Friday, 27 September 2024

NMRC :एनएमआरसी मेट्रो में अब मिलेगी बीएसएनएल मोबाईल की सुविधा

Noida : नोएडा। एनएमआरसी एंव बीएसएनएल (NMRC and BSNL) ने मैट्रो स्टेशनों पर ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए…

NMRC :एनएमआरसी मेट्रो में अब मिलेगी बीएसएनएल मोबाईल की सुविधा

Noida : नोएडा। एनएमआरसी एंव बीएसएनएल (NMRC and BSNL) ने मैट्रो स्टेशनों पर ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास शरू किए है। जिसके तहत सभी मैट्रो स्टेशनो पर नए मोबाइल टावर लगाने का काम शरू कर दिया है। बीएसएनएल के निदेशक (सीएम)  एस के मिश्रा ने नए टावर का लोकरर्पण किया। निदेशक (सीएम) बीएसएनएल ने बताया कि ये मोबाइल टावर चलने के बाद, सभी आस पास के सेक्टर 143, 137, 146, 160, 145 और नोएडा एक्सप्रेसवे पर मोबाइल ग्राहकों को अच्छी मोबाइल सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नोएडा में 4जी सुविधा भी जल्दी ही शुरू की जाएगी। सीजीएमटी (यूपीडब्ल्यू) बीएसएनएल और जीएम (नोएडा) बीएसएनएल ने बताया की अभी 18 स्टेशनों पर बीएसएनएल ने अपने टावर लगाने का प्लान किया है। जिसमें से 06 स्टेशनों पर जिसमें अल्फा-1, परी चौक, केपी-2, सेक्टर 148 और सेक्टर 142 पर टावर काम करने लगे हैं। जिससे मोबाइल ग्राहकों को अच्छी मोबाइल सुविधा मिलने लगी है।

कार्यक्रम में बीएसएनएल के सीजीएमटी (यूपीडब्ल्यू) सूर्यकांत, एनएमआरसी के महाप्रबंधक (दूरसंचार) मनोज वाजपेयी  एनएमआरसी के मुख्य संचालन अधिकारी आरके सक्सेना महाप्रबंधक (नोएडा) बीएसएनएल राजेश कुमार  उप महाप्रबंधक (ग्रेटर नोएडा) संजीव शर्मा डीजीएम (नोएडा) बीएसएनएल अर्जुन सिंह जी, डीजीएम (बीएसएनएल) मार्केटिंग  तुषार, एजीएम (फोन) रविंदर समेत अन्य विशेष बीएसएनएल और एनएमआरसी के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post1