Noida Good News (देवदत्त शर्मा)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब गर्भवती महिलाएं किसी भी निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में अपना नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थी महिला को ई-वाउचर और क्यूआर कोड दिया जाएगा। इस QR कोड से गर्भवती महिलाएं किसी भी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर अपना अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में इस योजना को परवान चढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर अल्ट्रासाउंड का एग्रीमेंट जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Noida Good News
सीएमओ डा. सुनील शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत चिकित्सकों द्वारा गर्भ में बच्चे की स्थिति को जानने के लिए महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने की राय दी जाती है। गर्भवती महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकार के निर्देश पर यह पहल की है। इसके तहत गर्भवती महिलाएं अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा पंजीकृत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी। चिकित्सक के परामर्श के पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिला को क्यूआर कोड दिया जाएगा। इस क्यूआर (QR) कोड को गर्भवती महिला किसी भी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले जाकर अपना अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी।
क्यूआर कोड स्कैन करते ही जमा होगा पैसा
सीएमओ ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा क्यूआर (QR) कोड को स्कैन करते ही उनके खाते में शुल्क जमा हो जाएगा। इस योजना के तहत निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को 255 तथा एनएबीएल/ एनएबीएच हॉस्पिटल को 300 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
सभी निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सेंटरों को 100 रुपये के स्टांप पेपर पर अल्ट्रासाउंड का एग्रीमेंट जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में गर्भवती महिलाओं को जल्द ही इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए आईएमए नोएडा शाखा तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी सहयोग मांगा गया है।
गौतमबुद्ध नगर में 200 अल्ट्रासाउंटर सेंटर
आपको बता दें कि पूर्व में जिला अस्पताल सहित छह सीएचसी सेंटर पर महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलती थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में करीब 220 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं।
Greater Noida : नोएडा के रास्ते बिहार पहुंचाई जा रही अवैध शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।