Saturday, 18 January 2025

Jewer News : श्री खाटू श्याम की कलश व निशान शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली

       जेवर । कस्बे से श्री दाऊजी मंदिर से प्रारम्भ होकर श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा बैंडबाजों के…

Jewer News : श्री खाटू श्याम की कलश व निशान शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली

       जेवर । कस्बे से श्री दाऊजी मंदिर से प्रारम्भ होकर श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ मैन बाजार होती हुई श्री दुर्गे मंदिर पर पहुंची जहां आज श्री खाटू श्याम मंदिर के नवनिर्माण के लिये भूमि पूजन किया जायेगा। शोभायात्रा का नगर वासियों ने जगह जगह रोक कर पुष्पवर्षा कर शानदार स्वागत किया।

      कस्बे के श्री दुर्गे मंदिर पर आज श्री खाटू श्याम के मंदिर के लिये भूमि पूजन होना है जिसकी नींव श्री खाटू श्याम मंदिर सीकर राजस्थान के सचिव व मुख्य अतिथि श्याम सिंह चौहान व सुरेश अडुकिया हैदराबाद के कर कमलों द्धारा विधि विधान के साथ रखी जायेगी। उसके बाद देर शाम श्री खाटू श्याम का दूर दराज के कलाकारों द्धारा जागरण किया जायेगा कलश व निशान यात्रा में महिला व पुरूषों का जनसैलाब उमड पडा जिसको संभालने के लिये पुलिस बल के कडे बंदोबस्त किये गये थे ।

     शोभायात्रा में ओपी शर्मा, मनोज जैन, संजय सिंह, कपिल प्रताप सिंह, सुनील शर्मा, ठा0 हरिप्रताप सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, कौशलमणि तायल, पंकज शर्मा, विकास बैगाना, हेमंत शर्मा, ठा0 सत्यपाल सिंह, धर्मपाल प्रजापति, सौरभ छौंकर, ग्रीश तायल, पंकज सैनी, कमल राय आदि समेत सैकडों की तादात में महिला व पुरूष मौजूद थे।

Related Post