है, जिनमें कुछ विदेश से लौटे लोग हैं.
अगली खबर पढ़ें

Noida News : ब्रह्माकुमारीज में धूमधाम से मनाया नववर्ष

New 2 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 11:00 PM
bookmark

नोएडा। नोएडा(Noida) के सेक्टर-48 स्थित ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति भवन परिसर में नववर्ष 2022 व वार्षिकोत्सव मनाया गया। ब्रह्माकुमारीज की नोएडा सेक्टर-48 की संचालिका बी.के. रिचा बहन ने ईश्वरीय महावाक्यों के साथ लोगों के उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व प्रधानाचार्या श्वेता त्यागी रहे। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम व नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने सुंदर नृत्य से सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर दूर दराज के सेवा केंद्रों जैसे नोएडा एक्सटेंशन, नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर 117, 100, 78, 75, इत्यादि के साथ अन्य भाई-बहनों ने भी कार्यक्रम में शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। मुख्य संचालिका बी के रिचा ने कहा हम सभी को नववर्ष का शुरूआत नई उमंग व उत्साह के साथ करना चाहिए। छोटी बड़ी खुशियों पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ हो सके और हमें इस महामारी से जल्द निजात मिल सके।

अगली खबर पढ़ें

Noida News: नोएडा शूटिंग रेंज अब चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा

Dr Mahesh sharma pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2022 04:20 PM
bookmark

नोएडा । शूटर दादी(Shooter Dadi) के नाम से मशहूर अंतराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर के नाम से नोएडा(Noida) शूटिंग रेंज अब जाना जाएगा।जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह(Jewar MLA Th.Dheerender Singh) के प्रस्ताव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(UP CM Yogi Aditya Nath)ने यह बड़ा फैसला लिया था। ‘मानव रचना’ संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व गौतमबुद्घनगर के सांसद डा. महेश शर्मा(MP Dr. Mahesh Sahrma ), नोएडा विधानसभा क्षेत्र (Noida Assembly Constituency) के विधायक पंकज सिंह(MLA Pankaj Singh))तथा जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उदघाटन किया।

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि चंद्रो तोमर नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम प्रतीक रही थीं।चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी को अपनाया, तब उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती।इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी, प्रबंधक राजीव त्यागी, पी.के कौशिक सहित प्राधिकरण के अधिकारी व भाजपा के नेता मौजूद रहे।