Friday, 3 January 2025

Jevar News सर्राफा एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने राकेश वर्मा

Jevar News: सर्राफा एसोसिएशन जेवर की एक बैठक शुक्रवार को आजाद चौक जेवर में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति…

Jevar News सर्राफा एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने राकेश वर्मा

Jevar News: सर्राफा एसोसिएशन जेवर की एक बैठक शुक्रवार को आजाद चौक जेवर में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से जेवर नगर अध्यक्ष का मनोनयन किया गया।

Jevar News

कस्बे के मौहल्ला कानूनगोयान जेवर निवासी व जाने माने सर्राफा कारोबारी राकेश वर्मा को सर्राफा एसोसिएशन जेवर का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

इस मौके पर महेश माहेश्वरी, दीपक गर्ग, विकास कुमार, मनीष गुप्ता, कान्हा वर्मा, जगमोहन माहेश्वरी, राजू वर्मा, अजय गुप्ता, विजय वर्मा समेत आदि सर्राफा कारोबारी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता अनिल गर्ग व संचालन आनन्द बाबू जी ने किया।

Rajsthan: सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने भुट्टो की अभद्र टिप्पणी की निंदा की

America News: भारतीय-अमेरिकी लैब मालिक मेडिकेयर घोटाले में दोषी

Rajasthan : दुष्कर्म आरोपी पुरुष के भेष में रहने वाली महिला निकली

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post