Jewar News : कोतवाली क्षेत्र के गांवों की छात्रा अपने कालिज से पढकर चार दिन पूर्व अपने गांव लौट रही थी की कस्बे के दो मोटर साईकिल सवार युवक गलत नीयत से छात्रा को पीछा कर रहे थे तभी उस गांवों के छात्र भी पीछे आ गये और उन युवकों को धमकाकर भगा दिया जिससे नाराज मोटर साईकिल सवार युवक अपने मौहल्ले से करीब आधा दर्जन युवकों ले आया और तीन छात्रों को रास्ते में घेरकर जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने मामला को संभाला।
Jewar News :
जेवर खादर के गांव निवासी कृष्ण कुमार कक्षा 12वीं, आकाश कुमार कक्षा 10वीं, हुकमचन्द कक्षा 9वीं के छात्र है जो जेवर के अलग अलग कालिजों में पढते है चार दिन पूर्व वह अपने कालिज से पढकर अपने गांवों लौट रहे थे की देवी मंदिर रोड जेवर पर कस्बे के मौहल्ला सल्लियान जेवर निवासी कालिज से घर जा रही छात्राओं के साथ पीछा कर गंदी हरकत कर रहे थे जिनका छात्राओं ने विरोध किया था कालिज से अपने गांवों जा रहे छात्रो ने उक्त युवको को धमकाकर भगा दिया था जिससे नाराज कस्बे के युवको ने तीन नामजद छात्रों को श्री दुर्गे मंदिर के तिराहे पर घेर कर गाली गलौच कर जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। छात्रो के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही जेवर खादर के गांवों से दर्जनों लोगो अपने अपने वाहनों से जेवर आ धमके मामले की भनक लगते ही जेवर चौकी इंचार्ज पुनम बघेल अपने हमराहों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी और सीसीटीबी कैमरा की फुटेज लेकर छात्रो के समर्थन में ग्रामीणों से वार्ता कर फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद नाराज ग्रामीण करीब दो घंटे के बाद अपने गांवों रवाना हो गये।
इस मामले में जेवर चौकी इंचार्ज पुनम बघेल का कहना है की पीडित पक्ष ने अभी कोई तहरीर नही दी है तहरीर मिलने पर जांचकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।