नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें, 05 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें, 05 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Nov 2025 10:51 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 05 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “लोटस बुलेवर्ड के एसटीपी और ओसी की होगी जांच” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए फ्लैटों के अधिभोग प्रमाणपत्र (ओसी) की जांच होगी। यह देखा जाएगा कि प्राधिकरण ने जितने फ्लैट के लिए 2012-016 के बीच ओसी जारी की थी उनके लिए जरूरी क्षमता का एसटीपी उस समय बिल्डर ने बनवाया था या नहीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद रिपोर्ट मांगी है।

नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी। सोसाइटी के निवासियों का यह पक्ष है कि बिल्डर ने फ्लैट की तुलना में सीवरेज निस्तारण के लिए जरूरी संसाधन नहीं विकसित किए। न ही उतनी क्षमता का एसटीपी लगवाया। प्राधिकरण ने इन तथ्यों को नजरअंदाज कर ओसी जारी किया। दरअसल, यह पूरा प्रकरण नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सीवरेज को बगैर निस्तारित किए नाले में बहाए जाने पर अप्रैल में की गई कार्रवाई के बाद उठा है। प्राधिकरण ने इसको लेकर लोटस बुलेवर्ड सोसाटी के खिलाफ भी निरीक्षण के आधार पर एफआईआर करवाई है। इसके बाद यहां की एओए ने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट में सोसाइटी में लगे एसटीपी और सीवरेज निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण व एओए की तरफ से अलग-अलग तथ्य बताए गए हैं। कोर्ट का यह आदेश 30 अक्टूबर का है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “महिला वकील ने दी जान, युवक गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-105 में रहने वाली महिला वकील ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि महिला के साथी वकील ने शादी का झांसा दिया था। बाद में उसने इनकार कर दिया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले एक शख्स अपने परिवार के साथ सेक्टर-105 में रहते हैं। उनकी 24 वर्षीय बेटी ने फरीदाबाद के मानव रचना विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद पटना निवासी वकील अभिप्रव सिंह की फर्म में इंटर्नशिप की। इसके बाद इसी फर्म में में काम करने लगी। अभिप्रव वर्तमान में सेक्टर-76 के आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में रहते हैं। आरोप है कि उसने युवती से दोस्ती बढ़ा ली और शादी का झांसा देकर संबंध स्थापित कर लिए। अब आरोपी युवक शादी करने से मना कर रहा था। सोमवार को भी उसने मना किया तो युवती परेशान हो गई। बताया जाता है कि युवक की शादी किसी दूसरी युवती से मई 2025 में तय हो गई थी। उसको बात करने के लिए युवती के घरवालों ने सोमवार को बुलाया था। उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इससे युवती मानसिक रूप से टूट गई और उसने घर की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। कोतवाली सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 05 नवंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “10 व 11 को सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में नहीं होगी रजिस्ट्री” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले के सभी छह सब रजिस्ट्रार कार्यालयों पर 10 और 11 नवंबर को रजिस्ट्री नहीं होगी। ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और अन्य आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान निबंधन विभाग की प्रक्रिया को नए सर्वर पर स्थानांतरित करने का काम किया जाएगा। हालांकि, काम चार दिन होगा, लेकिन दो दिन छुट्टी होने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होगी। अफसरों का कहना है कि 12 नवंबर से सभी कार्यालयों में सामान्य रूप से काम होगा। एआईजी द्वितीय ब्रिजेश कुमार ने बताया कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का पोर्टल नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर 8 से 11 नवंबर के बीच निबंधन विभाग की प्रक्रिया को नए सर्वर पर किया जाएगा स्थानांतरित काम करेगा। नया सर्वर लगाने का काम 8 से 11 नवंबर के बीच होगा। इन चार दिन में नोएडा के तीन और जेवर, दादरी व ग्रेटर नोएडा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री और अन्य आवेदनों का काम अस्थायी रूप से बंद रहेगा। हालांकि 8 नवंबर को माह का द्वितीय शनिवार और 9 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। केवल 10 और 11 नवंबर को लोगों को परेशानी हो सकती है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 05 नवंबर 2025 का प्रमुख समाचार “देश का पांचवां प्रदूषित शहर रहा नोएडा, बेहद खराब श्रेणी में हवा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  प्रदूषण अब सांसों पर संकट बनने लगा है। बीते कई दिनों से प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) बेहद खराब स्थिति में दर्ज हो रहा है। तीन दिनों से लगातार नोएडा में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। मंगलवार को नोएडा का एक्यूआइ 304 दर्ज होने से देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 262 अंक खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। देशभर के आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर तुथकुंडी, दूसरे स्थान पर रोहतक, तीसरे स्थान पर गाजियाबाद व चौथे पर सिवान रहा। सेक्टर 125 सबसे अधिक प्रदूषितः नोएडा में सेंट्रल पालूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के चार मानीटिरिंग स्टेशन हैं। इनमें सेक्टर-125 का एक्यूआइ 351 अंक सबसे अधिक दर्ज हुआ। सेक्टर 62 में 282, सेक्टर 01 में 288 और सेक्टर 116 में 321 एक्यूआइ अंक दर्ज हुआ। दीवाली से बेहद खराब स्थिति में है प्रदूषण का स्तरः देखा जाए तो दीवाली के दो दिन बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया था। 20 अक्टूबर को दीवाली के दिन नोएडा का एक्यूआइ 320 था और ग्रेटर नोएडा का 282 था। हालांकि 31 अक्टूबर को इसमें सुधार हुआ, जो नोएडा में 163 और ग्रेटर नोएडा में 116 था। लेकिन एक नवंबर से एकबार फिर से स्तर बिगड़ने लगा।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “70 रुपये में ईईजी जांच संग मिर्गी के मरीजों का इलाज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिर्गी के इलाज के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर काटकर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में ही मरीज दिमाग से संबंधित मिर्गी व अन्य बीमारियों की जांच 70 रुपये में ईईजी मशीन से जांच करा सकेंगे। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी) मशीन कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस सुविधा का हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के मरीजों को लाभमिलेगा। इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी मशीन मरीज के दिमाग की इलेक्ट्रिकल गतिविधि को रिकार्ड करती है। इसमें पता चलता है कि मरीज के दिमाग के अलग-अलग हिस्से कैसे काम कर रहे हैं। डाक्टर मरीज के सिर में चिपकने वाले छोटे सेंसर लगाते हैं, जो दिमाग की तरंगों को रिकार्ड करके रिकार्डिंग डिवाइस में भेजता है। ईईजी के समय डा. मरीज की संवेदनाओं-की जांच करते हैं। जैसे कि सुनना, देखना या महसूस करना। मनोचिकित्सक डा. स्वाति त्यागी का कहना है कि मस्तिष्क में नसों के खराब होने से मिर्गी के दौरे शुरू हो जाते हैं। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि 70 रुपये में इलाज मिलने से गरीब व जरूरतमंद मरीजों को अब दिल्ली या दूसरे जिले में चक्कर नहीं काटने होंगे। जिला अस्पताल में सीएसआर फंड से ईईजी मशीन से जांच शुरू हुई है। आने वाले दिनों में मरीजों को अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी सुविधा देने पर काम चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन से भी कहा गया है मरीजों के लिए जो भी मशीनों की जरूरत है। उसके बारे में बताया जाए, जिससे सीएसआर फंड या सरकारी निधि से मशीन की व्यवस्था की जाए। कार्यवाहक सीएमएस डा. अजय राणा ने बताया अब मानसिक रूप से बीमार मरीजों का इलाज 70 रुपये में हो पाएगा। मरीजों की जांच के लिए अपाइंटमेंट शुरू कर दी गई है। इस बीच भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, अमित त्यागी, भूपेश चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक डा. ऋषभ कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पंकज त्रिपाठी, जनरल फिजिशियन डा. अनुराग सागर, पैथोलाजिस्ट डा. एचएम लवानिया, प्रधान सहायक फरीद अहमद, चीफ फार्मासिस्ट भीम सिंह चौहान मौजूद रहे।

Noida News:

अगली खबर पढ़ें

हर पल की नोएडा न्यूज़, 31 अक्टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

हर पल की नोएडा न्यूज़, 31 अक्टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Oct 2025 11:07 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 31 अक्टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “विद्युत निगम ने प्राधिकरण से 19 सबस्टेशन बनाने के लिए मांगी भूमि” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले में करोड़ों की लागत से स्काडा सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सुविधा आधुनिक है। इसके तहत फाल्ट या बिजली संबंधी खराबी होने पर बिना देरी के जानकारी मिलेगी। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन ने सीईओ डॉ. लोकश एम और विद्युत यांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक के साथ स्काडा सेंटर के सफल संचालन के लिए चर्चा की। इसके साथ विभिन्न सेक्टरों में 19 सबस्टेशन बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया। सीईओ ने भूमि चिह्नीकरण कर उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया है। इन स्थानों के लिए मांगा प्रस्ताव : सेक्टर-63डी, 63जी, 63जे, 63एच, 117,65, एनएसईजेड, 80 न्यू-2, भंगेल, 80सी, 140, 138, 124, 126, 16, 108, 132, 8, 59 में सबस्टेशन बनाने के लिए मुख्य अभियंता ने सीईओ से भूमि देने के का अनुरोध किया। जिले में हेल्प डेस्क के साथ विद्युत वितरण की नई व्यवस्था शुरू हुई है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “कार चालक की लापरवाही चार साल के बच्चे की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-31 के ए ब्लॉक में बुधवार शाम कार पीछे करते समय टक्कर लगने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। एसीपी प्रवीण सिंह का कहना है कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी आशीष निठारी में रहकर मजदूरी करते हैं। बुधवार शाम को घर के नजदीक ही सड़क किनारे सेक्टर-36 निवासी कारोबारी जयंत शर्मा की कार खड़ी थी। आशीष का बेटा अभि दुकान से चॉकलेट लेने निकला था। इस बीच जयंत शर्मा ने स्विफ्ट डिजायर कार को लापरवाही से पीछे किया। कार अनियंत्रित होकर तेज गति से चली और अभि को टक्कर मारते हुए दीवार के पास जाकर रूक गई। अभि टायर के नीचे आ गया। उसकी चीख निकलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए तुरंत उसे सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि कार ऑटोमेटिक है। जैसे ही जयंत ने कार को स्टार्ट किया तो उसमें बैंक गियर लगा हुआ था। एक्सीलेटर पर पैर पड़ते ही कार तेज गति से पीछे की तरफ दौड़ गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इधर, अभि के घरवालों ने बताया कि मां ने उसे चॉकलेट लेने के लिए 10 रुपये दिए थे। वह दुकान के लिए निकला लेकिन लौटकर घर नहीं आया।

Hindi News:

अमर उजाला ने 31 अक्टूबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “इस सप्ताह प्रदूषण और स्मॉग बढ़ने की संभावना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण की धुंध और स्मॉग से बृहस्पतिवार को शहर ढका रहा। शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक जिले का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह भी स्मॉग की चादर छाई रहेगी। ऐसे में विजिबिलिटी कम हो सकती है। बृहस्पतिवार को सुबह से भी प्रदूषण की धुंध छाई हुई थी। स्मॉग के साथ छाई प्रदूषण की धुंध से विजिबिलिटी धीरे-धीरे कम हो रही है। इसके साथ ही बादलों की आवाजाही बनी हुई थी और धूप के दर्शन नहीं हो रहे थे। नोएडा में दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई जबकि एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई और ऐसे में प्रदूषण धुल गया। मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि इन दिनों पूर्वी हवाएं चल रही हैं और हवाओं की गति चार से पांच किलोमीटर प्रतिघंटा है ऐसे में नमी बनी हुई है और प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। महेश पलावत ने बताया कि प्रदूषण और फॉग मिलने से स्मॉग बन जाता है। इन दिनों हल्का स्मॉग है लेकिन स्थिति ऐसी रही और प्रदूषण की धुंध बढ़ गई तो स्मॉग भी बढ़ जाएगा।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 31 अक्टूबर 2025 का प्रमुख समाचार “युवाओं के परिश्रम और नवाचार से सशक्त भारत का होगा निर्माण” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  आज का भारत युवाओं की शक्ति पर गर्व करता है। आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह देश के पुनर्निर्माण का मार्ग है। जब भारत का - युवा अपने कौशल, परिश्रम व नवाचार से आगे बढ़ेगा, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव होगा। यह बातें बृहस्पतिवार को नालेज पार्क के आइआइएमटी कालेज में आयोजित युवा सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहीं। कार्यक्रम का आयोजन भाजयुमो ने किया था। मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फार लोकल का मंत्र दिया है। इसका अर्थ हम अपने देश के संसाधनों, अपने उत्पादों और अपनी प्रतिभा पर विश्वास करना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि जीवन का लक्ष्य केवल नौकरी तक सीमित न रखें, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा भाजपा सदैव युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण के कार्य में अग्रणी रही है। आत्मनिर्भर भारत अभियान ने हर युवा को यह संदेश दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा, युवा समाज की सबसे बड़ी ताकत हैं। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारे युवा आत्मविश्वास के साथ अपने कौशल को राष्ट्र सेवा में लगाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विकास श्रीवास्तव, आइआइएमटी कालेज के प्रबंध निदेशक डा. मयंक अग्रवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राज नागर, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नाग, वीरेंद्र भाटी, कर्मवीर आर्य, अर्पित तिवारी, शक्ति रावल, बालेश्वर नागर आदि मौजूद रहे।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “5,300 हेक्टेयर में होगी रबी की बोआई, खाद और बीज उपलब्ध” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  कृषि विभाग ने इस रबी फसल का बेहतर उत्पादन का खाका खींच दिया है। शासन से 53 सौ हेक्टेयर भूमि पर रबी की बोआई का लक्ष्य तय किया है। किसान बोआई कार्य समय से पूरा करे, इसके लिए सहकारी समितियों पर खाद-बीज उपलब्ध करा दिया गया है। समितियों में सदस्यता लेने वाले किसानों को प्राथमिकता पर बीज व उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में इस बार रबी फसल की 53,127 हेक्टेयर खेती में की जाएगी। धान की फसल कटने के बाद से ही किसानों ने रबी फसल की बोआई के लिए सिंचाई व जुताई आदि तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे ने बताया रबी फसल तय रकबा के अनुसार खाद और बीज की मांग की गई थी। आपूर्ति मिलनी शुरू हो गई है। 53 सौ ऐक्टेयर खेती में 1119 मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत पड़ेगी। इसके सापेक्ष 5227 टन यूरिया का स्टाक मिल चुका है। किसान 226 रुपये जमा कर समितियों में आजीवन सदस्य बनकर सुविधाओं का लाभउठा सकते हैं। रबी फसल की बोआई की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा. शिवाकांत द्विवेदी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा किसानों को सुविधाजनक तरीके से खाद बीज उपलब्ध कराएं।

Noida News:
अगली खबर पढ़ें

नोएडा न्‍यूज, 30 अक्टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा न्‍यूज, 30 अक्टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:28 AM
bookmark

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 30 अक्टूबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “सैंथली हत्याकांड गाजियाबाद कोर्ट में शूटर ने किया सरेंडर” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सैंथली गांव में नाली के पानी के विवाद में ताऊ-भतीजा की हत्या करने वाले आरोपी हिस्ट्रीशीटर मनोज नागर ने मंगलवार को गाजियाबाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इससे पहले भी मुख्य आरोपी बुलंदशहर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है। बताया जा रहा है कि पुलिस एनकाउंटर के डर से शूटर ने भी आत्मसमर्पण किया है। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं लगातार दो आरोपियों के कोर्ट में सरेंडर करने से जारचा कोतवाली के साथ जोन के अफसरों को झटका लगा है। परिजन भी नाखुश है और बुधवार को नोएडा स्थित कार्यालय में पुलिस कमिश्नर से भी मिलने पहुंचे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। 19 अक्तूबर की शाम जारचा थाना क्षेत्र के सैंथली गांव में सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त दरोगा अजयपाल सिंह का पड़ोसी प्रिंस भाटी से नाली के पानी को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि प्रिंस ने 20 अक्तूबर को अपने साथियों के साथ अजयपाल सिंह के घर पहुंचा और अजयपाल व उनके भतीजे दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक अजयपाल के भाई ने प्रिंस भाटी, बॉबी तोमर व हिस्ट्रीशीटर मनोज नागर निवासी सादुल्लापुर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था। तभी से पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में लगी थी। दो दिन बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन शनिवार को मुख्य आरोपी प्रिंस भाटी ने बुलंदशहर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। इस बीच आरोपी हिस्ट्रीशीटर मनोज नागर ने मंगलवार को गाजियाबाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट आज से” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार से कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट शुरू होगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से यह टेस्ट शुक्रवार तक चलेगा। इस दौरान एयरपोर्ट के नेविगेशन, संचार प्रणालियों समेत कई मानकों की जांच होगी।

दरअसल, विमान सेवा शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन एयरपोर्ट पर दो बार आधुनिक सेंसर और उपकरणों से युक्त विमान उड़ान भरेगा और उतरेगा। कैलिब्रेशन फ्लाइट की यह प्रक्रिया दोनों दिन दो-दो घंटे तक होगी। टेस्ट के दौरान एयरपोर्ट के रनवे, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम, रडार, रनवे लाइट और संचार उपकरणों समेत कई सेंसर को जांचा जाता है। 3900 मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े रनवे को प्रमुखता से परखा जाएगा। टेस्ट में पास होने पर डीजीसीए की ओर से एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद उड़ान सेवा शुरू हो सकेगी। एयर इंडिया का विमान हो सकता है इस्तेमाल कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट के लिए एयर इंडिया का विमान इस्तेमाल किया जा सकता है। टेस्ट के लिए तमाम सेंसर से लैस विमान की जरूरत होती है ताकि सभी रडार को पूरी तरह से परखा जा सके। दो दिन के टेस्ट में बड़ी टीम एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी। टेस्ट पर ही विमान सेवाएं निर्भर करेंगी। टेस्ट में सब सही मिलने पर दिसंबर से सेवा शुरू हो जाएगी।

Hindi News:

अमर उजाला ने 30 अक्टूबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “सेक्टर-117 में कुत्ते ने तीन बच्चों को काटा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  नोएडा। सेक्टर-117 में बुधवार को लावारिस कुत्ते ने तीन बच्चों को काट लिया। सेक्टर सुबह से ही कुत्ता आक्रामक अवस्था में घूम रहा था। साथ ही, आसपास के लोगों और कुत्तों पर झपट रहा था। सेक्टर के पार्क में नजदीकी गांव सोहरखा से बच्चे खेलने आए थे। इस बीच कुत्ते ने तीन बच्चों को काट लिया। इसकी जानकारी गार्ड ने दी। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण को सूचित किया गया। हालांकि, कुत्ते को पकड़ा नहीं जा सका। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने बताया, इस कुत्ते की सीसीटीवी फुटेज भी है। लोगों पर झपट रहा था। कुत्ते के काटने से घायल तीनों बच्चों को गार्ड की मदद से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। कुत्ते के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। दोपहर के समय जब नोएडा प्राधिकरण की गाड़ी कुत्ते को लेने आई थी तब तक गार्ड ने कुत्ते को गेट से बाहर कर | दिया था। इसके बाद यह मिला नहीं।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 30 अक्टूबर 2025 का प्रमुख समाचार “अनियंत्रित बस ने दंपती समेत छह वर्षीय बेटी को मारी टक्कर, पति की मौत” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित मिनी बस ने दंपती और उनकी छह वर्षीय बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई। पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद बस पलट गई और चालक फरार हो गया। बस पलटने से कुछ देर यातायात भी बाधित हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे के कर्मियों ने बस को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ के गांव दपुरा निवासी कमलेश रबूपुरा में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। दीपावली पर वह अपने गांव गए थे। दीपावली मनाकर बस ने यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते रबूपुरा लौट रहे थे। जैसे ही जीरो प्वाइंट से 23 किलोमीटर की दूरी पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह पांच बजे बस से उतरे, तभी जेवर की तरफ से आई एक तेज रफ्तार मिनी बस ने तीनों को टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यमुना एक्सप्रेसवे कर्मियों व पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां कमलेश की मौत हो गई। उसकी पत्नी 32 वर्षीय प्रियंका छह वर्षीय बेटी कविता घायल हो गईं।

 Noida News: