Jewar : जेवर । हिस्ट्रीशीटर एवं शार्प शूटर नागेश उर्फ बिल्लौरी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को थाना जेवर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। इनके पास से दो पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रवीण व सोमेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाशों ने गत 1 सितंबर को हिस्ट्रीशीटर बदमाश नागेश की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या में प्रयुक्त हथियार नीमका गांव के पास आम के बाग में छुपाए हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर नीमका गांव में आम के बाग से वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए गई थी। यहां पहुंचने पर दोनों आरोपियों ने अचानक झाडिय़ों में छुपाए हुए हथियार निकाल लिया और पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से 32 बोर की दो पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।