UP Election 2022: कोई भी दादरी क्षेत्र की जनता के स्वाभिमान को ना ललकारे- राजकुमार भाटी
Up election rajkumar bhati
भारत
चेतना मंच
19 Jan 2022 08:32 PM
UP Elections 2022: दादरी। दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा है कि वह क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। कोई भी सिरफिरा दादरी (Dadri Seat) की जनता के स्वाभिमान को ललकारने की गलती ना करे। इस बार दादरी में चुनाव (Dadri Election) शराब व पैसे के बल पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर हो रहा है।
आज सुबह अपने फ़ेसबुक लाइव प्रसारण में सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Rajkumar Bhati) ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ माह पूर्व घोषणा की थी कि कुछ औद्योगिक इकाईयों ने कंपनी के बाहर बोर्ड लगा रखे हैं कि उनके यहां 200 किलोमीटर दूर रहने वाले व्यक्ति को ही नौकरी दी जाएगी। ऐसे उद्यमियों के खिलाफ वह विधायक बनते ही कदम उठायेंगे और बोर्ड उखाड़कर फेंक देंगे तथा स्थानीय नौजवानों को रोजगार दिलायेंगे।
UP Elections 2022 और जब टिकट कटने पर फूट फूटकर रोने लगे ये भाजपा नेता
भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा कि उनके इस बयान को लेकर कुछ तथाकथित भाजपा समर्थित उद्यमियों ने घोषणा की है कि वह सपा प्रत्याशी को हराने का काम करेंगे। भाटी ने कहा कि इन भाजपा समर्थित उद्यमियों ने नोएडा (Noida News) में बैठकर दादरी (Dadri) की जनता का अपमान किया है और खुले तौर पर धमकी दी है। भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी व्यापारी व उद्यमी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। देश का 80 फीसदी उद्यमी ईमानदार व देशप्रेमी है। जबकि 10 फीसदी ऐसे उद्यमी हैं जो भाजपा के हिमायती तथा बेईमान हैं जो किसी भी आपदा के समय सिर्फ लाभ उठाने की नियत से काम करते हैं।
भाटी ने कहा कि उन्होंने कई वर्षों से दादरी क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान के लिए संघर्ष किया है। कोई भी सिरफिरा दादरी की जनता के स्वाभिमान को को ललकारने की गलती ना करें। भाजपा समर्थित चंद उद्यमियों व भाजपा नेताओं ने पांच सालों तक केवल अवैध पैसा कमाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित ऐसे उद्यमियों की धौंस का दादरी की जनता चुनाव (UP Election) में जरूर जवाब देगी।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
19 Jan 2022 08:32 PM
UP Elections 2022: दादरी। दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा है कि वह क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। कोई भी सिरफिरा दादरी (Dadri Seat) की जनता के स्वाभिमान को ललकारने की गलती ना करे। इस बार दादरी में चुनाव (Dadri Election) शराब व पैसे के बल पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर हो रहा है।
आज सुबह अपने फ़ेसबुक लाइव प्रसारण में सपा प्रत्याशी राजकुमार भाटी (Rajkumar Bhati) ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ माह पूर्व घोषणा की थी कि कुछ औद्योगिक इकाईयों ने कंपनी के बाहर बोर्ड लगा रखे हैं कि उनके यहां 200 किलोमीटर दूर रहने वाले व्यक्ति को ही नौकरी दी जाएगी। ऐसे उद्यमियों के खिलाफ वह विधायक बनते ही कदम उठायेंगे और बोर्ड उखाड़कर फेंक देंगे तथा स्थानीय नौजवानों को रोजगार दिलायेंगे।
UP Elections 2022 और जब टिकट कटने पर फूट फूटकर रोने लगे ये भाजपा नेता
भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा कि उनके इस बयान को लेकर कुछ तथाकथित भाजपा समर्थित उद्यमियों ने घोषणा की है कि वह सपा प्रत्याशी को हराने का काम करेंगे। भाटी ने कहा कि इन भाजपा समर्थित उद्यमियों ने नोएडा (Noida News) में बैठकर दादरी (Dadri) की जनता का अपमान किया है और खुले तौर पर धमकी दी है। भाटी (Rajkumar Bhati) ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी व्यापारी व उद्यमी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। देश का 80 फीसदी उद्यमी ईमानदार व देशप्रेमी है। जबकि 10 फीसदी ऐसे उद्यमी हैं जो भाजपा के हिमायती तथा बेईमान हैं जो किसी भी आपदा के समय सिर्फ लाभ उठाने की नियत से काम करते हैं।
भाटी ने कहा कि उन्होंने कई वर्षों से दादरी क्षेत्र के स्वाभिमान व सम्मान के लिए संघर्ष किया है। कोई भी सिरफिरा दादरी की जनता के स्वाभिमान को को ललकारने की गलती ना करें। भाजपा समर्थित चंद उद्यमियों व भाजपा नेताओं ने पांच सालों तक केवल अवैध पैसा कमाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित ऐसे उद्यमियों की धौंस का दादरी की जनता चुनाव (UP Election) में जरूर जवाब देगी।
Dadri: दादरी। इस क्षेत्र के दो धुर विरोधी नेताओं के एक मंच पर आने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा करने वाले कह रहे हैं कि क्या राजनीति किसी से कुछ भी करा सकती है?कल दादरी कस्बे में भारतीय जनता पार्टी का एक मंच सजा हुआ था। इस मंच पर लंबे समय तक समाजवादी पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी व दादरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती गीता पंडित एक साथ नजर आए। फिर क्या था कार्यक्रम की इस तस्वीर को देखकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सब जानते हैं कि श्रीमती गीता पंडित के पति स्व. विजय पंडित की हत्या हो गई थी। इस मुद्दे को लेकर श्रीमती पंडित कुछ नेताओं के विरुद्ध सीधे आरोप लगाती रही थी कि उनके पति की हत्या कुछ नेताओं के इशारे पर की गई है। अब चुनावी मौसम में यह मुद्दा एक बार फिर गरम हो रहा है। भाजपा के कईं कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यह देखो राजनीति में क्या नहीं हो सकता। कल के इस कार्यक्रम की फोटो पर सब अपने अपने मायने निकाल रहे हैं। चर्चा का बाजार गर्म है अब देखना यह होगा कि यें चर्चाएं चुनाव में क्या असर डालेगीं।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
19 Jan 2022 05:40 PM
Dadri: दादरी। इस क्षेत्र के दो धुर विरोधी नेताओं के एक मंच पर आने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा करने वाले कह रहे हैं कि क्या राजनीति किसी से कुछ भी करा सकती है?कल दादरी कस्बे में भारतीय जनता पार्टी का एक मंच सजा हुआ था। इस मंच पर लंबे समय तक समाजवादी पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी व दादरी नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती गीता पंडित एक साथ नजर आए। फिर क्या था कार्यक्रम की इस तस्वीर को देखकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सब जानते हैं कि श्रीमती गीता पंडित के पति स्व. विजय पंडित की हत्या हो गई थी। इस मुद्दे को लेकर श्रीमती पंडित कुछ नेताओं के विरुद्ध सीधे आरोप लगाती रही थी कि उनके पति की हत्या कुछ नेताओं के इशारे पर की गई है। अब चुनावी मौसम में यह मुद्दा एक बार फिर गरम हो रहा है। भाजपा के कईं कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यह देखो राजनीति में क्या नहीं हो सकता। कल के इस कार्यक्रम की फोटो पर सब अपने अपने मायने निकाल रहे हैं। चर्चा का बाजार गर्म है अब देखना यह होगा कि यें चर्चाएं चुनाव में क्या असर डालेगीं।
Noida News : सपा में शामिल हुए बसपा व भाजपा के समर्थक
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 02:38 AM
नोएडा । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की नीतियों से खुश होकर बसपा व भाजपा समर्थक पदाधिकारियों ने जिला सचिव विनय सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर सम्मानित पूर्व जिलाध्यक्ष लाल सिंह गौतम भी मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में नरेश सागर, मनोज चौधरी, सोनू सिंह, इनामुल, संदीप कुमार, संदीप कुमार गेझा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमति उषा सिंह, लोकेश कर्दम, आरव, रणजीत गौतम, बंटी चौधरी, अनिल कुमार, अजय गौतम, जे.पी. सभी को समाजवादी पट्टा पहनाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी व सभी ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 02:38 AM
नोएडा । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की नीतियों से खुश होकर बसपा व भाजपा समर्थक पदाधिकारियों ने जिला सचिव विनय सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर सम्मानित पूर्व जिलाध्यक्ष लाल सिंह गौतम भी मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में नरेश सागर, मनोज चौधरी, सोनू सिंह, इनामुल, संदीप कुमार, संदीप कुमार गेझा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमति उषा सिंह, लोकेश कर्दम, आरव, रणजीत गौतम, बंटी चौधरी, अनिल कुमार, अजय गौतम, जे.पी. सभी को समाजवादी पट्टा पहनाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी व सभी ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।