Noida News : अवैध कमाई का अड्डा बनी दुकानें की ध्वस्त

Noida News :
एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गेझा तिलपताबाद सेक्टर-82 में प्राचीन तपोभूमि ब्रह्मचारी कुटी के सामने ग्राम समाज की लगभग 4000 वर्गमीटर की जमीन पर अवैध रूप से पक्की दुकानें बना दी गईं थीं। बीते 21 अक्टूबर को दादरी तहसीलदार कोर्ट से इन दुकानों को तोड़ने का आदेश जारी हुआ था। उसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है। लगभग 18 दुकानों को जिला प्रशासन के तीन बुल्डोजरों ने ध्वस्त कर दिया। एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान दादरी के तहसीलदार विवेकानंद मिश्र, नायब तहसीलदार रामकृष्ण, थाना फेज दो के प्रभारी परमहंस तिवारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।Noida News :
गेझा तिलपताबाद निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता करतार प्रधान ने बताया कि यह दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं। इसके खिलाफ उन्होंने काफी समय तक कानूनी लड़ाई लड़ी है। खसरा नंबर 377 पर लगभग 0.4680 हैक्टेयर भूमि पर दुकानें व नर्सरी बनी हुई हैं। इनसे हर माह लाखों रुपये का किराया वसूला जा रहा था।अगली खबर पढ़ें
Noida News :
एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गेझा तिलपताबाद सेक्टर-82 में प्राचीन तपोभूमि ब्रह्मचारी कुटी के सामने ग्राम समाज की लगभग 4000 वर्गमीटर की जमीन पर अवैध रूप से पक्की दुकानें बना दी गईं थीं। बीते 21 अक्टूबर को दादरी तहसीलदार कोर्ट से इन दुकानों को तोड़ने का आदेश जारी हुआ था। उसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है। लगभग 18 दुकानों को जिला प्रशासन के तीन बुल्डोजरों ने ध्वस्त कर दिया। एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान दादरी के तहसीलदार विवेकानंद मिश्र, नायब तहसीलदार रामकृष्ण, थाना फेज दो के प्रभारी परमहंस तिवारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।Noida News :
गेझा तिलपताबाद निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता करतार प्रधान ने बताया कि यह दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थीं। इसके खिलाफ उन्होंने काफी समय तक कानूनी लड़ाई लड़ी है। खसरा नंबर 377 पर लगभग 0.4680 हैक्टेयर भूमि पर दुकानें व नर्सरी बनी हुई हैं। इनसे हर माह लाखों रुपये का किराया वसूला जा रहा था।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






