नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें, 05 नवंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 05 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “लोटस बुलेवर्ड के एसटीपी और ओसी की होगी जांच” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए फ्लैटों के अधिभोग प्रमाणपत्र (ओसी) की जांच होगी। यह देखा जाएगा कि प्राधिकरण ने जितने फ्लैट के लिए 2012-016 के बीच ओसी जारी की थी उनके लिए जरूरी क्षमता का एसटीपी उस समय बिल्डर ने बनवाया था या नहीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद रिपोर्ट मांगी है।
नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी। सोसाइटी के निवासियों का यह पक्ष है कि बिल्डर ने फ्लैट की तुलना में सीवरेज निस्तारण के लिए जरूरी संसाधन नहीं विकसित किए। न ही उतनी क्षमता का एसटीपी लगवाया। प्राधिकरण ने इन तथ्यों को नजरअंदाज कर ओसी जारी किया। दरअसल, यह पूरा प्रकरण नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सीवरेज को बगैर निस्तारित किए नाले में बहाए जाने पर अप्रैल में की गई कार्रवाई के बाद उठा है। प्राधिकरण ने इसको लेकर लोटस बुलेवर्ड सोसाटी के खिलाफ भी निरीक्षण के आधार पर एफआईआर करवाई है। इसके बाद यहां की एओए ने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट में सोसाइटी में लगे एसटीपी और सीवरेज निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण व एओए की तरफ से अलग-अलग तथ्य बताए गए हैं। कोर्ट का यह आदेश 30 अक्टूबर का है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “महिला वकील ने दी जान, युवक गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-105 में रहने वाली महिला वकील ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि महिला के साथी वकील ने शादी का झांसा दिया था। बाद में उसने इनकार कर दिया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले एक शख्स अपने परिवार के साथ सेक्टर-105 में रहते हैं। उनकी 24 वर्षीय बेटी ने फरीदाबाद के मानव रचना विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद पटना निवासी वकील अभिप्रव सिंह की फर्म में इंटर्नशिप की। इसके बाद इसी फर्म में में काम करने लगी। अभिप्रव वर्तमान में सेक्टर-76 के आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में रहते हैं। आरोप है कि उसने युवती से दोस्ती बढ़ा ली और शादी का झांसा देकर संबंध स्थापित कर लिए। अब आरोपी युवक शादी करने से मना कर रहा था। सोमवार को भी उसने मना किया तो युवती परेशान हो गई। बताया जाता है कि युवक की शादी किसी दूसरी युवती से मई 2025 में तय हो गई थी। उसको बात करने के लिए युवती के घरवालों ने सोमवार को बुलाया था। उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इससे युवती मानसिक रूप से टूट गई और उसने घर की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। कोतवाली सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 05 नवंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “10 व 11 को सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में नहीं होगी रजिस्ट्री” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले के सभी छह सब रजिस्ट्रार कार्यालयों पर 10 और 11 नवंबर को रजिस्ट्री नहीं होगी। ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और अन्य आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान निबंधन विभाग की प्रक्रिया को नए सर्वर पर स्थानांतरित करने का काम किया जाएगा। हालांकि, काम चार दिन होगा, लेकिन दो दिन छुट्टी होने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होगी। अफसरों का कहना है कि 12 नवंबर से सभी कार्यालयों में सामान्य रूप से काम होगा। एआईजी द्वितीय ब्रिजेश कुमार ने बताया कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का पोर्टल नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर 8 से 11 नवंबर के बीच निबंधन विभाग की प्रक्रिया को नए सर्वर पर किया जाएगा स्थानांतरित काम करेगा। नया सर्वर लगाने का काम 8 से 11 नवंबर के बीच होगा। इन चार दिन में नोएडा के तीन और जेवर, दादरी व ग्रेटर नोएडा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री और अन्य आवेदनों का काम अस्थायी रूप से बंद रहेगा। हालांकि 8 नवंबर को माह का द्वितीय शनिवार और 9 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। केवल 10 और 11 नवंबर को लोगों को परेशानी हो सकती है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 05 नवंबर 2025 का प्रमुख समाचार “देश का पांचवां प्रदूषित शहर रहा नोएडा, बेहद खराब श्रेणी में हवा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण अब सांसों पर संकट बनने लगा है। बीते कई दिनों से प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) बेहद खराब स्थिति में दर्ज हो रहा है। तीन दिनों से लगातार नोएडा में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। मंगलवार को नोएडा का एक्यूआइ 304 दर्ज होने से देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 262 अंक खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। देशभर के आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर तुथकुंडी, दूसरे स्थान पर रोहतक, तीसरे स्थान पर गाजियाबाद व चौथे पर सिवान रहा। सेक्टर 125 सबसे अधिक प्रदूषितः नोएडा में सेंट्रल पालूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के चार मानीटिरिंग स्टेशन हैं। इनमें सेक्टर-125 का एक्यूआइ 351 अंक सबसे अधिक दर्ज हुआ। सेक्टर 62 में 282, सेक्टर 01 में 288 और सेक्टर 116 में 321 एक्यूआइ अंक दर्ज हुआ। दीवाली से बेहद खराब स्थिति में है प्रदूषण का स्तरः देखा जाए तो दीवाली के दो दिन बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया था। 20 अक्टूबर को दीवाली के दिन नोएडा का एक्यूआइ 320 था और ग्रेटर नोएडा का 282 था। हालांकि 31 अक्टूबर को इसमें सुधार हुआ, जो नोएडा में 163 और ग्रेटर नोएडा में 116 था। लेकिन एक नवंबर से एकबार फिर से स्तर बिगड़ने लगा।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “70 रुपये में ईईजी जांच संग मिर्गी के मरीजों का इलाज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिर्गी के इलाज के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर काटकर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में ही मरीज दिमाग से संबंधित मिर्गी व अन्य बीमारियों की जांच 70 रुपये में ईईजी मशीन से जांच करा सकेंगे। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी) मशीन कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस सुविधा का हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के मरीजों को लाभमिलेगा। इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी मशीन मरीज के दिमाग की इलेक्ट्रिकल गतिविधि को रिकार्ड करती है। इसमें पता चलता है कि मरीज के दिमाग के अलग-अलग हिस्से कैसे काम कर रहे हैं। डाक्टर मरीज के सिर में चिपकने वाले छोटे सेंसर लगाते हैं, जो दिमाग की तरंगों को रिकार्ड करके रिकार्डिंग डिवाइस में भेजता है। ईईजी के समय डा. मरीज की संवेदनाओं-की जांच करते हैं। जैसे कि सुनना, देखना या महसूस करना। मनोचिकित्सक डा. स्वाति त्यागी का कहना है कि मस्तिष्क में नसों के खराब होने से मिर्गी के दौरे शुरू हो जाते हैं। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि 70 रुपये में इलाज मिलने से गरीब व जरूरतमंद मरीजों को अब दिल्ली या दूसरे जिले में चक्कर नहीं काटने होंगे। जिला अस्पताल में सीएसआर फंड से ईईजी मशीन से जांच शुरू हुई है। आने वाले दिनों में मरीजों को अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी सुविधा देने पर काम चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन से भी कहा गया है मरीजों के लिए जो भी मशीनों की जरूरत है। उसके बारे में बताया जाए, जिससे सीएसआर फंड या सरकारी निधि से मशीन की व्यवस्था की जाए। कार्यवाहक सीएमएस डा. अजय राणा ने बताया अब मानसिक रूप से बीमार मरीजों का इलाज 70 रुपये में हो पाएगा। मरीजों की जांच के लिए अपाइंटमेंट शुरू कर दी गई है। इस बीच भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, अमित त्यागी, भूपेश चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक डा. ऋषभ कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पंकज त्रिपाठी, जनरल फिजिशियन डा. अनुराग सागर, पैथोलाजिस्ट डा. एचएम लवानिया, प्रधान सहायक फरीद अहमद, चीफ फार्मासिस्ट भीम सिंह चौहान मौजूद रहे।
Noida News:
Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 05 नवंबर को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “लोटस बुलेवर्ड के एसटीपी और ओसी की होगी जांच” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए फ्लैटों के अधिभोग प्रमाणपत्र (ओसी) की जांच होगी। यह देखा जाएगा कि प्राधिकरण ने जितने फ्लैट के लिए 2012-016 के बीच ओसी जारी की थी उनके लिए जरूरी क्षमता का एसटीपी उस समय बिल्डर ने बनवाया था या नहीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद रिपोर्ट मांगी है।
नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की तीन सदस्यीय समिति निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी। सोसाइटी के निवासियों का यह पक्ष है कि बिल्डर ने फ्लैट की तुलना में सीवरेज निस्तारण के लिए जरूरी संसाधन नहीं विकसित किए। न ही उतनी क्षमता का एसटीपी लगवाया। प्राधिकरण ने इन तथ्यों को नजरअंदाज कर ओसी जारी किया। दरअसल, यह पूरा प्रकरण नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सीवरेज को बगैर निस्तारित किए नाले में बहाए जाने पर अप्रैल में की गई कार्रवाई के बाद उठा है। प्राधिकरण ने इसको लेकर लोटस बुलेवर्ड सोसाटी के खिलाफ भी निरीक्षण के आधार पर एफआईआर करवाई है। इसके बाद यहां की एओए ने हाईकोर्ट का रुख किया। कोर्ट में सोसाइटी में लगे एसटीपी और सीवरेज निस्तारण को लेकर नोएडा प्राधिकरण व एओए की तरफ से अलग-अलग तथ्य बताए गए हैं। कोर्ट का यह आदेश 30 अक्टूबर का है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “महिला वकील ने दी जान, युवक गिरफ्तार” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-105 में रहने वाली महिला वकील ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि महिला के साथी वकील ने शादी का झांसा दिया था। बाद में उसने इनकार कर दिया। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले एक शख्स अपने परिवार के साथ सेक्टर-105 में रहते हैं। उनकी 24 वर्षीय बेटी ने फरीदाबाद के मानव रचना विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद पटना निवासी वकील अभिप्रव सिंह की फर्म में इंटर्नशिप की। इसके बाद इसी फर्म में में काम करने लगी। अभिप्रव वर्तमान में सेक्टर-76 के आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में रहते हैं। आरोप है कि उसने युवती से दोस्ती बढ़ा ली और शादी का झांसा देकर संबंध स्थापित कर लिए। अब आरोपी युवक शादी करने से मना कर रहा था। सोमवार को भी उसने मना किया तो युवती परेशान हो गई। बताया जाता है कि युवक की शादी किसी दूसरी युवती से मई 2025 में तय हो गई थी। उसको बात करने के लिए युवती के घरवालों ने सोमवार को बुलाया था। उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इससे युवती मानसिक रूप से टूट गई और उसने घर की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। कोतवाली सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 05 नवंबर 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “10 व 11 को सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में नहीं होगी रजिस्ट्री” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिले के सभी छह सब रजिस्ट्रार कार्यालयों पर 10 और 11 नवंबर को रजिस्ट्री नहीं होगी। ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और अन्य आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान निबंधन विभाग की प्रक्रिया को नए सर्वर पर स्थानांतरित करने का काम किया जाएगा। हालांकि, काम चार दिन होगा, लेकिन दो दिन छुट्टी होने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होगी। अफसरों का कहना है कि 12 नवंबर से सभी कार्यालयों में सामान्य रूप से काम होगा। एआईजी द्वितीय ब्रिजेश कुमार ने बताया कि स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का पोर्टल नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर 8 से 11 नवंबर के बीच निबंधन विभाग की प्रक्रिया को नए सर्वर पर किया जाएगा स्थानांतरित काम करेगा। नया सर्वर लगाने का काम 8 से 11 नवंबर के बीच होगा। इन चार दिन में नोएडा के तीन और जेवर, दादरी व ग्रेटर नोएडा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री और अन्य आवेदनों का काम अस्थायी रूप से बंद रहेगा। हालांकि 8 नवंबर को माह का द्वितीय शनिवार और 9 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। केवल 10 और 11 नवंबर को लोगों को परेशानी हो सकती है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 05 नवंबर 2025 का प्रमुख समाचार “देश का पांचवां प्रदूषित शहर रहा नोएडा, बेहद खराब श्रेणी में हवा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि प्रदूषण अब सांसों पर संकट बनने लगा है। बीते कई दिनों से प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) बेहद खराब स्थिति में दर्ज हो रहा है। तीन दिनों से लगातार नोएडा में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। मंगलवार को नोएडा का एक्यूआइ 304 दर्ज होने से देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ 262 अंक खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। देशभर के आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर तुथकुंडी, दूसरे स्थान पर रोहतक, तीसरे स्थान पर गाजियाबाद व चौथे पर सिवान रहा। सेक्टर 125 सबसे अधिक प्रदूषितः नोएडा में सेंट्रल पालूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के चार मानीटिरिंग स्टेशन हैं। इनमें सेक्टर-125 का एक्यूआइ 351 अंक सबसे अधिक दर्ज हुआ। सेक्टर 62 में 282, सेक्टर 01 में 288 और सेक्टर 116 में 321 एक्यूआइ अंक दर्ज हुआ। दीवाली से बेहद खराब स्थिति में है प्रदूषण का स्तरः देखा जाए तो दीवाली के दो दिन बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया था। 20 अक्टूबर को दीवाली के दिन नोएडा का एक्यूआइ 320 था और ग्रेटर नोएडा का 282 था। हालांकि 31 अक्टूबर को इसमें सुधार हुआ, जो नोएडा में 163 और ग्रेटर नोएडा में 116 था। लेकिन एक नवंबर से एकबार फिर से स्तर बिगड़ने लगा।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “70 रुपये में ईईजी जांच संग मिर्गी के मरीजों का इलाज” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मिर्गी के इलाज के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर काटकर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में ही मरीज दिमाग से संबंधित मिर्गी व अन्य बीमारियों की जांच 70 रुपये में ईईजी मशीन से जांच करा सकेंगे। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी) मशीन कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस सुविधा का हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के मरीजों को लाभमिलेगा। इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी मशीन मरीज के दिमाग की इलेक्ट्रिकल गतिविधि को रिकार्ड करती है। इसमें पता चलता है कि मरीज के दिमाग के अलग-अलग हिस्से कैसे काम कर रहे हैं। डाक्टर मरीज के सिर में चिपकने वाले छोटे सेंसर लगाते हैं, जो दिमाग की तरंगों को रिकार्ड करके रिकार्डिंग डिवाइस में भेजता है। ईईजी के समय डा. मरीज की संवेदनाओं-की जांच करते हैं। जैसे कि सुनना, देखना या महसूस करना। मनोचिकित्सक डा. स्वाति त्यागी का कहना है कि मस्तिष्क में नसों के खराब होने से मिर्गी के दौरे शुरू हो जाते हैं। विधायक पंकज सिंह ने कहा कि 70 रुपये में इलाज मिलने से गरीब व जरूरतमंद मरीजों को अब दिल्ली या दूसरे जिले में चक्कर नहीं काटने होंगे। जिला अस्पताल में सीएसआर फंड से ईईजी मशीन से जांच शुरू हुई है। आने वाले दिनों में मरीजों को अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी सुविधा देने पर काम चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन से भी कहा गया है मरीजों के लिए जो भी मशीनों की जरूरत है। उसके बारे में बताया जाए, जिससे सीएसआर फंड या सरकारी निधि से मशीन की व्यवस्था की जाए। कार्यवाहक सीएमएस डा. अजय राणा ने बताया अब मानसिक रूप से बीमार मरीजों का इलाज 70 रुपये में हो पाएगा। मरीजों की जांच के लिए अपाइंटमेंट शुरू कर दी गई है। इस बीच भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, अमित त्यागी, भूपेश चौधरी, धर्मेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ चिकित्सक डा. ऋषभ कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पंकज त्रिपाठी, जनरल फिजिशियन डा. अनुराग सागर, पैथोलाजिस्ट डा. एचएम लवानिया, प्रधान सहायक फरीद अहमद, चीफ फार्मासिस्ट भीम सिंह चौहान मौजूद रहे।
Noida News:







